Clicks Technology Communicator: अगर आपको ब्लैकबेरी के फिजिकल कीबोर्ड वाले पुराने फोन याद हैं, तो अब आपकी यादें फिर ताजा होने वाली हैं। Clicks Technology ने हाल ही में “Communicator” नाम का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो डिज़ाइन और फीचर्स में ब्लैकबेरी जैसा लगता है। लेकिन यह फोन सिर्फ दिखने में ही पुराना नहीं है, बल्कि इसे खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो दो फोन इस्तेमाल करते हैं।
Communicator की कीमत 499 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 41,000 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इसे सेकेंडरी डिवाइस के रूप में पेश किया है, ताकि मुख्य फोन पर आप सोशल मीडिया या गेमिंग के लिए परेशान न हों।
और पढ़ें: Kia Seltos Launch: प्रीमियम डिजाइन, एडवांस टेक और दमदार इंजन का परफेक्ट कॉम्बो
दो फोन रखने वालों के लिए डिजाइन किया गया (Clicks Technology Communicator)
Clicks Communicator को सेकेंडरी फोन के रूप में तैयार किया गया है। इसका मतलब यह है कि इसमें Facebook, Instagram या कोई गेम्स जैसे एडिक्टिव ऐप्स नहीं मिलेंगे। इसके बजाय इसमें केवल काम के लिए जरूरी ऐप्स होंगे जैसे Gmail, WhatsApp, Telegram और Slack।
फोन में फिजिकल कीबोर्ड दिया गया है, जिससे टाइपिंग आसान और तेज हो जाती है। साथ ही वर्चुअल कीबोर्ड स्क्रीन पर जगह नहीं घेरता, जिससे स्क्रीन का अधिकतम उपयोग किया जा सकता है। यह फीचर उन प्रोफेशनल्स के लिए बेहद उपयोगी है जो मैसेजिंग, ईमेल या डॉक्यूमेंटिंग के लिए फोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
सिग्नल लाइट और “प्रॉम्प्ट की” जैसे अनोखे फीचर्स
Communicator फोन में कई यूनिक फीचर्स भी हैं। फोन के साइड में सिग्नल लाइट लगी है, जिसे यूजर अपने मुताबिक कस्टमाइज कर सकते हैं। इस लाइट से पता चलता है कि किसको मैसेज आया है या ईमेल प्राप्त हुआ है। इसके अलावा एक “प्रॉम्प्ट की” भी दी गई है, जिसे दबाकर यूजर वॉइस मैसेज भेज सकता है और नोट्स भी बना सकता है।
पुरानी और नई टेक्नोलॉजी का कमाल
Clicks Communicator में पुरानी टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया गया है, जो आजकल के स्मार्टफोन्स में आम तौर पर नहीं मिलती। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक, फिजिकल सिम ट्रे, 2TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट और एयरप्लेन मोड के लिए फिजिकल स्विच शामिल हैं।
फोन में 4,000mAh की बैटरी, 50MP का मेन कैमरा और 256GB की इनबिल्ट स्टोरेज है। इसे Android 16 पर चलाया जा सकता है और कंपनी 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा करती है। इसके अलावा यूजर अपने हिसाब से फोन का बैकपैनल बदल भी सकते हैं।
कीमत और उपलब्धता
जल्दी खरीदने वाले यूजर्स के लिए फोन की कीमत 399 डॉलर यानी लगभग 33,000 रुपये रखी गई है, जबकि सामान्य यूजर्स को यह 499 डॉलर यानी लगभग 41,000 रुपये में मिलेगा।
Clicks Communicator उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है, जो अपने स्मार्टफोन पर काम-केंद्रित उपयोग करना चाहते हैं और सोशल मीडिया और गेमिंग की दुनिया से दूरी बनाए रखना चाहते हैं।






























