Trending

ChatGPT ने बताया कौन-सा है दुनिया का बेस्ट कैमरे वाला स्मार्टफोन ?

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 18 Apr 2023, 12:00 AM | Updated: 18 Apr 2023, 12:00 AM

Best camera phones ChatGPT – ChatGPT ये नाम इस समय चर्चा का विषय बना है क्योंकि यह एक ऐसा इनोवेशन है जिसने गूगल को टक्कर दी है. दरअसल, ChatGPT ने मार्केट में आते ही हिट होना शुरू हो गया है इसके चलते गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अब ChatGPT के और शिफ्ट हो रहे हैं. ChatGPT एक ऐसा खास चैट बॉट है जिसकी सहायता से दुनियाभर की तमाम वेबसाइटों पर मौजूद जानकारियों के डेटा को एक आसान भाषा में संसोधित कर यूजर्स को पढने के लिए उपलब्ध करा रहा है और साथ ही साथ इसकी मदद से बहुत कम समय में किसी कहानी या आर्टिकल को लिखा जा सकता है.

ChatGPT एक पर्याप्त भाषा मॉडल है जो प्राकृतिक भाषा (Natural Language) को समझ सकता है. ChatGPT में एक खास बात यह है कि वो इंसान का दिमाग पकड़ने में Google खोज की सीमा से अलग ही है. “लोग क्या और कैसे खोज करना चाहते हैं, इस मामले में ChatGPT काफी समझदार है. वहीं जब ChatGPT से पूछा गया कि दुनिया के बेस्ट कैमरे वाले स्मार्टफोन कौन-से हैं और ChatGPT ने इस सवाल का काफी सटीक जवाब दिया है.

Also Read- Google या ChatGPT : भविष्य में कौन सा सर्च इंजन करेगा दुनिया पर राज ?. 

ChatGPT ने दी स्मार्टफोन की जानकारी 

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ChatGPT ने बेस्ट कैमरा वाले स्मार्टफोन को लेकर जवाब दिया है कि बेस्ट कैमरा वाले स्मार्टफोन में आईफोन-14 प्रो पहले नंबर पर है, दूसरे नंबर पर गूगल पिक्सेल 7 प्रो और तीसरे नंबर पर S23 अल्ट्रा है. वहीं ChatGPT द्वार बताए गए बेस्ट कैमरा आईफोन-14 प्रो स्मार्टफोन की बात करें तो इसकी कीमत 1.25 लाख है और यही कीमत गूगल पिक्सेल 7 प्रो स्मार्टफोन की भी है साथ ही S23 अल्ट्रा की फोन की कीमत 75 से 80 हज़ार है.

Apple iPhone 14 Pro – Best camera phones ChatGPT

Apple iPhone 14 Pro 
Source- Google

आईफोन-14 प्रो स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो Apple iPhone 14 रियल पैनल मे ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसका प्राइमरी कैमरा 48MP ƒ/1.78 aperture सेकेंडरी 12MP अल्ट्रा वाइड ƒ/2.2 aperture और थर्ड 12MP टेलीफोटो ƒ/1.78 aperture का मिलेगा. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का टेलीफोटो ƒ/2.8 aperture का कैमरा मिलेगा और इमेज रेजॉलूशन 8000 X 6000 Pixels है.

Google Pixel 7 Pro

Google Pixel 7 Pro
Source- Google

इसी के साथ Google Pixel 7 Pro के कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.9 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/3.5 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और और f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 10.8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Samsung Galaxy S23 Ultra – Best camera phones ChatGPT

Samsung Galaxy S23 Ultra
Source- Google

वहीं Samsung Galaxy S23 Ultra में 200 मेगापिक्सल कैमरे के बजाय 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा जो कि फोन की अब तक सबसे बड़ी खासियत रही है. मौजूदा एस22 अल्ट्रा वाला 108MP ISOCELL HM3 सेंसर है. इसके अलावा फोन के रियर कैमरा में एक 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो, एक 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और दूसरा 2 मेगापिक्सल सेंसर भी मौजूद होगा. वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा और अन्य फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में ग्रेविटी सेंसर, डिस्टेंस सेंसर, लाइट सेंसर और अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट भी मिलेगा.

Also Read- चाइना ने की चैटबॉट की जंग में शिरकत, अब Erine से होगा Google और ChatGPT का मुकाबला. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds