Trending

भारतीय कंपनी का कमाल, लॉन्च किया सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 26 Jul 2025, 12:00 AM | Updated: 26 Jul 2025, 12:00 AM

आज के समय में दुनिया में फोन का यूज़ इतना ज्यादा हो गया है। की जो कोई भी कुछ काम करता है सब फोन से ही चाहे फिर वो किसी से बात करना हो या फिर शॉपिंग, का घर की ग्रोसेरी हो या फिर ऑफिस मीटिंग्स हो। लोग के बीच फोन का क्रेज़ इतना हो गया है की फोन अब आम जिंदगी का हिस्सा बन गया है। वही कोविड के समय से तो स्कूलो में भी पढ़यी भी फोन से होने लगी आज के समय में हर किसी के पास फोन है चाहे फिर बच्चा हो या बूढ़ा। इन्हीं सब चीजों को ध्यान रखते हुए हाल ही में, कई भारतीय कंपनियों ने सस्ते 5G फोन लॉन्च किए हैं जो चीनी ब्रांडों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। तो चलिए आपको इस लेख में विस्तार से बताते भारत में कौनसे फोन है जो चीनी ब्रांड को टक्कर दे रहे है।

लावा शार्क 5G

लावा इंटरनेशनल ने अपना नया स्मार्टफोन लावा शार्क 5G 7,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। इसमें 4GB फिजिकल रैम और 4GB वर्चुअल रैम के साथ कुल 8GB रैम है। फोन में 64GB स्टोरेज, 5000mAh की बैटरी है और यह स्टेलर गोल्ड और स्टेलर ब्लू रंगों में उपलब्ध है। कंपनी इस फोन के साथ 1 साल की मुफ्त होम सर्विस वारंटी भी दे रही है।

लावा ब्लेज़ ड्रैगन 5G

लावा ने एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन, लावा ब्लेज़ ड्रैगन 5G भी 9,999 रुपये में लॉन्च किया है। यह स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसमें 5,000mAh की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। इसमें 6.74-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फ़ोन में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज है और यह स्टॉक एंड्रॉइड 15 के साथ आता है।

Jio Phone 5G

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, Jio 1,999 रुपये में एक बेहद सस्ता 5G फ़ोन, Jio Phone 5G, भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसमें 8000mAh की दमदार बैटरी होने की बात कही जा रही है। वही AI+ नाम का एक नया भारतीय ब्रांड भी 8 जुलाई, 2025 को भारत में दस्तक देने वाला है। खबरें हैं कि यह अपने पहले डिवाइस Nova 5G और Pulse 4G स्मार्टफोन 5,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकता है।

ये देसी कंपनियां कम कीमत में 5G कनेक्टिविटी और अच्छे फीचर्स देकर भारतीय बाजार में चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स को कड़ी टक्कर दे रही हैं। Lava जैसे ब्रांड्स ने अपने फोन में दमदार बैटरी, अच्छे कैमरे और बेहतरीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस पर ध्यान केंद्रित किया है, जिससे ग्राहकों को कम बजट में बेहतर विकल्प मिल रहे हैं।

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds