Trending

BIGG BOSS 19 WINNER: गौरव खन्ना ने मारी बाजी, उठा ली ट्रॉफी और बन गए इस सीजन के चैंपियन!

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 07 Dec 2025, 12:00 AM | Updated: 07 Dec 2025, 12:00 AM

BIGG BOSS 19 WINNER: बिग बॉस 19 का बहुप्रतीक्षित ग्रैंड फिनाले आखिरकार पूरा हो गया है और इस बार ट्रॉफी अपने नाम करने वाले शख्स हैं गौरव खन्ना जबकि फरहाना भट्ट रनर-अप रहीं।हफ्तों की लड़ाई, भावनाओं का तूफान, दोस्ती–दुश्मनी और कई चौंकाने वाले ट्विस्ट के बाद आखिरकार दर्शकों ने जिस प्रतियोगी पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया वो थे गौरव। सलमान खान ने लाइव स्टेज पर उनका हाथ उठाकर इस सीजन के विनर का ऐलान किया। फिनाले से पहले गौरव की AI एडिटेड विजेता वाली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, लेकिन अब सच्चा विनर भी वही बन गए।

और पढ़ें: Bijay Anand: 90 के दशक का चॉकलेटी हीरो, जिसने छोड़ी शोहरत की चमक और बन गया योगी 

टॉप-5 से लेकर ट्रॉफी तक (BIGG BOSS 19 WINNER)

बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को हुआ था, और शुरुआत से ही यह सीजन अपने ड्रामा, भावनाओं और टकरावों के लिए चर्चा में बना रहा। फिनाले में पहुंचने वाले टॉप-5 कंटेस्टेंट्स में गौरव खन्ना समेत प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और अमल मलिक शामिल थे।

घरवालों ने अपने फेवरेट कॉर्नर को दी आखिरी विदाई

फिनाले की शुरुआत इस बार सलमान ने नहीं, बल्कि खुद बिग बॉस ने की। उन्होंने टॉप-5 से कहा कि वो घर के अपने पसंदीदा कोने में जाएं और उसके नाम एक दिल छू लेने वाला मैसेज लिखें। गौरव ने अपनी थिंकिंग चेयर को चुना यही वो जगह थी जहां वो खुद को समझाते, निर्णय लेते और भावनाओं से जूझते थे। फरहाना ने गार्डन एरिया के काउच को चुना, जहां वो हर तूफान के वक्त खुद को संभालती थीं। प्रणित, तान्या और अमल ने भी अपने-अपने खास कोनों पर अपनी भावनाएं लिखीं। इसके बाद बिग बॉस ने सभी को शैंपेन देकर अपने सफर का सेलिब्रेशन करने का मौका दिया।

फिनाले के चौंकाने वाले एविक्शन

फिनाले में सबसे पहले अमल मलिक का सफर खत्म हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक टास्क में उनकी तस्वीर के एक हिस्से के गायब होने के आधार पर उन्हें बेघर किया गया। इसके बाद तान्या मित्तल आउट हुईं और चौथे स्थान पर रहीं। तान्या भले ही ट्रॉफी नहीं जीत पाई हों, लेकिन शो के दौरान उन्हें जबरदस्त पहचान मिली और फैंस आधार तेजी से बढ़े।

आखिर में टॉप-3 में गौरव खन्ना, प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट थी। इसी तिकड़ी में से गौरव ने सबसे ज्यादा वोट हासिल कर जीत अपने नाम कर ली। वहीं, फिनाले नाइट की जान हमेशा की तरह सलमान खान रहे। उन्होंने अपने हिट गानों पर जबरदस्त एनर्जी के साथ डांस किया।

गौरव खन्ना की बिग बॉस जर्नी                                         

गौरव की जर्नी इस सीजन की सबसे स्थिर, समझदार और संतुलित यात्राओं में से एक रही।
उन्होंने बिना ज्यादा शोर किए, खेल खेलकर और रिश्ते निभाकर दर्शकों का दिल जीता। फिनाले के मंच पर जब सलमान ने उनके हाथ में ट्रॉफी थमाई तो पूरा स्टूडियो तालियों से गूंज उठा। यही वो पल था जिसका इंतजार लाखों दर्शक कर रहे थे।

विजेता को मिली भारी रकम

हालांकि मेकर्स ने पहले प्राइज मनी का खुलासा नहीं किया था, लेकिन खबरों की मानें तो विनर को 50 लाख रुपये और ट्रॉफी दी जाएगी।

और पढ़ें: Smriti-Palash wedding controversy: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी पर फिर मचा हंगामा! नई तारीख वायरल, फैमिली ने तोड़ी चुप्पी

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds