Trending

Bigg Boss 18: हो गया कंफर्म इन स्टार्स की एंट्री हुई पक्की

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 26 Sep 2024, 12:00 AM | Updated: 26 Sep 2024, 12:00 AM

रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ इस बार दर्शकों को रिझाने में नाकामयाब रहा. इस बार न होस्ट पसंद आया और न ही कंटेस्टेंट्स जिसके बाद अब बिग बॉस सीजन 18 छोटे पर्दे और ओटीटी पर दस्तक देने वाले हैं. Bigg Boss सीजन 18 के होस्ट भी इस बार बॉलीवुड स्टार सलमान खान ही रहने वाले है. ये शो 6 अक्टूबर को टेलिकास्ट होगा. जिसका पहला प्रोमो एयर हो चुका है. साथ ही बिग बॉस सीजन 18 में जो चेहरे घर में नजर आएंगे वो नाम भी कन्फर्म हो चुके है. तो  चलिए जानते है इस लेख में उन स्टार्स के बारे में जानते है. जो बिगबॉस सीजन 18 का हिस्सा बनाने जा रहे है.

कौन-कौन से 10 खिलाड़ियों का आना कंफर्म हो चुका है. 

हर साल की तरह इस साल भी Bigg Boss का सीजन 18 कलर्स टीवी पर जल्द ही शुरू होने वाला है. ‘बिग बॉस 18’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ती जा रही है. वही बिग बॉस सीजन 18 में जो स्टार्स घर में नजर आएंगे. उनमें निया शर्मा, शोएब इब्राहिम, धीरज धूपर, नायरा बनर्जी, शिल्पा शिरोडकर, मीरा देओस्थले, सायली सोलंकी, शांतिप्रिया, अविनाश मिश्रा, देब चंद्रिमा सिंह रॉय, चाहत पांडे, शहजाद धामी, जान खान, करण वीर मेहरा, रित्विक धनंजय, कर्म राजपाल और पद्मिनी कोल्हापुरी का नाम कंफर्म है.

इस लिस्ट में टीवी सीरियल एक्ट्रेस निया शर्मा का बतौर कंटेस्टें आना पक्का है. हालांकि निया शर्मा इस शो में कुछ घंटों के लिए गेस्ट के रूप में जरूर आई थीं. लेकिन अब बतौर कंटेस्टेंट पहली बार इस शो में हिस्सा ले रही हैं.

इस लिस्ट में दूसरा नाम बिगबॉस विनर दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम का है. शोएब टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में दीपिका के ऑनस्क्रीन पति का किरदार निभा चुके हैं.

इस लिस्ट में तीसरा नाम मॉडल एक्टर शहजाद धामी का है. शहजाद मॉडल और एक्टर के अलावा फिटनेस फ्रीक भी हैं. इसके साथ ही उनका स्टाइल काफी ज्यादा चर्चा में रहता है.

इस शो में चौथा नाम एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी का है. इनकी एंट्री सबसे ज्यादा चौंकाने वाली है. पद्मिनी कोल्हापुरी बीते दौर की एक फेमस एक्ट्रेस हैं और बॉलीवुड की नामचीन शख्सियत हैं.

अगला नाम साउथ एक्ट्रेस नायरा बनर्जी का आता है. नायरा बनर्जी तेलुगू, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकीं हैं और इस बार सलमान खान के शो का हिस्सा बनने वाली हैं.

टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ और ‘कुंडली भाग्य’ में नजर आ चुके एक्टर धीरज धूपर को कौन नहीं जानता. इनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. इनका भी शो में आना कंफर्म है.

‘इश्कबाज’ और ‘ये तेरी गलियां’ शोज से लोगों के दिलों पर राज करने वाले अविनाश मिश्रा भी इस बार ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा बनने वाले हैं.

तेलुगु फिल्म स्टार महेश बाबू की साली और अमृता शिरोडकर की बहन और दमदार एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर का भी इस शो में आना पक्का माना जा रहा है. इन्होंने बॉलीवुड में 80 से 90 के दशक में काम किया था.

वही कई सारे शोज में बतौर एंकर नजर आ चुके टीवी के फेमस स्टार ऋत्विक धनजानी भी ‘बिग बॉस 18’ में नजर आने वाले हैं.

इसके अलवा डेली सोप ‘पवित्र रिश्ता’ और ‘तेरा क्या होगा’ जैसे शोज में नजर आ चुके एक्टर करण वीर मेहरा भी बिगबॉस सीजन 18 में बतौर कंटेस्टें नजर आने वाले है.

मुकाबला कैसा होगा

बिग बॉस सीजन 18 के कंटेस्टें के इन नामों को देखते हुए लग रहा है कि इस बार बिग बॉस के घर में मुकाबला दिलचस्प होगा. खिलाड़ियों के बीच काफी ज्यादा बवाल देखने को मिलेगा की आप सोच भी नहीं सकते है.

आगे पढ़े : कौन है ये एक्ट्रेस जिसने करियर के पीक होने के बाद तलाकशुदा एक्टर से की शादी.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds