Battle of Galwan Teaser: 27 दिसंबर को फिल्म इंड्स्ट्री की भाईजान सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म बैटल ऑफ गलवान की टीजर लॉन्च किया गया। फिल्म की टीजर देखकर जहां इंडियंस फैंस खुशी के उछल पड़े है तो वहीं भारत के पड़ोसी देश चीन को इस टीजर से मिर्ची लग गई है।
फिल्म के टीजर हुआ लॉंच
2020 में चीनी सैनिको ने जिस तरह से रात के अंधेरे में सीमा रेखा का उलंघन करके भारतीय सैनिकों पर हमला किया और भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की थी…वो खबर किसी से छिपी नहीं है। उस एक वॉर का तनाव आज भी भारत और चीन के बीच बना हुआ है, भारत ने चीन से व्यापार आधे से भी कम कर दिया था.. तो वहीं कई चीनी एप्स को बैन कर दिया गया था।
ऊपर से अब बैटल ऑफ गलवान में जब इस हमले में चीन की सच्चाई सबके सामने आने वाली है तो चीन को अपनी किरकिरी होने का डर सताने लगा है..और चीन बैटल ऑफ गलवान को ड्रामा बता रहा है। आईये जानते है कि आखिर चीन ने इस फिल्म के टीजर लॉंच के बाद क्या कहा है।
चीन के दोहरे चेहरे का पर्दाफाश
दरअसल बैटल ऑफ गलवान में चीन के दोहरे चेहरे का पर्दाफाश हुआ वहीं भारतीय जवानो के साहस और बलिदान की कहानी है.. ये प्रिमियर वैश्विक स्तर पर रीलिज की गई थी, लेकिन जब ये टीजर चीन में देखा गया तो वहीं की सरकार को मिर्ची लग गई है। चीन की मीडिया की तरफ से भी इस मुद्दे पर बयान आया है। चीनी मीडिया ने फिल्म के टीजर पर कहा कि इस फिल्म के टीजर से साफ है कि फिल्म के असली तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से राजनैतिक रूप से प्रेरित है।
आर्मी ऑफिसर के किरदार में सलमान
उनका कहना है कि इस तरह की फिल्म असल में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ खिलवाड़ करती है, जो देशों के बीच बिना वजह का तनाव पैदा करने का काम करती है। वहीं दूसरी तरफ इंडियंस फैंस इस फिल्म को सलमान खान की अदाकारी की बेहतर फिल्म बता रहे है, उन्होंने शहीद संतोष बाबू का रोल निभाया है, जो चीनी सेना से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। इस फिल्म में आर्मी ऑफिसर के किरदार लिए सलमान ने बेहद कठोर ट्रेनिंग ली थी, उन्होंने लद्दाख के बर्फीले पानी में शूटिंग की। एक आर्मी ऑफिसर की गंभीरता और चेहरे से ही जज्बा झलकता है..और टीजर में सलमान की अदाकारी उनकी कड़ी मेहनत का सबूत है।
बॉक्स ऑफिस पर कब रिलीज होगी फिल्म
ये फिल्म 2026 की बेहतरीन और बड़ी फिल्मों में शामिल हो सकती है, खासकर जब पड़ोसी देश चीन से इस तरह की तीखी प्रतिक्रिया मिलने के बाद तो ये साफ हो गया है कि इस फिल्म में वाकई में कुछ तो ऐसा है, जो चीन नहीं चाहता था दर्शकों के सामने आये। चीन ने कभी अपनी गलती मानी है जो अब मानेंगे। लेकिन फिल्म की टीजर बताता है कि सलमान इस बार इंडियंस बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि चीन के सीने में आग लगाने वाले है।
बताते चले की फिल्म बैटल ऑफ गलवान 17 अप्रैल 2026 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इस फिल्म में चित्रंगदा सिंह सलमान खान के अपोजिट नजर आने वाली है, वहीं फिल्म का म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने दिया है, जिससे ये तो पक्का हो गया है कि इस फिल्म के गाने सुपरडुपर हिट होने वाले है। वैसे आपकी क्या राय है, चीन के रिएक्शन पर आपका क्या कहना है हमें कमेंट करके जरूर बतायें।






























