Trending

Splender vs Platina vs Shine: 100 cc में सबसे बेहतरीन बाइक कौन सी है?

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 10 May 2023, 12:00 AM | Updated: 10 May 2023, 12:00 AM

Top Bikes in 100CC – आजकल के समय में हर कोई शख्स घर, गाड़ी और भी कई सारी चीजें हैं  जो बहुत सोच-समझ के खरीदता है और इसके पीछे वजह ये हैं कि वो अपना पैसा सही जगह पर लगाना चाहता हैं साथ ही वो चाहते हैं कि उनके द्वारा किया गया इन्वेस्टमेंट का उन्हें बेहतर फायदा हो. वहीं इस लाइट में बाइक लेना भी शामिल हैं. आज कल के समय हर कोई चाहता हैं कि जो भी बाइक ले उसे बेहतर माइलेज मिले और बेहतर माइलेज के लिए 100cc की बीके सबसे बेहतर हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि 100cc में कौन-सी बाइक बेहतर होगी.

Also Read- MG Comet vs Tata Tiago EV: दोनों में कौन सी इलेक्ट्रिक व्हीकल होगी आपके लिए फायदेमंद?. 

Honda Shine

Honda Shine
Source- Google

हाल ही में होंडा ने नई बाइक शाइन 100 को भारतीय बाजार में उतारा था. इस बाइक में 100CC का इंजन है और इस बाइक की कीमत 64900 के करीब है. इस बाइक में हैलोजन हेडलाइट, साइड-स्टैंड इनहिबिटर, कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. कंपनी ने इस बार नई शाइन में पीजीएम-एफआई (PGM-FI) भी शामिल है. इसमें ग्राहकों को रेड, ब्लू, ग्रीन, गोल्ड, बेस ब्लैक और ग्रे स्ट्राइप्स में उपलब्ध है.

Hero Splendor Plus

Hero Splendor+
Source- Google

Hero की स्प्लेंडर भी 97.2CC का इंजन है. कंपनी ने इसमें एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर दिया है. इसमें 9.8 लीटर का इंजन है. इसकी लंबाई 2000 एमएम है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी की बाइक के 4 वेरिएंट हैं और इनकी कीमत करीब 74500 रुपए तक है.

Bajaj Platina – Top Bikes in 100CC

वहीं, Bajaj Platina भी इस 100cc एक इंजन वाली बाइक की लिस्ट में शामिल है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, बजाज प्लेटिना के 3 वेरिएंट उपलब्ध हैं. जिसमें Bajaj Platina 110 ABS, Bajaj Platina 110 Drum और Bajaj Platina 100 शामिल हैं. तीनों बाइक की कीमत 1 लाख रुपए से कम है. Bajaj Platina 110 ABS और बजाज प्लेटिना 110 ड्रम में 115.45CC का इंजन मिलता है. इसके अलावा तीसरी बाइक में 102 सीसी का इंजन है.

Also Read- Sunroof वाली कार के हैं शौकीन तो जानिए इसके नुकसान. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds