जानिए सनरूफ वाली कार लेने के फायदे और नुकसान
आजकल के समय में सनरूफ (sunroof) वाली कार (car) बहुत ट्रेंड में चल रही है और इस वजह से अधिकतर लोग सनरूफ वाली कार लेना पसंद करते हैं. वहीं कई लोग ये भी समझते हैं कि सनरूफ वाली कार से कई सारे यादगार लम्हे बनेगें और कई लोग उसे फायदे के नजर से भी देखते हैं लेकिन आप ये नहीं जानते कि सनरूफ वाली कार के फायदे भी हैं तो इसके कई सारे नुकसान भी हैं.
सनरूफ वाली कार लेने का फायदे
- गर्मियों के समय सनरूफ कार में लगा टिंटेड ग्लास ज्यादा गर्म नही होता है साथ ही अगर आपकी कार धूप में खड़ी है तो इस सनरूफ को कार चलाने से पहले खोल देने पर मौजूदा हीट जल्दी निकल जाती है.
- अगर कार के बाहर का मौसम शानदार है तो सनरूफ के जरिए फ्रेश एयर का आनंद लिया जाता है.
- सनरूफ वाली कार के अन्दर अच्छी रौशनी मिल जाती है.
- वहीं पहाड़ो के सफर के दौरान मौसम अच्छा हो इस सनरूफ खोल कर हसीन वादियों का मजा उठा सकते हैं
- सनरूफ के जरिए कुछ यादगार मूवमेंट कैप्चर किया जा सकता है. दरअसल, सनरूफ वाली कार, फोटो या वीडियो केप्चरिंग में बड़े काम आ सकती है.
सनरूफ वाली कार लेने का नुकसान
- सनरूफ लग जाने की वजह से कार का ऊपरी हिस्सा मजबूत नहीं रह जाता
- अगर किसी कारण से सनरूफ टूटती या क्रैक होती है तो नई सनरूफ का खर्चा काफी महंगा हो सकता है और इसके बाद नए सनरूफ की कीमत लगभग 22,000 रुपये से लेकर 1.5 लाख रूपये हो सकती है.
- सनरूफ लगने से कार में अंदर की तरफ सिर के ऊपर स्पेस में कमी आ जाती है.
- अगर गलती से कार की सनरूफ का खुली रह गयी तो इससे आपको मौसम के कारण नुकसान हो सकता है और सबसे ज्यादा नुक्सान बारिश के मौसम में होता है.
- वहीं जिस समय धूप ज्यादा होती है उस समय सनरूफ का उतना उपयोग नहीं किया जा सकता.