Trending

अजय देवगन को वो हॉरर फिल्म जो 13 करोड़ में बनी और हिट हो गयी

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 20 Oct 2023, 12:00 AM | Updated: 20 Oct 2023, 12:00 AM

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अजय देवगन अभी तक कई सारी फिल्मों में काम कर चुके हैं. जहाँ उन्होंने कॉमेडी, थ्रिल, एक्शन और रोमांस वाली फिल्मों में काम चुके हैं और अब तो फिल्म डिरेक्टर भी कर रहे हैं लेकिन क्या आपको पता है कि अजय देवगन हॉरर फिल्म में काम कर चुके हैं और 13 करोड़ में बनी इस फिल्म के बजट से ज्यादा की कमाई की.

Also Read- बॉलीवुड की ये 5 हिट फिल्में जो बताती है हिंदी बोलना है गर्व की बात. 

शाहरुख और करण ने बनायीं थी ये फिल्म 

दरअसल, साल 2005 में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और करण जौहर (Karan Johar) ने मिलकर एक हॉरर फिल्म काल बनायीं थी. इस फिल्म में जहाँ कई सारे स्टार ने कम किया तो वहीं इस फिल्म अजय देवगन ने लीड रोल किया और उनकी वजह से फिल्म हिट हुई.

बड़ी स्टार कास्ट के बीच हुई अजय देवगन की एंट्री 

फिल्म काल एक काल्पनिक ऑर्बिट नेशनल पार्क पर बेस्ड थी और इस फिल्म में जॉन अब्राहम, ईशा देओल, विवेक ओबेरॉय, लारा दत्ता, कुशल पंजाबी, विशाल मल्होत्रा और अजय देवगन थे. वहीं इस फिल्म की कहानी बाघों के हमले और उनकी मौत और दूसरी ओर एक ग्रुप, जिसमें विवेक ओबेरॉय, लारा दत्ता, कुशल पंजाबी और विशाल मल्होत्रा जो इस जंगले में बड़े शिकार को देखने और उसे मारने के लिए आते हैं और फिल्म एक दौरान फिल्म में अजय देवगन की एंट्री होती और उनका द्वारा लीड रोल इस फिल्म को हिट करवा देता हैं.

इस फिल्म की कहानी एक क्रूर बाघ द्वारा दो ब्रिटिश नागरिकों को मार डालाने से शुरू ही है और इसके बाद कई बाघों के हमले और इस वजह से कई मौटन का पता लगाने के लिए नेशनल ज्योग्राफिक को एक संवाददाता, कृष थापर राष्ट्रीय उद्यान में जाता है और इस बात का पता लगता है कि एस अक्यों हो रहा है और उनके सतह उनकी पत्नी रिया भी साथ में होती है.इसी के साथ इस फिल्म के एक ग्रुप है जो जिसमें देव मल्होत्रा  उसकी प्रेमिका इशिका उसके दोस्त साजिद और विशाल शामिल हैं और ये सभी लोग शिकार को देखने और उसे मारने के लिए इस जंगले में आते हैं. वहीं इस तरह कहानी आगे बढती है.

13 करोड़ रूपये के बजट में बनी थी फिल्म 

जहाँ इस फिल्म में दौरान कई लोगों के गायब होने उसके बाद उस शख्स की डेड बॉडी मिलने और साथ बाघ द्वारा किए हुए हमला भी देखने को मिलता है और इस दौरान पता चलता कि जो मौत हुई है जो बाघ की वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से हुई है और इस वजह से उए कहानी काफी हॉरर और रोचक है. वहीं शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और करण जौहर (Karan Johar)  के निर्दशन बनी इस फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई थी और 13 करोड़ रूपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 28 करोड़ की कमाई की.

Also Read- जब अजय देवगन ने अपने प्यार पर लगाए थे ये गंदे आरोप!.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds