दिल्ली नगर निगम चुनाव के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल है शुरू, दोपहर तक 18 फीसदी मतदान

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 04 Dec 2022, 12:00 AM | Updated: 04 Dec 2022, 12:00 AM

 नगर निगम चुनाव के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल है शुरू

नई दिल्ली की राजनीति में जो इतने दिनों से हलचल चल रही थी, वो आज जनता के फैसलों से शांत हो जाएगी। दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election)के लिए मतदान आज 8 दिसंबर सुबह 8 बजे से शुरू हुआ और शाम 5:30 बजे तक चलेगा। राष्ट्रीय राजधानी पर नियंत्रण के इस खेल में, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी से सत्ता हाशिल करने के जदो-जहद में है। वहीं  दूसरी तरफ भाजपा नागरिक निकाय में अपने लगातार चौथे कार्यकाल पर नजर गड़ाए बैठी है, जबकि कांग्रेस संसदीय, विधानसभा और नगर निगमों के चुनावों में  बैक-टू-बैक हार का सामना करने के बाद जमीन हासिल करने की कोशिश में दिख रही है।

Also read- MCD Elections 2022: मतदान केंद्र पर बुजुर्ग मतदाताओं का रेड कारपेट बिछाकर और फूल देकर किया गया स्वागत

आरोप प्रत्यारोप क खेल शुरू  

वहीँ इस चुनावी दाव-पेंच में एक तरफ जनता जहां वोटिंग करने में व्यस्त है, तो राजनेता आरोप प्रत्यारोप के खेल में। दिल्ली  भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी जहां एक तरफ तिहाड़ जेल के वीडियो को लेकर आप को घेरने की कोशिश में लगी है, वहीं कांग्रेस की अलका लम्बा परिवर्तन की बात करते नजर आ रही हैं। आप के मनीष सिसोदिया भाजपा के पिछले 15 साल के कामों को लेकर उसपर निशाना साध रही है। 

सत्ता विरोधी लहर के बावजूद जनता बीजेपी को वोट देगी

मनोज तिवारी पूरे आत्मविश्वास के साथ यह कह रहे हैं कि सत्ता विरोधी लहर के बावजूद जनता बीजेपी को वोट देगी। मनोज तिवारी ने कहा कि, “लोग सत्ता विरोधी लहर के बावजूद भाजपा को वोट देंगे। (जेल में बंद दिल्ली के मंत्री) सत्येंद्र जैन के वीडियो आम आदमी पार्टी के पाप हैं। हमने ‘कचरे के पहाड़’ की ऊंचाई कम कर दी है। हम सभी लैंडफिल को खाली कर देंगे। हम वोट मांगते हैं प्रधानमंत्री का नाम पर क्योंकि वह हमारे नेता हैं।”

अपना वोट एक ईमानदार सरकार बनाने के लिए दें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भ्रष्ट सरकार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि “दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए, और नगर निगम में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार लाने के लिए आज मतदान हो रहा है। मेरी दिल्ली के सभी निवासियों से अपील है – आज अपना वोट एक ईमानदार सरकार बनाने के लिए दें, जो लोगों के लिए काम करे, दिल्ली नगर निगम के लिए काम करे ।”

12 बजे तक 12 फीसदी वोटिंग

दिल्ली की जनता पर ध्यान दिया जाये तो नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग जारी है और भारी तादाद में लोग पोलिंग बूथ पर हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन नजर आ रही है। मीडिया खबरों के अनुसार दोपहर 12 बजे तक 18 फीसदी वोटिंग हुई है। 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds