दिल्ली में M-2 EVM के जरिए वोटिंग
दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election 2022) के लिए वोटिंग शुरू हो गयी है और शाम 5:30 बजे तक इन चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. जहां बीजेपी (BJP) इन चुनाव के जरिए MCD की सत्ता में वापसी के लिए जोर लगा रही है तो वहीं दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) इन चुनाव को जीतकर MCD को अपने कब्जे में करने की कोशिश कर रही है. वहीं इस बीच इन चुनाव की वोटिंग के लिए एम-2 मॉडल की ईवीएम (M-2 EVM) मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है और इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकरी देने जा रहे हैं एम-2 मॉडल की ईवीएम (M-2 EVM) मशीन क्या है.
Also Read- MCD ELECTION 2022 : दिल्ली में शुरू हुई VOTING… इस बार MCD में कौन मारेगा बाजी.
जानिए क्या हैं एम-2 मॉडल की ईवीएम मशीन
एम-2 मॉडल की ईवीएम (M-2 EVM) मशीन एक पुराने मॉडल की ईवीएम मशीन है और इस मशीन का इस्तेमाल स्थानीय निकाय चुनाव में ही किया जाता है. इसकी एक कंट्रोल यूनिट से चार बैलेट यूनिट जोड़ने की सुविधा होती है. एक बैलेट यूनिट में 16 प्रत्याशियों की जगह होती है. इसके हिसाब से एक M-2 मॉडल की EVM मशीन में 64 प्रत्याशियों का नाम जोड़ा जा सकता है. अगर एक बूथ पर 64 से ज्यादा प्रत्याशी हैं तो एक और कंट्रोल यूनिट लगानी पड़ेगी. वहीं इस एम-2 मॉडल की ईवीएम (M-2 EVM) मशीन में VVPT भी नहीं है.
दो तरह के होते हैं ईवीएम
वोटिंग मशीन यानि की EVM दो तरीके के होते हैं एक होता है M-2 और दूसरा M-3 मॉडल. वहीं यह M-2 का अपग्रेड मॉडल है. M-3 मॉडल ईवीएम की एक कंट्रोल यूनिट से 24 बैलेट यूनिट को जोड़ा जा सकता है. इस हिसाब से 384 प्रत्याशी होने पर एक कंट्रोल यूनिट से एक बूथ पर काम चल सकता है. इसका सॉफ्टवेयर M-2 वोटिंग मशीन से बेहतर होता है. इसमें रियल टाइम क्लॉक और डायनेमिक कोडिंग की व्यवस्था होती है. साथ ही वजन में भी यह एम-2 से हल्की होती है.
दिल्ली से पहली बार होगा इस EVM का इस्तेमाल
दिल्ली में पहली इस तरह की वोटिंग मशीन का उपयोग होगा इससे पहले बिहार निकाय चुनावों में इस तरह की ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया गया था. दिल्ली में गुरुवार को एमसीडी चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,45,05,358 है, जिसमें 78,93,418 पुरुष, 66,10,879 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर हैं. पहली बार वोट डालने वाले युवाओं की संख्या 95,458 है.
Also Read- पद्म भूषण पुरस्कार मिलने पर कहा, भारत का एक हिस्सा हमेशा मेरे साथ होता है : सुंदर पिचाई.