मतदान के दौरान बुजुर्ग मतदाताओं का हुआ स्वागत
दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव की वोटिंग जारी है. वहीं इन चुनाव में मतदाताओं के बीच वोट डालने का अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. इन चुनाव में वोट डालने के काफी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। वहीं इन चुनाव में युवाओं से लेकर बुजुर्गों भी इन चुनाव में मत का प्रयोग कर रहे हैं. इसी बीच कई केन्द्रों पर बुजुर्ग मतदाताओं का स्वागत हुआ है.
Also Read- MCD ELECTION 2022 : दिल्ली में शुरू हुई VOTING… इस बार MCD में कौन मारेगा बाजी.
बुजुर्ग मतदाताओं का फूल देकर हुआ स्वागत
दिल्ली के प्रियदर्शिनी विहार में मतदान केंद्र पर बुजुर्ग मतदाताओँ का स्वागत किया गया. बुजुर्ग मतदाताओं के लिए चुनाव कर्मियों ने लाल कालीन बिछाई हुई है। इसी के साथ मतदाताकर्मियों ने यहां आने वाले बुजुर्ग मतदाताओं का फूल देकर स्वागत किया है और अपने मताधिकार के उपयोग के लिए कहा।
106 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान
वहीं इन एमसीडी चुनाव में बड़ा हिंदू राव के डिप्टी गंज के गवर्नमेंट गर्ल्स सेक स्कूल में स्थित मतदान केंद्र में 106 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने मतदान किया। इस बुजुर्ग महिला का नाम शांति बाला वैद्य है और वह न्यू कुतुब रोड इलाके में रहती हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली में MCD के 250 सीटों के लिए 13,638 पोलिंग स्टेशन पर सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ और यह मतदान शाम 5:30 बजे तक जारी रहेगा. वहीं ये चुनाव 1,349 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।