बच्चन परिवार के ये दो शख्स बने रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय की दुश्मनी की वजह

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 06 Dec 2023, 12:00 AM | Updated: 06 Dec 2023, 12:00 AM

आम रिश्ता कब खास हो जाए और खास लोग कब आम हो जाये इस बात का पता वक़्त के साथ चलाता है और ये लाइन रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय पर बिल्कुल शूट करती है. रानी और ऐश्वर्या को लेकर इस लाइन का जिक्र आज इसलिए क्योंकि एक समय था जब दोनों के बीच गहरी दोस्ती का रिश्ता था लेकिन एक विवाद और सब खत्म . दोस्ती के बीच इन दोनों में दुश्मनी हो गयी और दुश्मनी की वजह से अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन थे

Also Read-फिल्म एनिमल ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकॉर्ड, नंबर 1 पोजीशन की हासिल. 

इस तरह हुई थी दोस्ती की शुरुआत

Rani Mukherjee and Aishwarya Rai
Source- Google

दरअसल, ऐश्वर्या और रानी ने अपने करियर की शुरुआत साथ में की और एक वर्ल्ड टूर के दौरान दोनों में दोस्ती हुई. इंडस्ट्री में इन दोनों की चर्चे भी हुए लेकिन इस दोस्ती में दरार आना तब शुरू हुआ जब फ़िल्म चलते चलते से ऐश्वर्या राय को बाहर कर दिया गया था और उनकी जगह रानी मुखर्जी को इस फिल्म लिया गया. इस फिल्म से उनकी दोस्त को निकाला गया है ये जानते हुए भी रानी ने फिल्म साइन की और काम किया. वहीं फिल्म बनी और हिट साबित हुई और इसके साथ ऐश्वर्या और रानी मुखर्जी में दूरियां आना शुरू हुई.

अभिषेक और अमिताभ बने दोस्ती तोड़ने की वजह

black film
Source- Google

इसके बाद अभिषेक और अमिताभ इन दोनों की दोस्ती तोड़ने की वजह बने. अभिषेक बच्चन रानी मुखर्जी ने फ़िल्म बंटी और बबली, कभी अलविदा ना कहना, युवा और लगा चुनरी में दाग समेत कई फिल्मों में काम किया और इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी और इनका अफेयर शुरू हुआ सबको लगने लगा था कि दोनों शादी करके अपना घर बसा लेंगे लेकिन जब रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन की फ़िल्म ब्लैक आई तब रानी ने अमिताभ के साथ किसिंग सीन दिया. इस किसिंग सीन में जया बच्चन नाराज हो गई. कहा जाता है कि जया बच्चन रानी को बहू बनाने वाली थी लेकिन अमिताभ के साथ किए गए किसिंग सीन के बाद उन्होंने रानी को बहू बनाने का फैसला कैंसिल कर दिया.

शादी की वजह से हो गयी दुश्मनी 

abhishek aishwarya weeding
Source- Google

इसी के साथ साल 2006 में आई फिल्म गुरु से अभिषेक और एश्वर्या का अफेयर शुरू हुआ. अभिषेक के साथ एश्वर्या का अफेयर शुरू होने के बाद रानी मुखर्जी और एश्वर्या राय की दोस्ती टूट गयी और इसके बाद जब बच्चन परिवार ने ऐश्वर्या राय के साथ अभिषेक की वेडिंग अनाउंसमेंट की और अप्रैल 2007 में अभिषेक और ऐश्वर्या की धूमधाम से शादी हो गयी और इसके शादी के बाद जो दोस्ती टूट गयी थी वो दुश्मनी में बदल गयी.

वही अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी में इनवाइट ना किए जाने के बारे में रानी ने खुलकर बात की और उन्होंने कहा था सच्चाई ये है की अगर वो व्यक्ति आपको अपनी शादी में नहीं बुलाता है.तो आपको एहसास होता है कि आप क्यों उस व्यक्ति के साथ बॉन्डिंग कैसी है आपको लगेगा कि आप उनके दोस्त लेकिन बाद में आपको समझ में आएगा की ये दोस्ती केवल सेट्स पर को स्टार्स होने तक ही सीमित थी.

दोनों ने नहीं किया एक-दूसरे को अपनी शादी में इनवाइट

rani mukerji and aditya chopra
Source- Google

वहीं ऐश्वर्या राय से शादी करने की कुछ महीने बाद अभिषेक बच्चन अपनी फ़िल्म लगा चुनरी में दाग की शूटिंग के लिए विदेश गए थे और तब ऐश्वर्या भी उनके साथ थी और फ़िल्म के सेट पर रानी मुखर्जी भी मौजूद होती थी लेकिन ऐश्वर्या रानी तब आपस में बात नहीं की. वहीं दोस्ती टूटने के बाद दोनों के एक-दूसरे से बातचीत करने का कोई सबूत नहीं है. बाद में, 2014 में, रानी ने इटली में एक निजी विवाह समारोह में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा से शादी की लेकिन जिस तरह ऐश्वर्या ने रानी को अपनी शादी में इनवाइट नहीं किया उसी तरह रानी ने भी ऐश्वर्या को अपनी शादी में नहीं बुलाया.

Also Read-जानिए क्या था वो किस्सा, जब संजय दत्त ने किया था अमिताभ के साथ काम करने से इनकार.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds