Trending

आमिर खान ने इस ‘डर’ के कारण छोड़ दी थी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, शाहरुख खान ने यूं चुरा ली थी सारी लाइमलाइट

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 06 Aug 2024, 12:00 AM | Updated: 06 Aug 2024, 12:00 AM

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म डर, जो 30 साल पहले 24 दिसंबर 1993 को रिलीज हुई थी, अपनी बेहतरीन कहानी के लिए आज भी याद की जाती है। इस फिल्म की कास्टिंग के लिए यश चोपड़ा को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी, लेकिन जब यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई तो यह उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी थी। इस फिल्म के लिए आमिर खान मेकर्स की पहली पसंद थे, लेकिन फिर आमिर ने ऐसी शर्त रख दी जिसे मेकर्स पूरा नहीं कर पाए और एक्टर को न चाहते हुए भी फिल्म छोड़नी पड़ी। इसके बाद बाद यश चोपड़ा ने सनी देओल, शाह रुख खान और जूही चावला के साथ इस फिल्म को बनाने का फैसला किया और इनकी तिकड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। आइए जानते हैं क्या शर्त रखी थी आमिर खान ने।

और पढ़ें: ऐश्वर्या के बहू बनने के बाद ससुर अमिताभ बच्चन ने उनसे किया था एक वादा, निभाने में चुंक गए बिग बी

आमिर ने इस वजह से छोड़ी फिल्म

वैंकूवर में सुषमा दत्त के साथ एक साक्षात्कार में आमिर खान ने इस फिल्म को छोड़ने का मुख्य कारण बताया। उस समय वे कनाडा में दौरे पर थे। आमिर ने कहा कि उन्हें डर की कहानी पसंद आई और उन्होंने यश चोपड़ा के साथ फिर से काम करने के लिए हामी भरी। उन्होंने कहा कि मैं भविष्य में उनके साथ काम करने को तैयार हूं, लेकिन एक शर्त के साथ। अगर मैं एक से ज़्यादा हीरो वाली फ़िल्में बनाता हूं, तो मैं चाहता हूं कि निर्देशक दोनों हीरो के सामने स्क्रिप्ट पढ़े। लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हुए, इसलिए मुझे फ़िल्म छोड़नी पड़ी।

शाहरुख ने चुराई सारी लाइमलाइट

बॉलीवुड निर्देशक-निर्माता यश चोपड़ा की 1993 की फ़िल्म ‘डर’ बहुत सफल रही। इस फ़िल्म में शाहरुख खान ने खलनायक की भूमिका निभाई थी। शाहरुख़ खान ने यह भूमिका उस दौर में निभाई थी जब कलाकार बुरे किरदार निभाने से परहेज़ करते थे। इस फ़िल्म ने शाहरुख खान का नाम बॉलीवुड में और भी ज्यादा लोकप्रिय हो गया। सनी देओल के लीड ऐक्टर होने के बावजूद शाहरुख़ ने इस फिल्म की पूरी लाइमलाइट लूट ली।

Shah Rukh Khan
Source: Google

ऐश्वर्या राय बनने वाली थीं ‘डर’ की किरण

इस फिल्म को लेकर ऐसी खबरें भी थी की जूही चावला नहीं बल्कि रवीना टंडन और दिव्या भारती को ‘डर’ फिल्म ऑफर हुई थीं, लेकिन इन अभिनेत्रियों ने इसे ठुकरा दिया। वहीं, फिल्म ‘डर’ में किरण के किरदार के लिए रवीना या दिव्या नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय बच्चन निर्माताओं की पहली पसंद थीं। कॉस्ट्यूम डिजाइनर नीता लुल्ला ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया।

Juhi Chawla
source: google

और पढ़ें: ऐसा क्या कह दिया जया बच्चन ने जिसे सुनकर भरी महफिल में ऐश्वर्या राय की भर आई थीं आंखें 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds