Trending

पंजाब में ‘जंगलराज’, कबड्डी खिलाड़ी को घर से बाहर निकाल कर तलवारों से काटा!

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 23 Sep 2023, 12:00 AM | Updated: 23 Sep 2023, 12:00 AM

पंजाब में एक 22 साल के कबड्डी खिलाड़ी की हत्या हुई है और इस कबड्डी खिलाड़ी की हत्या करने के बाद उसके पिता से उसके घर का दरवाजा खुलवाया और कहा कि तुम्हारे शेर बेटे को मार दिया है. जानकारी के अनुसार, ये हत्या की घटना कपूरथला जिले के घटना ढिलवां इलाके की है और इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस घटना के बाद शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने आम आदमी पार्टी को घेरा है.

Also Read- एक बार फिर कत्लेआम से सहमी राजधानी, दिल्ली के फ्लैट में दफन लाश की यह कहानी…. 

कबड्डी खिलाड़ी हरदीप सिंह की तलवार से की हत्या 

ये घटना बुधवार को हुई है और इस घटना को पुलिस ने आपसी रंजिश बताया है. इसी के साथ पुलिस ने भी बताया कि ढिलवां में बुधवार रात कबड्डी खिलाड़ी हरदीप सिंह की तलवार और अन्य हथियारों से हत्या कर दी गई. मृतक के पिता गुरनाम सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि बुधवार रात पांच से छह लोग उनके घर आए, जो दरवाजा खटखटाते हुए चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे थे कि उन्होंने उनके बेटे को मार डाला. वहीं कबड्डी खिलाड़ी के पिता ने जब अपने बेटे को गंभीर रूप से घायल पाया. उसे जालंधर के सिविल अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.

आपसी रंजिश के तहत हुई ये घटना 

वहीं कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राजपाल सिंह संधू ने बताया कि ये घटना आपसी रंजिश के तहत हुई है और इस ममाले में छह आरोपियों की पहचान कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, कबड्डी खिलाड़ी का आरोपियों से विवाद चल रहा था जिसके बाद ये घटना हुई. इसी के साथ एसएसपी ने अस्वाशन दिया कि बाकी आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. पुलिस ने थाना ढिलवां में मामला दर्ज कर लिया है.

शिरोमणि अकाली दल ने आप पर साधा निशाना 

वहीं इस घटना को लेकर ‘पंजाब में देखने को मिल रहा जंगलराज’ शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने र आम आदमी पार्टी को घेरा है. उन्होंने कहा कि यह कोई अकेली घटना नहीं है और पंजाब में ‘पूरी तरह जंगल राज’ कायम है. उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को अपने पद से हट जाना चाहिए.

बादल ने एक्स पर पोस्ट किया और कहा, कपूरथला के ढिलवां में एक युवा कबड्डी खिलाड़ी की नृशंस हत्या के बारे में जानकर स्तब्ध हूं. हत्यारों की निडरता का स्तर देखें. उन्होंने दरवाजा खटखटाया और माता-पिता से कहा- आह मार दित्ता तुहादा शेर पुत्त (हमने आपके बेटे को मार डाला है). यह कोई अकेली घटना नहीं है. यहां पूरी तरह से ‘जंगल राज’ है. ‘सीएम पद छोड़ें भगवंत मान’ शिअद नेता ने कहा, ‘पंजाब में हत्याएं, लूट, छीनाझपटी और डकैती रोजमर्रा की बात बन गई है. यह एक फैक्ट है कि भगवंत मान स्थिति संभालने में असमर्थ हैं. उन्हें बिना किसी देरी के पद छोड़ देना चाहिए.’

Also Read- दिल्ली में पकड़े गये लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े दो शॉप शूटर, फिरौती नही देने पर किया था व्यापारियों पर हमला. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds