15 अक्टूबर 2023 को ग्रैंड प्रीमियर के साथ सलमान खान का रियालिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन-17 शुरू हो गया है और इस इस शो में 17 कंटेस्टेंट्स हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इन सभी 17 कंटेस्टेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन (Ankita Lokhande and Vicky Jain)

बिग बॉस शो में सबसे बड़ा चेहरा अंकिता लोखंडे और उनके पति का है. टीवी इंडस्ट्री में ‘पवित्र रिश्ता’ से फेमस हुई थी. वहीं इस शो में उनके सुशांत राजपूत भी थे और इस दौरन इन दोनों के अफेयर की चर्चा भी हुई थी. वहीं साल 2021 में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनके बिजनेसमैन पति विक्की जैन (Vicky Jain) ने शादी कर ली थी और इसके बाद अब इन दोनों ने साथ में इस शो में एंट्री की है.
ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट

इस लिस्ट में अगला नाम ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट का है ये लोग ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ चर्चा में आए थे. वहीं ये दोनों असल जिंदगी में पति पत्नी हैं और टीवी पर भी साथ में काम कर चुके हैं. दोनों ने साल 2021 में शादी की थी हाल में ही ऐश्वर्या तो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में भी नजर आई थीं.
ईशा मालवीय और अभिषेक

इसके बाद इस लिस्ट में अगला नाम ईशा मालवीय और अभिषेक का है. एक समय में ये दोनों रिलेशनशिप में थे उन्हें ‘उडारियां’ सीरियल की वजह से जाना जाता है. वहीं अब ये दोनों बिग बॉस शो का हिस्सा बने हैं.
मुनव्वर फारूकी

इस लिस्ट में अगला नाम स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का है. मुनव्वर फारूकी ‘लॉकअप’ के विनर थे. वहीं अब मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 17 का हिस्सा हैं और उम्मीद है कि वो शो जीत सकते हैं.
सोनिया बंसल

अगला नाम सोनिया बंसल का है जो पेशे से एक्ट्रेस हैं उन्होंने राहुल रॉय और शक्ति कपूर के अपोजिट फिल्म ‘गेम 100 करोड़ का’ से साल 2022 में डेब्यू किया था. 26 साल की एक्ट्रेस ने ‘नॉटी गैंग’, ‘धीरा’, ‘येस बॉस’ जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया था.
अनुराग डोभाल: The UK07 Rider

देहरादून से आने वाले अनुराग डोभाल को यूके-07 राइडर के नाम से मशहूर है. वह पेशे से यूट्यूबर, मोटो व्लॉगर और बाइक राइडर हैं. वहीं उन्होंन भी इस शू में हिस्सा लिया और यहां पर वो उत्तराखंड को प्रमोट करते हुए नजर आएंगे.
मनारा चोपड़ा

लिस्ट में अगला नाम मनारा चोपड़ा का है. मनारा चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की कजिन हैं. वहीं उन्होंने बॉलीवुड में ‘जिद’ फिल्म से डेब्यू किया था और अब मनारा चोपड़ा में बिग बॉस में एंट्री की है.
जिगना वोरा

वहीं इस शो में जिगना वोरा भी हिस्सा ले रही हैं जो मुंबई में क्राइम रिपोर्टर के तौर पर जानी जाती थीं पर एक समय आया जो खुद खबर बन गयी. वहीं उन्हें जेल भी जाना पड़ा. बता दें, करिश्मा तन्ना की वेब सीरीज स्कूप उन्हीं पर बनी थीं.
सनी आर्या

सनी आर्या पेशे से यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर हैं जो सोशल मीडिया पर तहलका प्रैंक के नाम से जाने जाते हैं। वह वाइफ के साथ वीडियोज बनाते हैं। और काफी पॉपुलर हैं. वहीं सनी आर्या ने तहलके साठ इस शो में एंट्री की है वहीं शो में एंट्री के दौरान उनकी पत्नी ने उनकी पिटाई भी की.
रिंकू धवन

‘कहानी घर घर की’ सीरियल से मशहूर होने वाली रिंकू धवन भी ‘बिग बॉस 17’ के कंटेस्टेंट्स हैं उन्होंने शो में एक्टर किरण करमाकर की बहन का रोल प्ले किया था और अब वो बिग बॉस शो में धमाल मचाएंगे.
फिरोजा खान उर्फ खानजादी

फिरोजा खान उर्फ खानजादी पेशे से रैपर है. वह असम की रहने वाली हैं और इस शो का हिस्सा बनी है.
अरुण श्रीकांत माशेट्टी

यूट्यूबर अरुण श्रीकांत माशेट्टी गेमिंग वीडियोज बनाते हैं और इन विडियो के जरिए ही पॉपुलर हुए हैं और बिग बॉस शो का हिस्सा हैं.
नाविद सोले

Bigg Boss 17 में हिस्सा लिया है वह लंदन बेस्ड फार्मासिस्ट हैं. वह खुद को बायसेक्सुअल बताते हैं और उनकी उम्र 29 साल है। इससे पहले भोी वह कई शोज में हिस्सा ले चुके हैं.
सना रईस खान

सना रईस खान पेशे से एक क्रिमिनल लॉयर हैं. जो तब चर्चा में आई थी, जब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग केस में गिरफ्तार हुए थे. वहीं आर्यन के अलावा भी सना ने कई सारे हाई प्रोफाइल केसों में काम किया है. जिसमें एक शीना बोरा का भी था.
https://twitter.com/BiggBoss/status/1713626635461874062
आपको बता दें, ‘बिग बॉस 17’ सोमवार से शुक्रवार तक रात 10 बजे आएगा तो शनिवार रविवार को रात 9 बजे कलर्स पर आएगा. दर्शक टीवी के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो पर भी देख सकते हैं.
Also Read- जानिए कौन है बिग बॉस के शो में एंट्री करने वाले तहलका भाई, इस तरह हुए फेमस.

