Rani Mukerji & Akshay kumar collaboration: फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर साथ काम करने वाले स्टार्स में से कई जोड़ी है जो जब भी ऑनस्क्रीन आती है हमेशा धमाल मचाती है लेकिन कई ऐसे सितारे भी हो जिन्हें उनके फैंस को 1 साथ देखने का मौका नहीं मिला और उन्हें में से एक जोड़ी है खिलाड़ी अक्षय कुमार और बॉलीवुड की रानी रानी मुखर्जी की।
रानी मुखर्जी और अक्षय कुमार साथ में करेंगे काम
जी हां 1996 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली रानी मुखर्जी ने अपने 28 सालों के लंबे करियर में कभी भी खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ काम नहीं किया था लेकिन अब दोनों के फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि अब दोनों को एक साथ देखने का मौका मिलने वाला है और वो भी अक्षय की सुपरहिट फिल्म्स की एक फ्रेंचाइजी में। अपने इस वीडियो में हम जानेंगे कि आखिर किस फिल्म में पहली बार एक साथ काम करने जा रहे है ये दोनों और कब होगी ये फिल्म रिलीज।
फिल्म ओ माई गॉड 3 – Oh My God 3
दरअसल बीते साल मई में खबरें आई थी कि अक्षय कुमार अपनी सफल फ्रेंचाइजी की फिल्म ओ माई गॉड 3 (Film Oh My God 3) के निर्माण में जुट गए है, लेकिन ये फिल्म कब रिलिज होगी और उनके साथ को स्टार्स कौन कौन होंगे, उसके बारे में कोई चर्चा नही थी, लेकिन अभी हाल ही में खबर आई है कि अक्षय के साथ साथ अब ओएमजी 3 में पहली बार रानी मुखर्जी भी साथ में नजर आने वाली है।
रिपोर्ट्स की माने तो ओएमजी 3 का प्री प्रोडक्शन का काम शुरु हो चुका है जिसमें स्क्रिप्ट (Script) और कास्टिंग (Casting) जैसी चीजों पर काम हो रहा है, और जल्द फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो सकती है। वहीं रानी मुखर्जी पहली बार अक्षय कुमार के अपोजिट कास्ट किये जाने की खबरें आई है। 2012 में इसका पहला पार्ट आया था जिसमें अक्षय भगवान कृष्ण के रोल में नजर आये थे और कांजी भाई यानि की परेश रावल को आज के हिसाब से मार्गदर्शन देते है तो वहीं 2023 में बनी ओएमजी 2 (OMG 2) में अक्षय भगवान महादेव के रोल में नजर आये थे जो पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) को सही दिशा देते नजर आते है।
भगवान राम के रोल में नजर आएंगे अक्षय
खबरें आ रही है कि तीसरे पार्ट में अक्षय भगवान राम के रोल में नजर आने वाले है, जो कि कलयुग के तरीके से ही रिलेवेंट और असरदार तरीके बता कर सही रास्ते में चलने की सीख देते नजर आयेंगे। हालांकि रानी मुखर्जी ( Actress Rani Mukerji) का रोल इस फिल्म में क्या है अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ और फिल्म में अक्षय और रानी मुखर्जी के साथ साथ और कौन से सितारे इससे जुड़ेंगे अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।
हालांकि पार्ट 2 की ही तरह पार्ट 3 में भी अक्षय को प्रोड्यूसर है। फिलहाल प्री प्रोडक्शन का ही काम शुरू हुआ है, तो उम्मीद की जा रही है कि फिल्म ओएमजी 3 इस साल के अंत में या फिर 2027 के शुरुआत में बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर रिलीज की सकती है। बता दे कि रानी और अक्षय को एक साथ स्क्रीन पर देखना का ये पहला मौका होगा..हालांकि इससे पहले भी रानी मुखर्जी को अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्में ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ और ‘संघर्ष’ में साथ काम करने का ऑफर मिला था लेकिन किसी कारण बात नहीं बनी। वेल आप अक्षय औऱ रानी मुखर्जी की जोड़ी को साथ देखने के लिए कितना एक्साइटेड है हमें कमेंट करके जरूर बतायें।






























