Top 10 Happy New Year 2025 Wishes: नए साल पर शुभकामना देना चाहते हैं, तो यहां आपको TOP 10 हैप्पी न्यू ईयर के संदेश मिलेंगे। तो भैया… साल 2024 को मुस्कुराकर अलविदा कहिए और जोश के साथ नए साल 2025 को गले लगाइए! हम दुआं करते हैं कि नया साल आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आएगा.
नए साल पर शुभकामना कोट्स
- खुशियों की बोछार दोस्ती है,
एक खुबसूरत प्यार दोस्ती है,
साल तो आते जाते रहते हैं,
पर सदा बहार होती दोस्ती है।
हैप्पी न्यू ईयर दोस्त! - मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई। - इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की न हो कमी आप हो जाएं मालामाल,
हस्ते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका परिवार,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल। - सुख, संपत्ति, स्वरुप, संयम, सादगी,
सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य,
सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की
मंगल कामनाओं के साथ मेरे एवं
मेरे परिवार की तरफ से आप एवं
आप के परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं। - कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2025 ऐसा हो..!!
हैप्पी न्यू ईयर - नया साल है आया अपने संग खुशिया है लाया,
आप हमारे साथ रहना दिल में यही अरमान है छाया। - फिर से नया साल आ गया हंसते हंसते लो हमने,
आपको नया साल Wishes किया नमस्ते नमस्ते। - खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूं,
आपको हैप्पी न्यू ईयर विश करने आया हूं। - नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपका 2025 का साल। - इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की न हो कमी आप हो जाएं मालामाल,
हस्ते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका परिवार,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।
Others:
New Year Wishes for Wife
New Year Wishes for Husband
New Year Wishes for Family
New Year Wishes for Boss
New Year Quotes for Instagram
New Year Quotes for Facebook













