कलयुगी बेटा: वकील ने बुजुर्ग मां को लात-घूसों से मारा, बेटी ने बचाई जान, अब जेल में पीसेगा चक्की!

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 30 Oct 2023, 12:00 AM | Updated: 30 Oct 2023, 12:00 AM

पंजाब से एक नामी वकील का एक विडियो सामने आया है जो कि काफी शर्मसार करने वाला है. इस विडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक वकील बेटा अपनी माँ की बेहरमी से पिटाई कर रहा है. वहीं इस विडियो के सामने आने के बाद अब पुलिस इस मामले की कारवाई कर रही है.

Also Read- क्राइम प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी सोनम ने किया सुसाईड, जानिए क्या है पूरा मामला. 

जानिए क्या है मामला 

जानकारी के अनुसार, ये घटना पंजाब के रूपनगर की है और जो शख्स अपनी माँ को मार रहा है उसका नाम एडवोकेट अंकुर वर्मा है और जिस माँ को वो मार रहा है वो लकवे से पीड़ित थी जिसकी वजह से वो ज्यादा चल नहीं पाती है. वहीं एडवोकेट अंकुर वर्मा कई समय से अपनी माँ पर ऐसे ही अत्याचार कर रहा था.

वकील अंकुर वर्मा अपनी पत्नी जो कि एक सरकारी टीचर है और पोते द्वारा बुजुर्ग मां पर लंबे समय से अत्याचार कर रहे हैं. वहीं इस घटना की विडियो रिकॉर्डिंग भी समाने आई है जिसमें देखा जा सकता है किसी तरह से वकील अंकुर वर्मा अपनी माँ को मार रहे हैं.

73 year old mother brutally beaten by a advocate son
Source-Google

CCTV से खुला राज 

इस घटना का CCTV फुटेज सामने और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. वहीं इस विडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग कमरे में नहीं है, तभी उसका पोता चुपके से आता है और टेबल पर रख मग उठाकर बिस्तर पर पानी उड़ेल देता है. इसेक बाद बेटा अपनी मां को बुलाता है, जो अपने वकील पति को आवाज देती है. शख्स अपनी मां को बाहर से खींचकर कमरे में ले आता है और उसे बेड पर पटककर थप्पड़ जड़ने लगता है, उसके बाल नोंचता है. बुजुर्ग असहाय बिस्तर पर पड़ी रहती है.

बेटी की मदद से किया गया माँ को रेस्क्यू 

73 year old mother brutally beaten by a advocate son ankur verma
Source- Google

वहीं ये सीसीटीवी कैमरे पीड़िता के बेटे ने खुद लगाए थे और ये मामला तब सामने आया जब बुजुर्ग महिला ने उससे मिलने आई अपनी बेटी दीपशिखा को पीड़ित माँ ने अपने साथ हो रहे अत्याचार और क्रूरता के बारे में बताया. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, आरोपी और उसकी पत्नी ने 19 सितंबर, 2 और 21 अक्टूबर को भी कई बार महिला को बेरहमी से पीटा था. वहीं जब पीड़ित महिला की बेटी एक दिन अपनी मां से मिलने घर आई तो उसे कैमरे का वाईफाई कोड मिल गया और उसने पूरा सीसीटीवी देख लिया. इसी के बाद इस लड़की ने ये सभी वीडियो ह्यूमैनिटी सर्विस संस्था को दिखाया और इस  ह्यूमैनिटी सर्विस संस्था ने पुलिस की मदद से इस मामले पर कारवाई शुरू कर दी.

वकील बेटे पर हुई कारवाई

वहीं इस कारवाई के बाद वकील बेटे को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही कि रोपड़ बार एसोसिएशन ने भी उसकी मेंबरशिप रद्द कर दी है और मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। वहीं पुलिस ने आईपीसी की धारा 327, 342, 323 और माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम की धारा 24 के तहत मामला दर्ज करते हुए वकील वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.  बुजुर्ग महिला को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों को उसके शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं और अब यहाँ पर उनका इलाज चल रहा है.

 Also Read- दिल्ली के बॉयफ्रेंड ने की स्विस गर्लफ्रेंड की हत्या, सरप्राइज बताकर दिया घटना को अंजाम. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds