राम मंदिर, राफेल, आत्मनिर्भर भारत…इन चीजों ने रिपब्लिक डे की शान, जानिए बड़ी बातें…

Table of Content

देश में आज 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। कोरोना काल के बीच मनाए जा रहे इस गणतंत्र दिवस में भले ही महामारी की वजह से कई बदलाव किए गए हो। लेकिन इसके बावजूद लोगों का जोश और उनके अंदर मौजूद देशभक्ति की भावना जरा सी भी कम नहीं हुई। हर साल लोग 26 जनवरी को होने वाली परेड बेसब्री से इंतेजार करते हैं। इस बार कोरोना के चलते परेड में कई बदलाव हुए। लेकिन इस बार की परेड काफी खास रही। कोरोना काल में हुई इस परेड में बेहद अद्भूत नजारा देखने को मिला। आइए आपको बताते हैं कि इस बार की परेड की कुछ खास बातें…

– राफेल का बढ़ाई परेड की खान- राजपथ पर हुई परेड में इस बार राफेल लड़ाकू विमानों ने भी देश की आन-बान और शान बढ़ाई। पहली बार परेड में राफेल लड़ाकू विमान नजर आए। जिसकी गर्जना से हर देशवासी को गर्व महसूस हुआ, वहीं दुश्मन इसे देखकर कांप गए होंगे। पूरी दुनिया में राफेल लड़ाकू विमानों ने अपना दम दिखाया। परेड में भारतीय वायुसेना ने अपनी ताकत दिखाई।

– राम मंदिर की झांकी ने सबसे खूबसूरत- इस बार परेड में 28 राज्यों की झांकियां शामिल थीं। पहली बार लद्दाख की झांकी भी परेड में देखने को मिलीं। सबसे पहली झांकी लद्दाख की ही थीं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की झांकी भी इस बार बेहद खास थीं क्योंकि ऐतिहासिक राम मंदिक की झलकियां इसमें देखने को मिलीं। ये नजारा बेहद ही खूबसूरत था, जिस दौरान परेड में मौजूद लोग खड़े होकर तालियां बजाने लगे। इसके अलावा पंजाब की में नौवें सिख गुरु तेग बहादुर को याद किया गया।

– मेक इन इंडिया की झलकियां भी दी दिखाई- सूचना एवं ब्रॉडकास्टिंग मंत्रालय की झांकी की थीम काफी अलग थी। इसके जरिए लोकल फॉर लोकल मुहिम को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। वहीं आयुष मंत्रालय की झांकी में कोरोना महामारी से जुड़ी झलकियां नजर आईं। इसमें इम्युन इंडिया और एक्टिव इंडिया की थीम दिखाई दी, जिसमें चारों तरफ गिलोए लगे हुए थे। CRPF की झांकी में सरदार पटेल की प्रतिमा थी।

– कोरोना वैक्सीन की थीम भी परेड का हिस्सा- साथ ही बायोटेक्नॉलोजी विभाग की झांकी में कोरोना वैक्सीन की थीम देखने को मिली। आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल इंडिया, न्यू इंडिया की झलकियां भी इस बार रिपब्लिक डे परेड में देखने को मिलीं।

– वहीं पहली बार बांग्लादेश सशस्त्र सेनाओं के 122 सैनिक मार्चिंग दस्ते का हिस्सा बनें। दस्ते में बांग्लादेश की थल सेना, नौसेना और वायुसेना के जवान शामिल रहे।

– परेड में भारत के टी-90 भीष्म टैंक ने भी अपना दमखम दिखाया। वहीं नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड के जवानों ने परेड में हिस्सा लिया। NCG का गठन 1984 में हुआ था।

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Is AI Replacing Tech Jobs? Exploring the Impact of Artificial Intelligence on the Workforce

  Introduction: The Rise of AI in Technology Artificial Intelligence (AI) has emerged as a transformative force within the technology sector, fundamentally altering how businesses operate and innovate. Over recent years, we have witnessed a remarkable surge in AI applications, ranging from machine learning algorithms to natural language processing systems, that are now integral components...

UP BJP New President: यूपी भाजपा को मिला नया चेहरा, संगठन की कमान अब पंकज चौधरी के हाथ

UP BJP New President: उत्तर प्रदेश भाजपा को आखिरकार नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है। शनिवार को एकमात्र नामांकन होने के बाद जिस नाम पर पहले ही सहमति बन चुकी थी, उस पर रविवार को औपचारिक ऐलान कर दिया गया। लखनऊ के राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय परिसर स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यवेक्षकों...

Kanpur News: एक जैसे चेहरे ही नहीं, फिंगरप्रिंट भी सेम! कानपुर का अनोखा मामला, विज्ञान हैरान

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने आम लोगों के साथ-साथ विज्ञान के जानकारों को भी सोच में डाल दिया है। विज्ञान अब तक यही मानता आया है कि दुनिया में किसी भी दो इंसानों के फिंगरप्रिंट और आंखों की रेटिना एक जैसी नहीं...

राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख सूत्रधार Dr Ramvilas Das Vedanti का निधन, अयोध्या और संत समाज में शोक की लहर

Dr Ramvilas Das Vedanti: राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख नेता और अयोध्या से पूर्व सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती का सोमवार सुबह मध्य प्रदेश के रीवा में निधन हो गया। वे 75 वर्ष के थे। जानकारी के अनुसार, वे 10 दिसंबर को दिल्ली से रीवा पहुंचे थे, जहां उनकी रामकथा चल रही थी। इसी दौरान...

Bhim Janmabhoomi dispute: रात में हमला, दिन में फाइलें गायब! भीम जन्मभूमि विवाद ने लिया खतरनाक मोड़

Bhim Janmabhoomi dispute: महू स्थित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मभूमि से जुड़ा राष्ट्रीय स्मारक एक बार फिर बड़े विवाद के केंद्र में है। डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मेमोरियल सोसायटी, महू में कथित तौर पर हुई गंभीर वित्तीय अनियमितताओं, फर्जीवाड़े और सत्ता हथियाने के आरोपों ने इस ऐतिहासिक और अंतरराष्ट्रीय महत्व के स्मारक की गरिमा...

Must Read

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds