Trending

गणेश जी के 7 अत्यंत शक्तिशाली और प्रभावशाली मंत्र

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 06 May 2023, 12:00 AM | Updated: 06 May 2023, 12:00 AM

7 Ganesh Ji Mantras – हिंदू धर्म में देवी देवता ही सर्वस्व हैं लेकिन यह सभी को ज्ञात होगा कि किसी भी शुभ कार्य को शुरु करने से पहले या यूं कहें कि सबसे पहले गणेश जी की पूजा होती है. हिंदू धर्म में इनका पूजन सर्वोत्तम माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि जीवन में कोई भी संकट हो, दुख-दर्द हो तो इनकी पूजा बड़ी लाभदायक होती है. आज हम आपको गणेश जी के कुछ ऐसे ही मंत्रों से अवगत कराएंगे, जो अत्यंत शक्तिशाली और प्रभावशाली हैं. जिनके जप मात्र से ही आपकी स्थिति सुधर सकती है. इनकी सात्विक साधनाएं अति शीघ्र शुभ फल देती हैं.

और पढ़ें: मां लक्ष्मी के ये 10 मंत्र हैं अत्यंत प्रभावशाली, हर रोज जाप करने से आती है समृद्धि

गणेश जी के 7 प्रभावशाली मंत्री – 7 Ganesh Ji Mantras

ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा

जीवन में पैसे की कमी और आर्थिक समस्या के कारण कई तरह की समस्याएं पैदा होती हैं. ऐसे में यह मंत्र धन और आत्मबल प्राप्ति के लिए सर्वश्रेष्ठ है.

7 Ganesh Ji Mantras
Source- Nedrick News

ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात।।

गणेश गायत्री मंत्र क्या है? हम उस एक दन्त भगवान गणेश की प्रार्थना करते हैं, जो सर्वव्यापी हैं. हम बुद्धि के लिए गणपति का ध्यान लगाते हैं और प्रार्थना करते हैं. हम ज्ञान के साथ अपने दिमाग को रोशन करने के लिए एकल दन्त भगवान गणेश के सामने झुकते हैं.

Ganesh ji ke mantra
Source- Nedrick News

ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरू गणेश।
ग्लौम गणपति, ऋदि्ध पति, सिदि्ध पति। मेरे कर दूर क्लेश।।

तांत्रिक गणेश मंत्र क्या है? धन, धान्य, संपत्ति, समृद्धि, खुशियां, वैभव, पराक्रम, विद्या और शांति की प्राप्ति होती है. लेकिन इस मंत्र के प्रयोग के समय व्यक्ति को पूर्ण सात्विकता रखनी होती है और क्रोध, मांस, मदिरा, परस्त्री संबंधों से दूर रहना होता है.

Ganpati mantras
Source- Nedrick News

ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा।

गणेश कुबेर मंत्र क्या है? Ganesh Ji Mantras in Hindi – इस मंत्र का जाप करने से आपके ऊपर से कर्ज का साया हटने लगता है. यह आपके जीवन में समृद्धि लाता है और यह आपको धनवान बनाता है.

गणेश जी के मंत्र
Source- Nedrick News

ॐ गं गणपतये नमः

यदि आपके जीवन में ढेर सारी परेशानियां हैं और आप उन सब समस्याओं से छुटकारा चाहते हैं तो आप उपरोक्त मंत्र का जाप करें.भगवान गणेश का यह मंत्र इतना चमत्कारी है कि इसके जाप से से जीवन में आने वाली सभी बाधाएं और परेशानियां दूर होती हैं.

Ganpati Mantras
Source- Nedrick News

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥

यह मंत्र देखने में जितना सरल प्रतीत होता है, उतना ही प्रभावशाली भी है. किसी भी कार्य को शुरु करने से पूर्व इस मंत्र के जाप से आपके सभी कार्य निर्विघ्न पूरे होंगे.

7 Ganesh Ji Mantras
Source- Nedrick News

त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुराधिपाय।
नित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरीहाय नमोस्तु नित्यम्।

अगर आप किसी कार्य को लेकर बहुत मेहनत करते हैं और काम बनते-बनते बिगड़ जाता है तो उपरोक्त मंत्र का जाप करें.यह मंत्र आपके सभी बिगड़े हुए कार्य को पूर्ण करेगा.

7 Ganesh Ji Mantras
Source- Nedrick News

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Nedrick News इनकी पुष्टि नहीं करता है.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds