हरियाणा और पंजाब के इन 5 विवादित बाबाओं ने तार-तार कर दी मर्यादा की सारी हदें

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 08 Aug 2023, 12:00 AM | Updated: 08 Aug 2023, 12:00 AM

बाबा बाबा सब कहे, बाबा भयो न कोय
जब बाबा बनन की बारी आयो, तब मन-तन-प्रण सब कुंठित होए….

Fraud Baba Haryana Punjab – आजकल मार्किट में बाबाओं की भरमार है…जहर उगलने से लेकर ड्रग्स की सप्लाई और यौन शोषण जैसे मामले इनके लिए आम बात हैं…कई नामी गिरामी बाबा अपने कर्मों का फल जेल में भोग रहे हैं, तो वहीं अभी भी कई बाबा अभी भी खुली हवा में सांस ले रहे हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको हरियाणा और पंजाब के 5 ऐसे बाबाओं के बारे में बताएंगे, जो जेल में चक्की पीस रहे हैं.

और पढ़ें: भारत के 7 सबसे विवादित धर्मगुरु, जिन पर लगे हैं दुष्कर्म समेत हत्या के आरोप

हरियाणा और पंजाब के 5 विवादित बाबा

ज्योतिगिरी महाराज – Jyoti Giri Maharaj

फ्रॉड बाबाओं की सूची में पहले नंबर पर हैं ज्योतिगिरी महाराज: यह बाबा गुड़गांव के बहोड़ा गांव के रहने वाले हैं. इनके 10 से अधिक अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद इनके खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज हुई है. बाबा की गिरफ्तारी होती उससे पहले ही बाबा अपने आश्रम से फरार हो गया. बाबा पर आरोप है कि ये आश्रम में आने वाली महिलाओं और बच्चियों के साथ जबरन संबंध बनाता था. धर्म के नाम पर लोगों को फंसाकर उनका यौन शोषण करने वाले इस बाबा का आश्रम उज्जैन, हरिद्वार, गुरुग्राम समेत कई जगहों पर हैं.

जलेबी बाबा – Jalebi Baba

इसमें दूसरे नंबर पर है बाबा अमरपुरी उर्फ जलेबी बाबा. हरियाणा के फतेहाबाद का जलेबी बाबा अफीम खाने का आदी थी. यह दिन भर अफीम चाटता था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह अफीम को पास के श्मशान में छिपाता था और कुछ अफीम अपने पास रखता था. जब भी कोई महिला या युवती अपनी समस्या लेकर बाबा के पास जाती थी तो वह चुपके से उसके चाय में अफीम मिलाकर पिला देता था, जिसके बाद वह नशे में हो जाती थी. उसके बाद वह उन्हें कमरे में ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म करता था. इतना ही नहीं उनका दुष्कर्म कर वह उनकी वीडियो बनाता था और उन्हें ब्लैकमेल करता था. लेकिन एक दिन इसका भेद खुला और अब यह सलाखों के पीछे है. इसे 14 साल की सजा हुई है.

बाबा भनियारावाला – Fraud Baba Haryana Punjab

तीसरे नंबर पर है बाबा भनियारावाला. ये एक सिख बाबा थे, 2019 में इनकी मृत्यु हो गई थी. वर्ष 2001 में पगड़ी पर कलगी सजा घोड़े की सवारी करने और भवसागर नाम का ग्रंथ प्रकाशित करवाने के कारण शुरू हुए विवाद के बाद उन्हें जेल तक जाना पड़ा था. उन पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब को अग्नि भेंट करने का आरोप भी लगा था. आपको बता दें कि बाबा भनियारावाला पर 11 केस चल रहे थे, जिनमें से 10 में उन्हें बरी कर दिया गया था.

और पढ़ें:Canada की मोस्ट वांटेड लिस्ट में सिद्धू मूसेवाला मर्डर मास्टरमाइंड ‘गोल्डी बराड़’ का नाम

बाबा रामपाल – Baba Rampal

फ्रॉड बाबाओं की सूची में चौथे नंबर पर है बाबा रामपाल. यह कहने को तो एक कबीरपंथी गुरु है. इसने सतलोक आश्रम की स्थापना भी की. इस बाबा का डेरा हरियाणा समेत भारत के कई राज्यों में है. साथ ही नेपाल में भी इसके कई डेरे हैं. बाबा रामपाल पर हिंसा में शामिल होने समेत कोर्ट की अवमानना का केस चल रहा है. फिलहाल यह बाबा जेल में बंद है. आपको बता दें कि बाबा रामपाल को पकड़ने में पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. बाबा के डेरे से हथियार समेत कई आपत्तिजनक दवाइयां बरामद की गई थी.

बाबा राम रहीम – Baba Ram Rahim Controversy

Baba Ram Rahim Controversy – अगला बाबा है राम रहीम. इस बाबा के अनुयायियों की संख्या आज के समय में भी काफी ज्यादा है. राजनीति में इसकी गहरी पकड़ है. 1990 में इसने डेरा सच्चा सौदा की गद्दी संभाली थी और इस विरासत को कई गुना बढ़ा दिया था. इस बाबा ने कई अपनी कई फिल्में बनाई हैं. यौन शोषण और पत्रकार की हत्या के मामले में फिलहाल राम रहीम रोहतक के सुनरिया जेल में सजा काट रहा है. 2 साध्वियों के रेप के मामले में उसे 20 साल की सजा सुनाई गई है. वहीं, पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के जुर्म में अदालत ने उसे उम्र कैद की सज़ा सुनाई थी.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds