पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर के मास्टरमाइंड गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ अब भारत के बाद कनाडा में भी मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल हो गया है. कनाडा के भगोड़े टॉप 25 मोस्ट वांटेड अपराधियों में उसे शामिल किया गया है. कनाडा सरकार की तरफ से “बी ऑन द लुक आउट” (BOLO) सूची में रखा गया है. गोल्डी बराड़ कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी है. जो लॉरेंस के तिहाड़ जेल में होने के बाद विदेश में बैठकर उसके गैंग को ऑपरेट कर रहा है.
तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का मामला-
गोल्डी बरार की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल !! pic.twitter.com/w83ELCpQFq
— Gaurav Singh Sengar (@sengarlive) May 2, 2023
कनाडा सरकार ने इस सूची में गोल्डी बराड़ को 15वां स्थान दिया है. गोल्डी को रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) के कहने पर इस लिस्ट में शामिल किया गया है. वहीं दूसरी तरफ कनाडा की पुलिस ने गोल्डी बराड़ पर यह एक्शन इंटरपोल के कहने पर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने गोल्डी बराड़ सहित 25 अपराधियों की सूचना देने वाले को 7 लाख 50 हजार अमेरिकी डॉलर के इनाम की घोषणा की है.
ALSO READ: गल्फ के रास्ते युवाओं को आतंकी बनाने के लिए PAK भेजता था अतीक.
रेड कार्नर नोटिस
इंटरपोल की वेबसाइट के अनुसार गोल्डी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी है, जिसे भारत सरकार के कहने पर जारी किया गया था. गोल्डी बराड़ पहले ही भारत सरकार द्वारा वांटेड है.
इसमें गोल्डी पर हत्या, आपराधिक साजिश और अवैध हथियारों की सप्लाई, हत्या का प्रयास, आपराधिक साजिश में अवैध हथियार उपलब्ध करवाने जैसे संगीन अपराध जोड़े गए हैं. सभी पर साढ़े 7 डॉलर का इनाम घोषित किया गया है.
कनाडा सरकार द्वारा जारी 25 मोस्ट वांटेड
कनाडा सरकार के सामने मुद्दा उठा चुका है भारत
भारत सरकार गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को लेकर कनाडा सरकार के सामने कई बार इस मुद्दे को उठाता रहा है. भारत ने कनाडा सरकार से कई बार कहा है कि वो भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल न करने दे.
29 मई, 2022 को जब मनसा में पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी तो गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पहला वो शख्स था जिसने हमले की जिम्मेदारी ली थी. बराड़ पर आरोप है कि कनाडा में बैठकर उसने मूसेवाला की हत्या की पूरी कहानी लिखी थी. घटना को अंजाम देने के लिए वो लगातार शूटरों को निर्देश दे रहा था और उनकी मदद कर रहा था.
दर्ज है 50 से ज्यादा मामले
गोल्डी बराड़ के खिलाफ पंजाब के विभिन्न जिलों में हत्या, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली के 50 मामले दर्ज हैं. बराड़ बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है, जो जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर सारा ऑपरेशन चला रहा है.
कनाडा से भाग चुका है गोल्डी
गोल्डी बराड़ के इस वक्त अमेरिका में छिपे होने के इनपुट हैं. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक मूसेवाला के कत्ल के वक्त गोल्डी बराड़ कनाडा में रह रहा था. सिंगर के कत्ल के बाद गोल्डी भारतीय खुफिया एजेंसियों और मूसेवाला के फैंस के निशाने पर आ गया. उसे डर लगा कि कहीं कोई उसके ठिकाने का पता न बता दें. इस वजह से वह कुछ समय पहले कनाडा से अमेरिका के कैलिफोर्निया की फ्रेसनो (FRESNO) सिटी भाग निकला था. वहां जाकर उसने 2 वकीलों की मदद से राजनीतिक शरण लेने की भी कोशिश की.
पहले यह भी सामने आया था कि गोल्डी बराड़ को अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. गोल्डी को 20 नवंबर या इससे पहले डिटेन करने की सूचना थी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने भारतीय एजेंसियों से बात की है. गोल्डी बराड़ के खिलाफ पहले ही 2 पुराने मामलों में रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है.
ALSO READ: कौन है लेडी माफिया दीप्ति बहल? यूपी सरकार ने रखा है 5 लाख का इनाम…
विदेश से कर रहा इन 5 राज्यों में ऑपरेट
कनाडा में बैठकर गोल्डी बराड़ अब तक पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, NCR और राजस्थान में भी लॉरेंस के नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा था. उसी ने लॉरेंस के जेल में होने के बाद गैंग को स्ट्रॉन्ग किया. जिसके बाद रंगदारी, मर्डर, हत्या प्रयास मामलों में गोल्डी का नाम सामने आने लगा.
गोल्डी ने इसके साथ ही पंजाब में हथियारों की सप्लाई चेन बनानी शुरू कर दी. बीते दिनों अमृतसर और बठिंडा में कई गोल्डी के साथी पकड़े गए, जो हथियारों की तस्करी से जुटे थे.