इजराइल और फिलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच शुरू हुए युद्ध का कई देशों ने सपोर्ट किया हैं. जहाँ अधिकतर देशों ने इजराइल का साथ दिया है तो वहीँ भारत ने इजराइल को सपोर्ट किया है. इसी के साथ कुछ इस्लामिक देशों ने फिलस्तीन का साथ दिया हैं लेकिन भारत द्वारा इजराइल को सपोर्ट करने के बाद एक भारतीय मूल के डॉक्टर ने भी इजराइल को सपोर्ट किया लेकिन इस वजह से इस डॉक्टर की नौकरी चली गयी.
Also Read- हमास के गिरफ्त में फंसी महिला का मजाक उड़ाकर बुरी तरह फंसा पिज्जा वाला, चला बुलडोजर!.
जानिए क्या है मामला
दरअसल, इजराइल को सपोर्ट करने के चक्कर में जिस डॉक्टर की नौकरी गयी है उसका नाम सुनील ज राव और वो बहरीन में नौकरी करता हैं. वहीँ अपनी नौकरी जाने को लेकर भारतीय मूल के इस डॉक्टर सोशल मीडिया (Social Media) जानकारी दी और कहा कि डॉक्टर राव ने सोशल मीडिया पर इजरायल (Israel) का समर्थन किया और यह उनकी निजी राय थी, लेकिन फिलिस्तीन के खिलाफ उनकी इस पोस्ट के कारण उन्हें नौकरी से निकाला जाता है. इसके बाद डॉ राव ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी और लिखा कि उन्होंने जो पोस्ट किया वो असंवेदनशील है. एक डॉक्टर होने के नाते उनके लिए सभी की जिंदगी मायने रखती हैं, लिहाजा वो अपने पोस्ट पर मांफी मांगते हैं.
अस्पताल ने करवाई को लेकर दी सफाई
फिलिस्तीन के समर्थन में भारतीय मूल के डॉक्टर सुनील राव ने जो ट्वीट किया था, उसे एक यूजर ने फ्लैग करते हुए बहरीन के अधिकारियों से शिकायत कर दी. इसके बाद बहरीन के अस्पताल प्रशासन ने इस मामले पर फौरन एक्शन ले लिया और उन्हें इस कारण से नौकरी से हटा दिया है.
वहीं अस्पताल प्रशासन ने इस कारवाई को लेकर सफाई देते हुए कहा इंटरनल मेडिसिन में विशेषज्ञ के रूप में काम करने वाले डॉक्टर सुनील राव ने जो भी पोस्ट किया है; वह समाज के लिए अपमानजनक है. यह पोस्ट डॉ राव के निजी विचार हैं, उनकी व्यक्तिगत सोच है. जो अस्पताल प्रशासन की अचार संहिता का उल्लंघन है. ऐसे में डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है.
डॉक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए मांगी माफी
वहीँ बहरीन के अस्पताल प्रशासन द्वार कि गयी इस कार्रवाई के बाद डॉ सुनील ने अपनी गलती मानी और सोशल मीडिया पर लिखा कि वर्तमान हालात पर उनकी पोस्ट असंवेदनशील थी और बतौर डॉक्टर उनके लिए सभी की जिंदगी मायने रखती है. वो इस देश और यहां पर रहने वाले लोगों और इनके धर्म का सम्मान करते हैं, क्योंकि वो यहां पिछले 10 सालों से रह रहे हैं. वहीँ डॉक्टर द्वारा माफ़ी मांगे जाने के बाद भी रॉयल हॉस्पिटल बहरीन ने अपने अस्पताल की वेबसाइट से सुनील राव की प्रोफ़ाइल हटा दी है.
आपको बता दें, डॉ. सुनील राव के बायो के अनुसार, वह आंध्र मेडिकल कॉलेज, विशाखापत्तनम और कर्नाटक के मंगलुरु में कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्र हैं. डॉ. राव के पास कुल 20 सालों का अनुभव है.




























