Trending

मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर उठे सवाल, जानिए किसने क्या कहा

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 08 May 2023, 12:00 AM | Updated: 08 May 2023, 12:00 AM

3 मई को मणिपुर में आदिवासी आंदोलन के दौरान हिंसा भड़क गई और इस  हिंसा के दौरान अभी तक 52 लोगों की मौत होने की खबर आई है. जहाँ इस हिंसा-प्रदर्शन को लेकर भारतीय महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने पौने तीन बजे ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी  तो वहीं मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर देश की विपक्षी पार्टी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है.

Also Read- मणिपुर में ऐसा क्या हुआ कि देर रात स्टार एथलीट को मांगनी पड़ी पीएम से मदद

राहुल गांधी ने PM मोदी  पर साधा निशाना

इसी के साथ राहुल गांधी ने बेंगलुरु के पास आनेकल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मणिपुर में जातीय हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि लोग मारे जा रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इसकी कोई चिंता नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मणिपुर हिंसा नफरत का नतीजा है। हमारी भारत जोड़ो यात्रा इस नफरत के खिलाफ थी।’’

लालू यादव ने उठाए मोदी सरकार पर सवाल  

वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी मोदी सरकार पर सवाल उठाए थे। लालू यादव ने ट्वीट कर कहा कि मणिपुर जल रहा है। अब तक 54 नागरिकों की मौत हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर में हमारे जवान शहादत दे रहे हैं। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री द्वारा दो शब्द संवेदना के भी नहीं। देश के प्रधानमंत्री देशवासियों की कमाई के करोड़ों रुपये प्रतिदिन खर्च कर चुनाव प्रचार में लीन हैं।

पीएम हैं चुनाव प्रचार में व्यस्त : कांग्रेस प्रवक्ता 

मणिपुर में आदिवासी आंदोलन के दौरन हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा ‘‘देश की विडंबना है कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री कर्नाटक के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और दूसरी तरफ मणिपुर जल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह क्या आपमें यह नैतिकता नहीं बची कि अपना सारा ध्यान मणिपुर पर दें।” उन्होंने कहा कि मणिपुर में स्थिति बहुत चिंताजनक हो चुकी है और हिंसा का दौर थम नहीं रहा है इसलिए वहां तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू कर शांति बहाल की जानी चाहए। मणिपुर सचमुच में चार दिन से जल रहा है। राज्य के 16 में से आठ जिलों में कर्फ्यू लगा है और खुद भारतीय जनता पार्टी सांसद की राज्यसभा ऑलम्पिक खिलाड़ी मेरीकॉम ने कहा है कि मणिपुर को बचा लीजिए।

अजय माकन ने किया पीएम से सवाल

इसी के साथ पार्टी नेता अजय माकन ने ट्वीट कर सरकार से सवाल किया ‘‘जब मणिपुर जल रहा है तो प्रधानमंत्री चुप कैसे रह सकते हैं और वहां जारी हिंसा को नजरअंदाज कैसे कर सकते हैं। राज्य में देखते ही गोली मारने के आदेश दिये गये हैं और ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री दिल्ली से ही स्थिति का जायजा लेते रहेंगे। मोदी के लिए चुनाव प्रचार करना और वोट बटोरना मणिपुर की समस्या के समाधान के लिए कदम उठाने से ज्यादा जरूरी हैं। उनको चुनाव में व्यस्त रहने की बजाय मणिपुर में स्थिति सामान्य बनाने के लिए कदम उठाने चाहिए।”

भाजपा सरकार की प्राथमिकताएं हैं गलत : पवन खेड़ा

इसी के साथ कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा ‘‘मणिपुर हिंसा के कारण जब सचमुच जल रहा है तो ऐसे माहौल में प्रधानमंत्री कर्नाटक में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री के पास पूरी दुनिया में केवल कर्नाटक में प्रचार करने के लिए समय है। इससे यह पता चलता है कि भाजपा सरकार की प्राथमिकताएं ही गलत है।”

प्रधानमंत्री जी कर्नाटक में बजा रहे हैं बंशी : ललन सिंह

वहीं मणिपुर हिंसा को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है. जदयू अध्यक्ष ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री के कर्नाटक चुनाव प्रचार पर सवाल उठाए हैं। जदयू अध्यक्ष ने कहा कि पीएम वहां धार्मिक उन्माद कैसें फैले और चुनाव में लाभ मिले, इसमें व्यस्त हैं। इसी के साथ ललन सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मणिपुर की समस्या के निराकरण की बात तो छोड़ दीजिए, आप संवेदना के दो शब्द भी नहीं बोल रहें हैं। वाह रे देश की सरकार, मणिपुर जल रहा है और आदरणीय प्रधानमंत्री जी कर्नाटक में बंशी बजा रहे हैं.

केंद्र सरकार से नहीं संभल रहा मणिपुर : CM केजरीवाल 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना में मोहल्ला क्लीनिक के उद्घाटन के दौरान कहा, ”पंजाब में कानून व्यवस्था इतनी अच्छी है, जितनी इतिहास में कभी नहीं थी. कुछ लोग हमारा मजाक उड़ाते थे कि पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है. ऐसे में यह आम आदमी पार्टी नहीं संभाल पाएगी लेकिन हमसे यह बॉर्डर स्टेट तो संभाल लिया. इनसे (केंद्र सरकार) आज मणिपुर नहीं संभल रहा. मणिपुर में आग लगी है, लेकिन वे (पीएम मोदी) कर्नाटक में चुनावी रैलियां कर रहे हैं.’

चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं पीएम : ओवैसी  

ओवैसी ने कहा कि एक तरफ जम्मू-कश्मीर में आतंकी जवानों को मार रहे हैं, मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है और हमारे देश के प्रधानमंत्री कर्नाटक के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा, “हम प्रधानमंत्री से ये निवेदन करना चाह रहे हैं कि कर्नाटक का चुनाव जरूर है लेकिन पाकिस्तान के आतंकवादी आकर हमारे पांच सिपाहियों की जान ले लेते हैं, मणिपुर जल रहा है. लोग अपने घरों को छोड़कर भाग रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री उस गंदी पिक्चर (द केरल स्टोरी) का प्रचार वहां चुनाव में कर रहे हैं.”

जानिए क्यों हुई मणिपुर में हिंसा 

जानकारी के अनुसार, मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी में शामिल करने की मांग के विरोध में 3 मई को छात्रों के एक संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस आदिवासी आंदोलन के दौरान हिंसा भड़क गई, जिसके बाद कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया और पूरे मणिपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं..

Also Read- झूठा कहीं का अभियान: क्या दिल्ली में केजरीवाल को निपटा देगी भाजपा?.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds