आदिपुरुष ट्रेलर रिव्यू: अद्भुत बनाने के चक्कर में गायब हुआ ‘फील’, ये रही ट्रेलर की कमियां

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 10 May 2023, 12:00 AM | Updated: 10 May 2023, 12:00 AM

जब फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज़ हुआ था तब इस फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद इस बात को लेकर था कि इस फिल्म में रामयण के किरदारों को गलत तरीके से पेश किया है जहाँ राम-लक्ष्मण और रावण का लुक देखकर दर्शक भड़क गए थे. बिना मूंछो वाले हनुमान को लेकर दर्शकों ने निर्माताओं की आलोचना की और कहा कि हनुमान मुस्लिम लग रहे हैं तो वहीं भगवान राम की वानर सेना को लेकर भी सवाल पैदा हुए. इसी के साथ रावण को बिना मुकुट के दिखाया गया और इस फिल्म के टीजर की तुलना विडियो गेम ‘टेम्पल रन’ से की गयी. साथ ही इस फिल्म को एनीमेशन और VFX को लेकर भी खूब मजाक बना. जहां लोगों को इस फिल्म का टीजर पसंद नहीं आया तो वहीं अब इस फिल्म को ट्रेलर रिलीज़ हुआ है जिसको देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म को अद्भुत बनाने के चक्कर में इस फिल्म से रामायण वाला फील गायब हो गया है.

Also Read- फिल्म आदिपुरुष में ये बदलाव करने पर मजबूर हुए मेकर्स. 

राम वाली मुस्कान हुई गायब 

ram
Source- Google

इस फिल्म में राम का किरदार प्रभास निभा रहे हैं और ट्रेलर के अनुसार, राम के रूप में उनकी वो राम वाली मुस्कान गायब हैं. ‘आदिपुरुष‘ के ट्रेलर में जितने भी सीन हैं, उनमें प्रभास एक बार भी प्यार से मुस्कुराते नहीं दिखते हैं. उनकी सिर्फ बाहुबली छवि नजर आ रही है. इसी के साथ फिल्म में लक्ष्मण का किरदार सनी सिंह प्ले कर रहे हैं. लक्ष्मण के किरदार गुस्से वाला था लेकिन ट्रेलर में देखकर लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सनी सिंह एग्रेशन नजर नहीं आ रहा है. वहीं हनुमान का किरदार इस फिल्म में देवदत्त नागे ने निभाया है. जहाँ देवदत्त नागे के साथ फिजिकल एक्शन सीन एक दम सही तरह फिल्माए गए हैं तो वहीं ‘आदिपुरुष’ में हनुमान के एक्सप्रेशन क्रोध वाला नही है जो कि इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है.

कृति सेनन पर नहीं जमा सीता का किरदार 

sita
Source- Google

इस फिल्म में सीता का किरदार कृति सेनन ने निभाया है जहाँ सीता का किरदार सरल और सहज था तो वहीं इस फिल्म में सीता का मॉडर्न अवतार दिखाया गया है. ट्रेलर में सौम्यता नजर नहीं आ रही है.   इसी के साथ रामायाण में रावण अहम किरदार था लेकिन फिल्म ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर में रावण को जगह ही नहीं दी गयी है. दो बार रावण दिखाई दिया लेकिन एक बार भस्म लगे साधु बनकर और दूसरी बार उन्हें पीछे की तरफ से दिखाया गया और इस वजह से उनका चेहरा नजर नहीं आया.

ट्रेलर में दिखाई गयी एकतरफा कहानी

ट्रेलर में एकतरफा कहानी दिखाई गयी है. तीन मिनट के ट्रेलर में राम के वनवास की कहानी, रावण की लंका की तस्वीर, लंका के लिए कूच करने तैयारी, युद्ध की तैयारी, विभीषण से लेकर कुंभकर्ण तक, रामायण के यादगार किरदार नजर नहीं आये हैं.

ट्रेलर में मिसिंग हैं ये चीजें 

वहीं रामायण की कथा को टीवी पर पहले से देखते आ रहे लोगों को ये फिल्म पसंद नहीं आएगी क्योंकि रामानंद सागर की रामायण अब तक की सबसे कामयाब रामायण मानी जाती है. उसमें जितना ठहराव था और हनुमान से लेकर लक्ष्मण तक के संवाद में जो सौम्यता थी, वो इस फिल्म के ट्रेलर में मिसिंग है.

Also Read- Teaser : VFX और एनीमेशन से ओवरलोडेड है प्रभास की फिल्म Adipurush, रावण के किरदार की भी उड़ी धज्जियां.

 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds