आदिपुरुष का टीज़र हुआ रिलीज़
किसी भी फिल्म के टीज़र रिलीज़ होने के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर प्रशंसा और आलोचना का खेल शुरू हो जाता है। ये बात सही भी है क्यूंकि फिल्म समाज के लिए ही बनता है, और सोशल मीडिया पर समाज के लोग ही प्रशंसा और आलोचना का खेल खेलते हैं। सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही खेल प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर शुरू हो गया है। निर्देशक ओम राउत द्वारा निर्देशित’आदिपुरुष’ के टीजर का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। इस फिल्म को आज, 2 अक्टूबर को अयोध्या में शानदार तरीके से लॉन्च किया गया।
‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी है। एक तरफ जहां कुछ लोगों को टीजर काफी पसंद आया है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ को हद से ज्यादा वीएफएक्स (VFX) और एनिमेशन (Animation) पसंद नहीं आ रहा है। कुछ लोगों ने टीजर देख कर ही फिल्म को पसंद कर लिया और तारीफ की, वहीं बड़ी संख्या में ऑडियंस को फिल्म की झलक पसंद नहीं आई।
Also read- Movie Review : ‘Vikram Vedha’ रोमांच से भरी है फिल्म, जानिए क्या है चोर-पुलिस की कहानी
प्रभास बने राम तो सैफ अली खान बने रावण
‘आदिपुरुष’ फिल्म में जहां प्रभास भगवान श्री राम के किरदार में नजर आ रहे हैं वहीं अभिनेता सैफ अली खान दशानन रावण के किरदार में जंच रहे हैं। दूसरी तरफ अभिनेत्री कृति सेनन सीता की भूमिका निभाती दिख रही हैं। टीजर में प्रभास ‘राम’ के अवतार में बेहद जंचे तो सैफ अली खान का रावण अवतार भी जबरदस्त नजर आया, जबकि कृति सेनन सीता के किरदार में बेहद प्यारी लग रही हैं।
‘धंस जाए ये धरती या चटक जाए ये आकाश, न्याय के हाथों होकर रहेगा अन्याय का सर्वनाश. आ रहा हूं मैं, आ रहा हूं न्याय के दो पैरों से अन्याय के दस सिर कुचलने, आ रहा हूं अधर्म का विध्वंस करने.’ अगर आपने भी आदिपुरुष का टीजर देखा है तो ये डायलॉग आपको भी भा गए होंगे। फिल्म की टीज़र की शुरुआत बैकग्राउंड में प्रभास की आवाज और उनके रामावतार वीएफएक्स से होती है। टीजर के अंत में जय श्रीराम, जय श्रीराम राजा राम के साथ जयकारे की गूंज सुनाई देती है। आपको टीज़र में रावण का भी दृश्य देखने को मिलेगा, जिसका किरदार सैफ अली खान कर रहे हैं। वैसे भी सैफ का नेगटिव रोल दर्शकों को काफी भाता है। वहीं टीज़र के एक झलक में कृति सेनन भी सीता के रूप में दिखाई पड़ी हैं। बाकि के टीज़र में वानर सेना दिखाए गए हैं जो की VFX और एनीमेशन से भरे पड़े है।
VFX और एनीमेशन से है फिल्म ओवरलोडेड
हालांकि, फिल्म पूरी तरह ‘रामायण’ पर आधारित है लेकिन ‘आदिपुरुष’ की कुछ झलकियों को देखकर काफी लोग हैरान भी हैं और नाराज भी। फिल्म में बहुत ज्यादा VFX और एनीमेशन के कारण बहुत सारे लोग यह समझ नहीं पा रहे कि इसे एनिमेटेड मूवी के रूप में देखें या फिर वीडियो गेम समझकर। भारतियों के अंदर, खासकर हिन्दू धर्म के अंदर रामायण को लेकर काफी आदर होता है। इसी वजह से लोग रामायण में किसी भी तरह का हस्तक्षेप पसंद नहीं करते।
आदिपुरुष के टीजर में जिस तरह से वानर सेना को भागते हुए दिखाया गया है, उसे देखकर बहुत सारे लोगों को ‘टेंपल रन’ गेम की याद आ गई। यहां तक की एक सोशल मीडिया यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘सात सौ करोड़ टेंपल रन’। किसिस ने इसे POGO चैनल पर रिलीज़ करने को बोला तो किसी ने इसके VFX को लेकर फिल्म निर्देशक से नाउम्मीदी जताई।
12 जनवरी को होगा रिलीज आदिपुरुष
फिल्म ‘आदिपुरुष’ 12 जनवरी, 2023 को रिलीज होने वाली है। जो की हिंदी और तेलुगू में बनायी जा रही है, मगर इसे हिंदी, तेलुगू के अलावा तमिल, मलयालम, कन्नड़़ जैसे अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।