Trending

जानिए कैसे एक किसान का बेटा बना विश्व का पहला सिख फैशन इंफ्लुएंसर

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 13 Sep 2023, 12:00 AM | Updated: 13 Sep 2023, 12:00 AM

Who is Santwinder Singh Waraich – फैशन एक ऐसी चीज़ है जो कभी भी किसी के सिखाने से नहीं आती है. खुद को हम कैसे कैरी करते है, हमारी पर्सनालिटी कैसी बनाते है वही फैशन है. इसका उदाहरण संतविंदर सिंह वड़ैच है, जो कि विश्व के पहले सिख फैशन इंफ्लूएंसर (influencer) के तौर पर जाने जाते है. संतविंदर सिंह वड़ैच चंडीगढ़ के रहने वाले है जो अंतरराष्ट्रीय मॉडल भी है. संतविंदर सिंह पश्चिमी पोशाक और पारंपरिक दोनों तरह से खुद को काफी प्रभावीशाली तरीके से कैरी करते है. उसका दुनिया भर के युवाओं पर बहुत प्रभाव पड़ता है. इन्हें भारत के टॉप फैशन ब्रांड्स के बीच काफी पहचान मिली है. इन्होने कुछ ब्रांडेड अभियानों में स्केचर्स इंडिया, फ्लाइंग मशीन, डैनियल वेलिंगटन, सुपरड्राई, जैक एंड जोन्स और कई अन्य खेल और पोषण ब्रांड के साथ काम किया है.

दोस्तों, आईये आज हम आपको विश्व के पहले सिख फैशन इंफ्लूएंसर संतविंदर सिंह वड़ैच के बारे में कुछ ख़ास बातें बताते है. कैसे संतविंदर सिंह वड़ैच विश्व के पहले सिख फैशन इंफ्लूएंसर (influencer) बने ?

और पढ़ें : गर्मियों के मौसम में महिला चुन सकती है ये 5 कूल एंड कंफर्टेबल आउटफिट्स

विश्व के पहले सिख फैशन इंफ्लूएंसर

संतविंदर सिंह वड़ैच ने कम उम्र में फैशन में एक अच्छा मुकाम हासिल कर लिया था. इनका जन्म 17 नवम्बर 1992 को फतेहगढ़ साहिब में हुआ था. इन्हें पिता गुरनाम सिंह एक किसान है और माता गृहणी है. इनके दो भाई बहन है. इनकी बहन इनसे बड़ी है और भाई इनसे छोटा है. उनके पिता के खेती करने के कारण उनका बचपन गावं में बिता है. जबकि, उनकी माँ उन्हें अच्छी शिक्षा देना चाहती थी, इसीलिए उन्होंने संतविंदर को पड़ने के लिए चंडीगढ़ भेज दिया था. संतविंदर ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गुरु नानक स्कूल से की और बाद में सिविल इंजीनियरिंग के लिए पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय में दाखिला लिया.

लेकिन जैसा हम सोचते है वैसा हमेशा होता कहा है. ऐसा ही संतविंदर के साथ हुआ. 20साल की उम्र में उन्हें अहसास हुआ कि उनकी रूचि फैशन उद्योग में है. उनके फैशन इंफ्लूएंसर (influencer) बनाने के लिए वह अपनी माँ को अपनी प्रेरणा मानता है. जब वह कॉलेज में थे तो उन्होंने अपना ब्लॉग्गिंग करियर शुरू किया था. संतविंदर की फैशन को लेकर अपनी खुद की एक अलग फैशन शैली थी, जिसके चलते उसके साथ पढ़ने वाले बच्चों ने भी उसे फैशन की सलाह ली. 14 अप्रैल 2014 को उन्होंने खुद को इंस्टाग्राम पर फैशन इंफ्लूएंसर के रूप में पेश किया था. जिसके बाद उन्हें काफी अच्छा रिस्पोंस मिला, फिर उन्होंने कभी मुद कर नहीं देखा.

फैशन इंफ्लूएंसर संतविंदर सिंह वड़ैच की लोकप्रियता

फैशन इंफ्लूएंसर संतविंदर ने अपने जीवन में काफी जल्दी लोकप्रियता हासिल कर ली. संतविंदर का दुनिया की सबसे बड़ी विवाह पत्रिका, एशियाना इंटरनेशनल वेडिंग मैगज़ीन में फोटोशूट किया गया है, और उन्हें स्कूपव्हूप, मेन्सएक्सपी और इंडिया टुडे जैसे कई प्रकाशनों में भी फोटोशूट किया गया है. संतविंदर सिंह वड़ैच को भी चंडीगढ़ के टॉप 13 आकर्षक पुरुषों में स्थान दिया गया था.

जहां इंस्टाग्राम पर उनके 1.3M+ फॉलोअर्स हैं, इसके साथ ही उनके यूट्यूब चैनल पर 1.03M+ सब्सक्राइबर्स हैं. फ़ैशन ने इस संतविंदर को यही दिया है. स्टाइल के बारे में बात करते हुए उनका मानना ​​है, “स्टाइल आपके अपने दृष्टिकोण और व्यक्तित्व का प्रतिबिंब है” और आप उनसे पूरी तरह सहमत होंगे.

Santwinder Singh Waraich Social Media

इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/santwinder_singh_waraich/reels/

यूट्यूब चैनल: https://www.youtube.com/channel/UCKvBD4rHWwlFpOhQZVXR95g

और पढ़ें : Curly Hair Care Tips: अपने घुंघराले बालों की ऐसे करें देखभाल, हमेशा दिखेंगे चमचमाते, घने और काले 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds