डॉक्टर से IPS का सफ़र तय करने वाली ज्योति यादव की कहानी

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 29 Aug 2023, 12:00 AM | Updated: 29 Aug 2023, 12:00 AM

Who is IPS Jyoti Yadav – ज्योति यादव 2019 के बैच की आईपीएस अधिकारी है, ज्योति यादव भारतीय पुलिस सेवा ज्वाइन करने से पहले एक डॉक्टर थी. अभी आईपीएस ज्योति मानपा में एसपी हैडक्वार्टर के पद पर सेवा दे रही है. इससे ज्योति यादव लुधियाना में ADCP के पद पर भी काम कर चुकी है. आईपीएस ज्योति यादव एक जबाज पुलिस अधिकारी है, जो अपने कामों को लेकर चर्चा में बनी ही रहती है. आईपीएस बनना उनका बचपन का सपना था जो उन्होंने अपने मेहनत और लगन से पूरा किया.

और पढ़ें : Top 5 Gangster: पंजाब अब ‘लैंड ऑफ 5 रिवर्स’ नहीं ‘लैंड ऑफ गैंगस्टर’ बन गया है

डॉक्टर से आईपीएस बनने का सफ़र

ज्योति यादव आईपीएस अधिकारी से पहले डॉक्टर थी, हम आपको बता दे कि आईपीएस ज्योति का पूरा परिवार गुरुग्राम रहता है उनकी प्रारम्भिक शिक्षा गुरुग्रामं के शेरवूड स्कूल से हुई है, 12वीं के बाद बीडीअस (BDS) की पढाई करके ज्योति यादव डॉक्टर बन गयी थी. वैसे तो डॉक्टर भी देश की सेवा करते ही है उनको भी भगवान का दर्जा दिया जाता है लेकिन ज्योति यादव को देश की सेवा वर्दी पहन कर करनी थी इसलिए डॉक्टर के साथ UPSC  की तैयारी भी शुरू कर दी. साल 2019 में UPSC की परीक्षा पास करके पूरे देश में 437वीं रैकं ली जिसके साथ वह आईपीएस अधिकार बन गयी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुछ समय बाद उनकी मुलाकात पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस से हुई, काम के सिलसिले में उनका मिलना जिलना बढता रहा, थोड़े ही समय बाद उन दोनों ने मीडिया को बतया की उन्होंने सगाई कर ली है उनके मंगेतर हरजोत बैंस श्री आनंदपुर साहिब के गंभीरपुर गाव के है जिनका राजनीति के साथ पेश वकालत भी है.

जिन्होंने 2014 में चंडीगढ़ की पंजाब युनिवर्सटी से एलएलबी की जिसाके बाद उन्होइने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मानवाधिकार कानून से भी सर्टिफिकेट लिया है. जिसके बाद उन्होंने वकालत के साथ आम आदमी पार्टी भी ज्वाइन कर ली. उनकी निजी जिन्दगी के बारे में इतनी ही जानकारी है हमारे पास इसे ज्यादा कुछ मिलते ही हम हमारी जानकारी को अपडेट कर देंगे.

IPS Jyoti Yadav Social Media Accounts

आईपीएस ज्योति (Who is IPS Jyoti Yadav) अधिकारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. इंस्टाग्राम पर उनके 70,000 से भी ज्यादा फोल्लोवेर्स है, और ट्विटर पर भी 10000 से ज्यादा फोल्लोवेर्स है. आईपीएस ज्योति सोशल मेडी पर अपने निजी जानकारियां शेयर करती रहती है. आईपीएस ज्योति के सोशल मीडिया को देखकर ऐसा लगेगा की किसी फ़िल्मी अभिनेत्री को देख रहे है. आईपीएस ज्योति यादव ने अपनी और हरजोत बैंस सगाई की ख़बर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी साथ ही उनकी सगाई की फोट्स भी अपने फोल्लोवेर्स के साथ शेयर की थी. आईपीएस ज्योति यादव के सोशल मीडिया अकाउंट :

इंस्टाग्राम: ips_jyotisinghnuniwaal

ट्विटर : https://twitter.com/DrJY_IPS?s=20

और पढ़ें : चरण वंदना नहीं की इसलिए 13 साल में 21 ट्रांसफर ? आईपीएस प्रभाकर को कितना जानते हैं आप

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds