Top 5 Gangster Punjab Details in Hindi – पंजाब के बिना भारत का इतिहास अधूरा है. पंजाब के शूरवीरों ने मुगलों से लेकर अंग्रेजों तक को धूल चटाई, अपने खून से सींच सींच कर भारत की भूमि को पवित्र किया, अपनी कुर्बानी दी लेकिन आज के समय में यही पंजाब अपने पतन के दौर से गुजर रहा है. एक ओर पंजाब के युवा नशे के आदि हो चुके हैं तो वहीं दूसरी ओर पंजाब की जमीन और लैंड ऑफ रिवर्स नहीं बल्कि लैंड ऑफ गैंग्स बन गई है. वीरों की धरती में अब गैंगस्टर पैदा होने लगे हैं…वीरों की इस पावन भूमि में अब देश विरोधियों को संरक्षण मिलने लगा है. इस लेख में हम आपको पंजाब के 5 गैंगस्टर के बारे में बताऊंगा, जिन्होंने पंजाब को बदनाम कर रखा है.
और पढ़ें: हरियाणा और पंजाब के इन 5 विवादित बाबाओं ने तार-तार कर दी मर्यादा की सारी हदें
TOP 5 Gangster Punjab – सुखा कहलों
हमारी इस लिस्ट में पहले नंबर पर है सुखा कहलों. पंजाब के तरनतारन में 976 में इसका जन्म हुआ. बचपन गरीबी में बीता और शायद यही कारण था कि उसने कम उम्र में ही अपराध को गले लगा लिया. वह अपने चालाक व्यक्तित्व के कारण जल्द ही लोगों की नजरों में आ गया. जल्द ही वह एक गैंगस्टर, शूटर, सीरियल किलर और लुटेरा बन गया. उसने पंजाब और उत्तर प्रदेश में कई हत्याओं को अंजाम दिया. 2000 से 2015 तक इस क्षेत्र में आतंक का दूसरा नाम सुखा कहलों ही हुआ करता था. यह पंजाब का पहला गैंगस्टर था, जिसने गन कल्चर को ग्लैमराइज किया…2015 में पुलिस हिरासत में विक्की गोंडर गैंग के सदस्यों ने उसकी हत्या कर दी. हालांकि, उसका गिरोह अभी भी काम करता है.
हरजिंदर सिंह भुल्लर
अगले नंबर पर है पंजाब का पूर्व राज्य स्तरीय डिस्कस थ्रोअर हरजिंदर सिंह भुल्लर, जिसे अपराध जगत में विक्की गोंडर के नाम से जाना जाता है. गोंडर को अपराध की दुनिया से नवप्रीत सिंह उर्फ लवली बाबा और गैंगस्टर प्रेमा लाहोरिया ने रूबरू कराया था. साल 2010 से 2015 के बीच वह पंजाब के टॉप गैंगस्टर में से एक था. मौजूदा समय में उसके उपर हत्या, लूट और किडनैपिंग के 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. वह राजस्थान, पंजाब और उत्तर प्रदेश में वांटेड करार है, जिसके ऊपर 10 लाख का इनाम है.
लॉरेंस बिश्नोई
अगला गैंग्सटर है लॉरेंस बिश्नोई. पंजाब के एक गांव दुतरावली में इसका जन्म हुआ. यह बिश्नोई जनजाति से आता है. चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से उसने पढ़ाई की. 2009 में लॉरेंस यूनिवर्सिटी के छात्र संघ में शामिल हुआ और तत्कालीन अध्यक्ष गोल्डी बराड़ से मिला. दोनों मिलकर कई गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल हो गए. दोनों के खिलाफ चंडीगढ़ में हत्या की कोशिश, मारपीट और लूट समेत कई मामले दर्ज हैं. इसके गैंग में 700 से अधिक लोग शामिल हैं. कहा जाता है कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के कई शार्प शूटर्स इसके गैंग में शामिल हैं. 1998 में काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान खान को दोषी ठहराया गया था…यह गैंग सलमान की जान के पीछे भी लंबे समय से पड़ा है. हाल ही में मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी भी इसी गैंग ने ली थी.
गोल्डी बरार – TOP 5 Gangster Punjab
अगला नाम है गैंग्सटर गोल्डी बरार का. इसका असली नाम सतिंदर सिंह है..फरीदकोट का मूल निवासी गोल्डी बरार कॉलेज के दिनों में लॉरेंस से मिला था. गोल्डी बरार ने फेसबुक पोस्ट के जरिए मूसेवाला मर्डर केस की जिम्मेदारी ली थी. वह फेसबुक पर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर अपना आपराधिक ग्रुप चलाता है. मौजूदा समय में गोल्डी बरार फरार है. वह कहां है किसी को नहीं पता. पंजाब पुलिस के आपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार, गोल्डी बरार के पिता “शमशेर सिंह” पंजाब राज्य के पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर ऑफिसर (SI) के पद पर तैनात थे. शमशेर सिंह को अपने बेटे गोल्डी के कथित तौर पर मर्डर केस में नाम शामिल होने के कारण पंजाब पुलिस विभाग के SI पद से समय से पूर्व ही सेवानिवृत्त होना पड़ा था.
और पढ़ें: भारत के वो ‘वांटेड’, जिन्हें विदेश में गोली मार दी गई
काला धनोला
अगला नाम है गैंगस्टर काला धनोला का. इसका असली नाम गुरमीत सिंह मान था. यह बरनाला जिले के पुलिस स्टेशन के रिकॉर्ड में सबसे बड़ा हिस्ट्रीशीटर था. धाना जेल में रहते हुए भी वह धनोला में छाया रहा और जेस से ही 2015 में पार्षद चुना गया. उसके ऊपर हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, घुसपैठ समेत कई मामलों में 49 मुकदमें दर्ज थे. कहा जाता है कि उसने गवाहों को ऐसे डराया धमकाया कि कई मामलों में गवाह मुकर गए और उसे 20 मामलों में बरी कर दिया गया.