भारत के वो ‘वांटेड’, जिन्हें विदेश में गोली मार दी गई

Wanted shot dead in Abroad
source-Google

Indian Wanted shot dead in Abroad – भारत को जहाँ कई महान लोगों की वजह से याद किया जाता है तो वहीं देश के  कई ऐसे लोग भी है जो भारत सरकार कि वांटेड की लिस्ट में शामिल है जिन्होंने भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया और इस वजह से भारत सरकार इन लोगों जहाँ दिखे वहां गोली मारने या गिरफ्तार करने का सर्कुलर जारी किया. वहीं इस बीच इस पोस्ट के जरिए हम आपको भारत के उन ‘वांटेड’ लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें विदेशों में गोली मार दी गई.

Also Read- क्राइम फिल्में देखकर कातिल बनने का किया मन, स्टूडेंट ने टीचर की हत्या कर किए टुकड़े. 

हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar)

Wanted shot dead in Abroad
Source- Google

इस लिस्ट में पहला नाम 45 वर्षीय ख़ालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर का है. 45 वर्षीय हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कनाडा के सरे शहर में गुरू नानक सिख गुरुद्वारा साहिब की पार्किंग में हुई. हरदीप सिंह निज्जर की दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी और उनकी मौत हो गयी. भारत की ‘वांटेड’ में शामिल निज्जर सरे के गुरु नानक सिख गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष थे और पंजाब के जालंधर में भार सिंह पुरा गाँव से ताल्लुक रखते था.

रिपोर्ट के अनुसार, निज्जर खालिस्तान टाइगर फ़ोर्स के सदस्य थे और वे खालिस्तान टाइगर फ़ोर्स के संचालन, नेटवर्किंग, प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता प्रदान करने में सक्रिय रूप से शामिल थे और 1997 में निज्जर कनाडा पहुँचे थे, वहन भारतीय जाँच एजेंसी एनआईए के मुताबिक़, 2013-14 में निज्जर कथित तौर पर पाकिस्तान गए थे और यहाँ उनकी मुलाक़ात खालिस्तान टाइगर फ़ोर्स के प्रमुख जगत सिंह तारा से हुई थी. इस वजह से वो भारत सरकार की नज़रों में थे और उनका नाम वांटेड की लिट्स में भी था.

परमजीत सिंह पंजवार (Paramjit Singh Panjwar)

Paramjit Singh Panjwar, Wanted shot dead in Abroad
Source- Google

इस लिस्ट में दूसरा नाम परमजीत सिंह पंजवार उर्फ़ पंजवड़ का था . परमजीत सिंह पंजवार का जन्म पंजाब के तरन तारन में हुआ था. परमजीत सिंह भारत सरकार की ओर से बैन किए ‘आतंकवादी संगठन’ ‘ख़ालिस्तान कमांडो फ़ोर्स’ के प्रमुख नेता थे और भारत के गृह मंत्रालय की तरफ़ से उनको लेकर जानकारी दी गयी कि ‘आतंकवादी हमलों’ में परमजीत सिंह और ख़ालिस्तान कमांडो फ़ोर्स के शामिल थे और साल 2023 में मई महीने में पाकिस्तान के लाहौर में परमजीत सिंह पंजवड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पंजवड़ सुबह के समय टहलने निकलने थे और इस दौरान उन्हें अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी गयी.

Syed Khalid Raza – Wanted shot dead in Abroad

Syed Khalid Raza
Source- Google

इसी के साथ इस लिस्ट में अगला नाम सैयद ख़ालिद रज़ा का है. सैयद ख़ालिद रज़ाचरमपंथी संगठन अल बद्र मुजाहिदीन के प्रमुख और भारत प्रशासित कश्मीर में सक्रिय रहे और उनकी मौत साल 2023 फ़रवरी के महीने में हुई थी. वहीं कराची के वरिष्ठ पत्रकार फ़ैज़ुल्लाह ख़ान ने सैयद ख़ालिद रज़ा को लेकर जानकारी दी कि ”90 के दशक के शुरू में ख़ालिद रज़ा अफ़ग़ानिस्तान में अल बद्र संगठन के ट्रेनिंग कैंपों से प्रशिक्षण लेने के बाद भारत प्रशासित कश्मीर में भारतीय सैनिकों के विरुद्ध लड़ाई में शामिल रहे, लेकिन 1993 में पाकिस्तान वापसी के बाद उनको पेशावर में उस संगठन का पदाधिकारी बनाया गया था.” वहीं 55 वर्षीय पूर्व कश्मीरी जिहादी कमांडर सैयद ख़ालिद रज़ा को घर के दरवाज़े पर जानलेवा हमले में मार दिया गया और उनके क़त्ल की ज़िम्मेदारी सरकार विरोधी और अलगाववादी हथियारबंद संगठन सिंधु देश आर्मी ने ली थी.

बशीर अहमद पीर (Bashir Ahmed Peer)

Bashir Ahmed Peer, Wanted shot dead in Abroad
Source- Google

इसी के साथ इस लिस्ट में कमांडर बशीर अहमद पीर उर्फ़ इम्तियाज़ आलम का नाम भी शमिल है. बशीर अहमद भारत प्रशासित कश्मीर के श्रीनगर ज़िले से ताल्लुक़ रखते थे और 80 के दशक के आख़िर से वे कश्मीरी जिहादी संगठन हिज़्बुल मुजाहिदीन से जुड़े थे. भारत सरकार की तरफ से बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज़ आलम को यूएपीए क़ानून के तहत आतंकवादी बताया गया है. लेकिन साल 2023,  20 फ़रवरी को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से सटे रावलपिंडी शहर में कश्मीरी कमांडर बशीर अहमद पीर उर्फ़ इम्तियाज़ आलम मग़रिब (सूर्यास्त) की नमाज़ के बाद घर जा रहे थे. इस दौरान अज्ञात हथियारबंद मोटरसाइकिल सवारों ने उन्हें गोली मार दी और फ़रार हो गए.

Ripudaman Singh Malik – Wanted shot dead in Abroad

Ripudaman Singh Malik
Source- Google

1985 के एयर इंडिया बम धमाके में अपराधी रहे रिपुदमन सिंह मलिक भी भारत सरकार की मोस्ट वांटेड लिट्स में शामिल है और साल 2022 पिछले साल कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रिपुदमन सिंह मलिक पर आरोप था कि उन्होंने 23 जून, 1985 को ख़ालिस्तानी अलगाववादियों ने मान्ट्रियल से मुंबई आ रहे एयर इंडिया के विमान कनिष्क में एक टाइम बम रखा था. आयरलैंड के तट के पास विमान में विस्फोट हुआ और 329 लोगों की मौत हो गई थी. रिपुदमन सिंह मलिक 1972 में भारत छोड़कर कनाडा पहुँचे थे और यही पर उनकी हत्या कर दी गयी.वहीं साल 1999 में नेपाल से एक भारतीय विमान की हाइजैकिंग में शामिल ज़हूर मिस्त्री इब्राहिम की हत्या भी विदेश में कर दी गयी. ज़हूर मिस्त्री इब्राहिम की हत्या पाकिस्तान में दो हथियारबंद मोटरसाइकिल सवारों ने गोली मार दी थी.

Also Read- ‘भारत में शव से संबंध बनाना अपराध नहीं’, जानें विदेशों में क्या है कानून. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here