South Korean Crime Stories in Hindi – क्राइम-थ्रिलर पर कई फिल्में बनी है जिसमे दिखाया है कि एक आरोपी किस तरह क्राइम करता है साथ ही ये भी दिखाया जाता है कि क्यों वो ऐसा करता है. क्राइम-थ्रिलर पर बनी फिल्में काफी सस्पेंस वाली होती है और इस वजह से इन फिल्मों को लोग खूब पसंद करते हैं वहीँ इन क्राइम फिल्म की वजह से एक लड़की ने मर्डर कर दिया है और अब वो इसी मामले में जेल में है .
Also Read- साक्षी मर्डर केस में अभी तक क्या क्या हुआ? लव ट्रैंगल या लव जिहाद का है एंगल.
जानिए क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, जिस लड़की ने क्राइम फिल्मों को देखकर खून किया है वो लड़की साउथ कोरिया की है और इस समय वो इस जुर्म में जेल में बंद है. इस लकड़ी ने क्राइम फिल्में देखने के बाद सिर्फ शौक में एक महिला (Girl kill out of curiosity) का खून कर दिया. एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, जिस लड़की ने इस घटना को अंजाम दिया है वो लड़की साउथ कोरिया की रहने वाली 23 साल की जूंग यो-जूंग (Jung Yoo-Jung) है. ये लड़की क्राइम फिल्मों की दीवानी थी और उसे फिल्मों की तरह किसी स्थिति में फंसने का शौक चढ़ा रहता था. वहीं ज्यादा क्राइम फिल्में देखने के कारण, उसे भी खूनी बनने का मन कर गया. वो जानना चाहती थी कातिल बनकर और किसी को जान से मारने पर कैसा महसूस होता है. जिसके बाद उसने इस घटना का अंजाम दिया.
फिल्म देखने के बाद शौक में किया खून
साउथ कोरिया की 23 साल की जूंग यो-जूंग ने खून करने की प्लान बनाना शुरू कर दिया. वहीं जाँच के दौरान मिली जानकारी के अनुसार, जूंग यो-जूंग के जून की फोन और लैपटॉप हिस्ट्री से पता चला है कि वो लाश को ठिकाने लगाने के तरीके भी खोज रही थी साथ इस बात की जानकरी भी मिली कि उसने ऑनलाइन अपने शिकार को खोजा और ऑनलाइन ट्यूटर मुहैया कराने वाली एक वेबसाइट पर रेजिस्टर कर लिया और एक महिला ट्यूटर को खोजा. जूंग ने दर्शाया कि वो एक मां है और उसे अपनी 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी के लिए होम ट्यूटर चाहिए. वो छात्रा बनकर टीचर के घर पहुंच गई.
स्टूडेंट बनकर की टीचर की हत्या
South Korean Crime Stories in Hindi – मर्डर प्लान के दौरान छात्रा बनने के लिए जूंग यो-जूंगने स्कूल की सेकेंड हैंड यूनिफॉर्म भी खरीदी और उसका कद छोटा था, ऐसे में स्कूल यूनिफॉर्म पहनने के बाद वो 9वीं कक्षा की ही लग रही थी. वो महिला टीचर के घर पहुंची और बातों-बातों में उसके पेट में चाकू घुसा दिया. जब वो मर गई तो जूंग ने उसके शरीर के टुकड़े किए और सूटकेस में भर लिया. उसने टुकड़ों को बिना स्मेल के रखने का प्लान बनाया था. इसके लिए उसने दुकान से प्लास्टिक की थैलियां और ब्लीच खरीद लिया था. महिला को लापता दिखाने के लिए, उसने उसका आईडी कार्ड, फोन आदि अपने पास ही रख लिया था लेकिन इस घटना को अंजाम देने के बाद उससे एक बड़ी गलती हो गयी.
लड़की से हुई ये बड़ी गलती – Korean Crime Stories in Hindi
वहीं जब जूंग यो-जूंग ने लाश से भरे बैग को नदी के किनारे एक जंगल के इलाके में फेंकने जा रही थी, तब उसने एक कैब बुक कर ली थी. ड्राइवर को लड़की की हरकत अजीब लगी और जब वो गाड़ी से उतर गई, तब उसने तुरंत ही पुलिस को फोन कर दिया. जूंग ने इतना दिमाग लगाया था कि जांच में बैग से लाश नहीं निकली, बल्कि खून से सने कपड़े निकले. उन कपड़ों के जरिए लड़की तक पहुंचा गया, उसके घर की तलाशी ली गई जहां से महिला की लाश के कुछ टुकड़े बरामद हुए. पहले तो जूंग ने कहा कि वो महिला उसके ऊपर हमला कर रही थी, इस वजह से सेल्फ डिफेंस में उसने ये कदम उठाया है लेकिन बाद में उसने कबूल कर लिया कि उसने सिर्फ शौक में खून किया है.