साक्षी मर्डर केस में अभी तक क्या क्या हुआ? लव ट्रैंगल या लव जिहाद का है एंगल

sakshi murder case
Source- Google

भारत की राजधानी दिल्ली में एक मर्डर की घटना हुई है और इस घटना को  एक लड़के ने अंजाम दिया है, यहाँ पर एक लड़के ने एक 16 साल की लड़की की चाकू मारकर हत्या कर दी हैं. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और अब इस मामले में कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

Also Read- मुरैना कांड: दुश्मनी के 10 साल और 9 लोगों की हत्या, एक एक चीज यहां समझिए. 

जानिए क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, जिस लड़के ने इस हत्या को अंजाम दिया है उसका नाम साहिल है और जिस 16 साल की लड़की की हत्या हुई है उसका नाम साक्षी है,  रविवार रात बाहरी उत्तरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में साहिल ने चाकू से 40 से अधिक ताबड़तोड़ वार कर साक्षी की हत्या कर दी थी. आरोपी बीच सड़क पर किशोरी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर रहा था और जब वो इस हत्या को अंजाम दे रहा था तब लोग वहां पर तमाशा देख रहे थे. चाकू मारने के बाद भी साहिल ने एक बड़ा पत्थर उठाकर साक्षी पर कई बार हमला किया और बाद में वह साक्षी को लात मारकर वहां से फरार हो गया.

बुलंदशहर भाग गया साहिल 

इस वारदात को अंजाम देने के बाद साहिल में अपन फोन बंद कर दिया और बुलंदशहर में स्थित अपनी बुआ के घर जाकर छिप गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस सूत्र ने बताया कि लड़की की हत्या करने के बाद आरोपी साहिल रिठाला गया और वहां उसने हथियार फेंका. इसके बाद उसने पेशेवर अपराधी की तरह पुलिस को चकमा देने के लिए दो बुलंदशहर जाने के लिए दो बसें बदलीं. वह सोमवार तड़के चार बजे बुलंदशहर स्थित अपनी बुआ के घर पहुंचा था. हत्या के बाद से ही साहिल का फोन बंद था. लेकिन साहिल की बुआ के एक फोन की वजह से उसकी लोकेशन का पता चल गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.

सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई हैवानियत

वहीं इस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. करीब एक मिनट 26 सेकंड के इस वीडियो में साहिल बीच गली में साक्षी पर हैवानों की तरह हमला करता दिख रहा है. हैरान करने वाली बात यह कि वारदात के समय गली में खासी चहल-पहल थी, लेकिन आरोपी बेखौफ साक्षी पर हमला करता रहा.

पूछताछ में हुआ ये बड़ा खुलासा 

दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नलवा ने इस मामले को लेकर बताया है कि साहिल और साक्षी तीन-चार साल से रिश्ते में थे. साक्षी की ओर से बातचीत बंद करने और पुराने दोस्त से नजदीकी बढ़ाने पर साहिल नाराज चल रहा था. उसने कई बार साक्षी का पीछा किया था. वहीं इस बात की जानकरी साहिल ने पुलिस की पूछताछ के दौरन दी है. वहीं पूछताछ में  मिली  जानकारी को लेकर पुलिस ने बताया कि जिस युवक से साक्षी बातचीत कर रही थी, उससे साक्षी की पहले से दोस्ती थी. साक्षी साहिल से दूर होना चाहती थी. लेकिन साहिल उसे छोड़ना नहीं चाहता था. शनिवार को भी साहिल और साक्षी के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद साहिल ने साक्षी की हत्या का प्लान बनाया था. रात में किशोरी अपनी एक सहेली नीतू के बेटे के जन्मदिन की पार्टी में जा रही थी. इसी दौरान साहिल ने उसका पीछा किया और एक जगह पर रोक लिया. दोनों के बीच किसी बात पर कहासुनी हुई और आरोपी ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

हत्याकांड में हुई नए किरदार की एंट्री 

वहीँ इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है. साहिल ने पूछताछ में बताया कि साक्षी का अजय उर्फ झबरू नाम के दबंग लड़के से अफेयर हो गया था. झबरू ने उससे कहा कि तुम साक्षी से दूर हो जाओ. साहिल ने बताया कि जब उसको लगने लगा था कि झबरू उसे मार देगा, इसलिए क्यों न मैं साक्षी को ही मार दूं. झबरू की वजह से ही साक्षी उससे दूर चली गई थी.

साक्षी का था अफेयर 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले इस मामले में प्रवीण नाम भी आया है. दरअसल, साक्षी एक फ्रेंड आरती ने एक्स बॉयफ्रेंड प्रवीण और साहिल को लेकर कई सारी बाते बताई थी. आरती ने बताया कि  दो दिन पहले सभी फ्रेंड साथ में बाजार गए थे. साक्षी और प्रवीण की दोस्ती के बारे में मैं जानती हूं. साक्षी ने प्रवीण के नाम का टैटू भी बनवा रखा था, लेकिन अचानक दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई.

साक्षी की दोस्त ने किया खुलासा 

आरती ने कहा कि साक्षी और प्रवीण में दोबारा से बातचीत शुरू हो गई थी, इसकी जानकारी उसे नहीं है. वहीं साहिल को लेकर आरती ने कहा कि साहिल के बारे में मुझे जानकारी नहीं थी. बस इतना ही सुना था कि उसके और साक्षी के बीच में कुछ था. लेकिन जब साक्षी ने साहिल से दूरी बनाई तो वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड प्रवीण से ही बात करने लगी थी.

आरोपी से जारी है पूछताछ 

वहीं इस मामले में लेकर साक्षी मर्डर केस में आरोपी साहिल खान को कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है साथ ही पुलिस पूछताछ में पता चला कि साक्षी को मारने का साहिल को कोई पछतावा नहीं है. वहीं आरोपी साहिल खान को दिल्ली के बवाना थाने में रखा गया है. बीती रात पुलिस अधिकारियों ने साहिल से पूछताछ की थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नाबालिग की हत्या के आरोपी साहिल ने तकरीबन 15 दिन पहले हत्या में इस्तेमाल चाकू को खरीदा था और बा पुलिस इस मामले में जाँच में जुटी हुई है.

Also Read- UP के टॉप 10 मॉस्टवांडेट बदमाशों की लिस्ट, जिन पर है लाखों के इनाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here