Top 10 wanted UP – उत्तर प्रदेश के सत्ता पर काबिज CM योगी आदित्यनाथ ने घोषणा करी थी कि उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार माफिया की कमर तोड़ देगी और ये बात सच भी हो रही है क्योंकि इस समय उत्तर प्रदेश अपराधियों के एनकाउंटर के लिए मशहूर हो रखा है जब भी किसी अपराधी को जेल से बाहर निकला जाता है तो उसे इस बात का डर होता है कि कई रास्ते में उसका एनकाउंटर न हो जाए और इस वजह से उत्तर प्रदेश के सभी अपराधियों को अपनी जान का खतरा नजर आ रहा है.
जहाँ हाल ही में उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ को शनिवार 15 अप्रैल की रात को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस कस्टडी के दौरान मार दिया गया तो वहीं इससे पहले अतीक के बेटे और उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद अहमद की एक पुलिस एनकाउंटर कर मार गिराया साथ ही अतीक के शूटर गुलाम मोहम्मद भी मारा दिया गया. वहीं इस बीच इस पोस्ट के जरिये हम आपको यूपी के 10 मोस्टवांटेड बदमाशों (Top 10 wanted UP) के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके ऊपर लाखों का इनाम है.
Also Read- अतीक, अशरफ और असद की मौत के बाद गैंगस्टर के परिवार में और कौन कौन बचा है?.
दीप्ति बहल – Deepti Bahal – Top 10 wanted UP
मोस्ट मांटेड बदमाशों की लिस्ट में सबसे पहला नाम दीप्ति बहल (Who is Deepti Bahal) का है. दीप्ति बहल पर 5 लाख का इनाम है. दीप्ति बहल 42 हजार करोड़ के बाइक बोट घोटाले के मास्टरमाइंड संजय भाटी की पत्नी है और यूपी पुलिस को बीते 4 सालों से उसकी तलाश है. इसी एक साथ दीप्ति के साथ बाइक बोट घोटाले में शामिल विजेंद्र सिंह हुड्डा और भूदेव पर भी 5 लाख का इनाम है.
राशिद नसीम – Rashid Naseem
बदमाशों की लिस्ट में अगला नाम हैं लखनऊ के राशिद नसीम का है. रशीद पर आरोप है कि उन्होंने प्रयागराज समेत कई शहरों में शाइन सिटी के नाम से हाउसिंग सोसायटी से अरबों रुपये लेकर फरार हो गया और अब दुबई में रह रहा है और रशीद के ऊपर 5 लाख का इनाम है.
बदन सिंह बद्दो – Badan Singh Baddo
वहीं इसके बाद बदन सिंह बद्दो का नाम भी बदमाशों की लिस्ट में सबसे आगे है. वो मेरठ का रहने वाला है और यूपी पुलिस ने बदन सिंह बद्दो पर ढाई लाख का इनाम रखा है. पुलिस कस्टडी में पेशी के दौरान बदन सिंह बद्दो ने पुलिस कस्टडी में पेशी के दौरान पुलिस वालों को होटल में खाना खिलाया और पुलिस खातिरदारी में मस्त हो गई और होटल से बदन सिंह बद्दो फरार हो गया.
राघवेंद्र यादव – Raghvendra Yadav
इसी के साथ गोरखपुर के रहने वाले राघवेंद्र यादव पर ढाई लाख का इनाम है. राघवेंद्र ने 6 जनवरी 2016 को गोरखपुर में दिनदहाड़े रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर जय हिंद यादव के भाई बलवंत और बेटे कौशल की हत्या की थी साथ ही जय हिंद यादव को भी मार दिया था.
अतीक उर रहमान उर्फ बाबू – Atiq Ur Rehman
इसके बाद नाम आता है मुख्तार का करीबी रिश्तेदार शार्प शूटर अतीक उर रहमान उर्फ बाबू का है. अतीक उर रहमान का नाम कृष्णानंद राय हत्याकांड के बाद सामने आया था. यूपी पुलिस को इसकी साल 2001 से तलाश है. अतीक उर रहमान पर सीबीआई ने 2 लाख का इनाम घोषित कर रखा है.
शहाबुद्दीन – Shahabuddin
अतीक उर रहमान की तरह गाजीपुर का रहने वाला शहाबुद्दीन भी मुख्तार अंसारी का ही शूटर बताया जाता है और इसके ऊपर 3 दर्जन से अधिक हत्या लूट, रंगदारी वसूली के मुकदमे दर्ज हैं. और उसके ऊपर भी 2 लाख का इनाम घोषित कर रखा है.
विश्वास नेपाली – Vishwas Nepali
वह मुख्तार गैंग का शूटर है और उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम है. कृष्णानंद राय हत्याकांड में विश्वास नेपाली भी शामिल था और अब वो नेपाल में छिपकर ट्रांसपोर्ट का बिजनेस कर रहा है.
रूद्रेश उपाध्याय – Rudresh Upadhyay
भदोही के रहने वाला पिंटू उर्फ रूद्रेश उपाध्याय पर 50,000 का इनाम है. साल 2014 में भदोही के गोपीगंज इलाके में तिहरा हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पिंटू उपाध्याय चर्चा में आया था. सुपारी लेकर हत्या करने वाला पिंटू उपाध्याय 2015 से फरार है.
मनीष सिंह – Manish Singh
वाराणसी का रहने वाला मनीष सिंह पर भी 50, 000 का इनाम है. बृजेश सिंह गैंग का शार्प शूटर मनीष सिंह की यूपी पुलिस को डेढ़ दशक से तलाश है.
सुनील यादव – Sunil Yadav
इस लिस्ट में आखिरी नाम सुनील यादव का है और वाराणसी पुलिस ने उसके ऊपर 50, 000 रुपये का इनाम रखा है. मुन्ना बजरंगी का करीबी रहा सुनील यादव उस समय चर्चा में आया जब साल 2011 में इसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर डिप्टी जेलर अनिल त्यागी की हत्या कर दी.