मुरैना कांड: दुश्मनी के 10 साल और 9 लोगों की हत्या, एक एक चीज यहां समझिए

Muraina Kand Full details
SOURCE-GOOFLE

Muraina Kand Full details – Madhya Pradesh के मुरैना में आपसी रंजिश की एक ऐसी भयावह तस्वीर सामने आई है जिसने आसपास के इलाके तो क्या पूरे देश को हिला कर रख दिया है.  मुरैना में दो परिवारों के बीच चला आ रहा आपसी विवाद खूनी रंजिश में बदल गया जिसने एक ही परिवार के 6 मासूमों की जान ले ली. पुलिस ने बताया कि गांव के 2 परिवारों के बीच पिछले 10 साल से रंजिश चल रही है. इसके चलते ही शुक्रवार को एक परिवार ने दूसरे परिवार पर फायरिंग कर दी. 3 पुरुष और 3 महिलाएं मारी गई हैं, सभी एक ही परिवार के हैं. 3 लोग घायल हैं. इसी गांव के रविंद्र सिंह कांग्रेस विधायक हैं.

मुरैना में हुए हत्याकांड का वीडियो सामने आया है. इसमें हमलावर लोगों को लाठियों से पीट रहे हैं. कुछ लोग बंदूक और लाठियां लेकर सड़क पर खड़े हैं. इसी बीच एक युवक आता है और एक के बाद एक 9 लोगों को गोली मार देता है. गोली लगने के बाद सभी लोग जमीन पर पड़े दिख रहे हैं. घटनास्थल पर बच्चे भी थे, जिन्हें एक महिला ने आवाज लगाकर घरों के अंदर बुला लिया. इस महिला की आवाज भी वीडियो में आ रही है. पुलिस ने मामले में दो आरोपी धीर सिंह तोमर व राजू सिंह तोमर को गिरफ्तार कर लिया है.

2013 में भी हुई थीं दो हत्याएं

मुरैना के लेपा गांव (Muraina Kand Full details) में गजेन्द्र सिंह तोमर और  धीर सिंह तोमर  के जमीन को लेकर साल 2013 में ही विवाद हुआ था. जिसमे गजेन्द्र सिंह तोमर के ऊपर धीर सिंह तोमर के परिवार के 2 लोगों के मारने का आरोप है. जिस मामले में आज भी केस चल रहा है.

ALSO READ: झारखंड में कानून व्यवस्था ‘0’, आंगनबाड़ी सेविका का शव 9 टुकड़े में मिला शव. 

गजेन्द्र सिंह ने इसी मामले के चलते 6 लाख रुपये का  जुर्माना भी दे दिया था लेकिन रंजिश खत्म हो गई या नहीं इसपर किसी ने कोई सवाल नहीं किया था. और मुकदमा भी वापस नहीं लिया था. और इसके बाद इनके डर से गंजेंद्र सिंह का परिवार भी मुरैना में रहने लगा था.

ज्यादा उपजाऊ भी नहीं है विवादित जमीन

दरअसल जिस जिस जमीन को लेकर दोनो परिवारों के बीच विवाद छिड़ा हुआ है वो जमीन भी कुछ ज्यादा उपजाऊ नहीं है. जमीन का ज्यादा हिस्सा पत्थरों से भरा हुआ है जिसमे खेती करना न के बराबर है.  जो बचा हुआ हिस्सा है उसपर सरसों जैसी फसलों की खेती होती है.

और इसी जमीन पर गजेन्द्र सिंह और धीर सिंह अपना अपना अधिकार जमाते हैं. और जानकर ताज्जुब होता है कि ऐसी जमीन के लिए अब तक पिछले 10 सालों में 9 लोग अपनी जान गवां बैठे हैं. जिसमे 3 साल 2013 में और 6 बीते 5 मई को.

गांव पहुंचते ही बरसाए लाठी डंडे

गजेंद्र सिंह तोमर के बेटे राकेश सिंह तोमर ने आखों देखा हाल बताया कि शुक्रवार की सुबह हमारा परिवार मुरैना से गांव पहुंचा. धीर सिंह का परिवार छप्पर पर बैठा हुआ था. हमारी गाड़ी रुकते ही सभी लोग दौड़कर आए और लाठियों और बंदूक से हमला कर दिया. धीर सिंह के परिवार ने किसी को नहीं बक्शा नहीं महिला को और न ही मासूमों को सबको पीटा.

SOURCE-GOOGLE

इस बीच धीर सिंह की फैमिली ने गोलियां चलाना शुरू कर दीं. हमारे तरफ के 6 लोगों को गोली लगी है, इनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं. वीडियो में जो गोलियां चला रहा है, उसका नाम अजीत है. इसके साथ ही मोनू, बलराम, गौरव सिंह ने भी फायरिंग की है.

मौके पर ही मारे गए थे तीन लोग, बाकी ने अस्पताल में तोड़ा दम

जब फायरिंग हो रही थी तीन लोगों को तो इतनी सटीक गोली लगी थी कि उन्होंने वहीँ पर दम तोड़ दिया लेकिन जब फायरिंग रुको और गोलीबाज़ फरार हुए तो वहां गोली लगे 4 लोग जख्मी हालात में पड़े हुए थे, जिन्हें जैसे तैसे हालत में अस्पताल लेकर जाया गया. तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.

ALSO READ: Canada की मोस्ट वांटेड लिस्ट में सिद्धू मूसेवाला मर्डर मास्टरमाइंड ‘गोल्डी बराड़’ का नाम.

इस दौरान 4 महिलाएं भी घायल थीं. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. हमलावर मौके से फरार हो चुके थे. इस नरसंहार की जानकारी मिलने के बाद भारी पुलिस बल गांव में पहुंचा.

Muraina Kand Full details

एएसपी रायसिंह नरवरिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि इस नरसंहार में में 6 लोगों के मरने की पुष्टि हो गई है. कुछ लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. मरने वालों की लाशों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है. केस दर्ज कर लिया गया है. गांव में पुलिसबल की तैनाती की गई है. मामले में जांच जारी है.

सरकार का कानून व्यवस्था पर नियंत्रण नहीं -पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

मुरैना हत्याकाण्ड को लेकर एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने  भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए कमलनाथ ने ट्वीट किया कि, ‘यह घटना प्रदेश की कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है. एक के बाद एक ऐसी वारदात हो रही हैं, लेकिन सरकार स्थिति पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है.

मैं मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं कि इस विषय में कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाए और सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था की जाए कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.’

कब तक आपसी रंजिशों का शिकार होगा ग्रामीण परिवार

इस सामूहिक हत्याकांड (Muraina Kand Full details) का वीडियो एक शख्स ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद पूरे गाँव में तनाव का माहौल है. जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है उससे ये साफ़ स्पष्ट हो रहा है कि ये कोई अचानक हुई घटना नहीं बल्कि सबकुछ एक प्लानिंग के तहत हुआ है.

10 साल से चली आ रही ये रंजिश अब तक 9 लोगों को ऊपर भेज चुकी है और अब ये रुकने का नाम नहीं ले रही. लेकिन गाँव में जमीनों को लेकर बढ़ते विवादों में आजकल आपसी बहस से आगे बढ़कर अब सीधा बंदूक पर आ गयी है जो कबतक चलेगी इसका कुछ पता नहीं है.

ALSO READ: गल्फ के रास्ते युवाओं को आतंकी बनाने के लिए PAK भेजता था अतीक.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here