Trending

West Bengal Election 2021: जेपी नड्डा आज करेंगे परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ, TMC की बढ़ सकती है मुश्किलें

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 06 Feb 2021, 12:00 AM | Updated: 06 Feb 2021, 12:00 AM

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Election 2021) को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचले तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में लग गई है। प्रदेश की सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के नेतृत्व में एक बार फिर से चुनावी दंगल में है। वहीं, देश की सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में टीएमसी को टक्कर देने के लिए अपनी योजनाओं को अंतिम स्वरुप दे रही है। इसी बीच आज शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) पश्चिम बंगाल में जनसमर्थन के मद्देनजर रथ यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इसे लेकर बीजेपी ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है।

नदिया जिले से रथयात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे नड्डा

आज जेपी नड्डा (JP Nadda) पश्चिम बंगाल में किसान परिवार के घर खाना खाएंगे। जिसके बाद एक रोड शो करने वालें हैं। उसके बाद दोपहर 3 बजे चैतन्य महाप्रभु के जन्मस्थान बंगाल के नदिया जिले के नवद्वीप में गौरांग जन्मस्थान आश्रम जाएंगे। खबरों के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष नवद्वीप से ही परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी भी दिखाएंगे।

इसके लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीते दिन शुक्रवार को ही पश्चिम बंगाल पहुंच चुके हैं। कोलकाता हवाई अड्डे पर उनकी आगवानी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने की। अमित शाह द्वारा प्रस्तावित रथयात्रा को ही परिवर्तन यात्रा का नाम दिया गया है।

बीजेपी कर रही 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा

बता दें, बंगाल की सियासत में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का काफी पहले से ही वर्चस्व रहा है। वह पश्चिम बंगाल में पिछले 2 बार से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाते आ रही हैं। इस बार उनकी लड़ाई कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन, बीजेपी, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम, जदयू के साथ-साथ अन्य क्षेत्रीय पार्टियों से है।

बताया जा रहा है कि बीजेपी टीएमसी को इस चुनाव में कड़ी टक्कर दे सकती है। बीजेपी के नेता 293 विधानसभा सीटों वाले बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं। लेकिन अगर पिछले चुनावों के आंकड़ों की बात करें, तो बीजेपी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। (West Bengal Election 2021)

पश्चिम बंगाल चुनाव 2016 में बीजेपी को मात्र 3 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। ऐसे में बंगाल चुनाव 2021 में टीएमसी को टक्कर देना, बीजेपी के लिए काफी मुश्किल हो सकता है।

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds