MTV Channels Discontinued: पिछले साल अक्टूबर मंथ में स्प्लिटविला और रोडीज जिससे सुपरहिट पॉपुलर शो को प्रसारित करने वाले चैनल mtv को लेकर बड़ी खबर सामने आई थी। दरअसल mtv की कंपनी ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वो अपने चैनल्स को बंद करने की तैयारी कर रही है. एमटीवी (MTV) भारत समेत कई देशों में काफी पॉपुलर चैनल्स है. लेकिन इस वक्त मंदी की हालत से गुजर रही है, जिसे लेकर कंपनी ने बीते साल अक्टूबर में ही अनाउंस किया था कि वो अपने कई चैनल को बंद करने वाली है, और 31 दिसंबर 2025 को कई देशों में करीब चैनल को हमेशा के लिए बंद भी कर दिया है।
पॉपुलर शोज स्प्लिटविला और रोडीज
अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि पिछले कईं सालों से यूथ के बीच पॉपुलर शोज स्प्लिटविला और रोडीज भी mtv पर ही टेलिकास्ट होते है, तो क्या अब उसके फैंस को ये शोज़ देखने को नहीं मिलेंगे, और कौन कौन से चैनल होने वाले है बंद, जानेंगे अब कुछ डिटेल्स में। दरअसल mtv चैनल को 1 अगस्त 1981 को यूनाइटेड स्टेट्स में लॉन्च किया गया था, जिसका मकसद था कि को वो स्पेशल म्यूजिक बेस्ड चैनल बनाए।
पिछले 44 सालों में mtv और भी कई चैनल्स ले कर आया जिसमें MTV Music, MTV 80s, MTV 90s, Club MTV और MTV Live समेत 15 चैनल्स शामिल थे। लेकिन अब कंपनी ने यूनाइटेड किंगडम, आयरलैंड, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, पोलैंड, हंगरी, ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील में MTV Music, MTV 80s, MTV 90s, Club MTV और MTV Live को बंद कर दिया है।
म्यूजिक चैनल्स को लास्ट ट्रिब्यूट
31 दिसंबर 2025 को इन 5 चैनल्स के आखिर सॉन्ग्स को प्ले किया गया था जो कि असल में इन चैनल में प्ले होने वाले पहले सॉन्ग्स थे। इन गानों को प्ले करके mtv के म्यूजिक चैनल्स को लास्ट ट्रिब्यूट दिया गया है। हालांकि केवल म्यूजिक चैनल्स को ही बंद करने का फैसला किया है। लेकिन राहत की बात ये है कि इस लिस्ट में इंडिया का नाम शामिल नहीं है, तो हम ये कह सकते है कि इंडिया में फिलहाल mtv का कोई चैनल बंद नहीं होने वाला है।
बताते चले कि एमटीवी पर आने वाले दो पॉपुलर शो स्प्लिटविला साल 2008 से और रोडीज साल 2003 से ही चैनल पर टेलीकास्ट हो रहे है इसलिए इंडिया में चैनल के चलते रहने के बाद ये तो तय है कि ये पॉपुलर शोज़ mtv पर continue रहेंगे। जो इन शोज़ के फैंस के लिए काफी अच्छी खबर है। यूथ के बीच केवल ये शोज ही नहीं बल्कि एमटीवी भी काफी पॉपुलर है और इसलिए इन शोज़ को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते है, ऐसे में अगर इन चैनल को बंद भी कर दिया जाता तो भी शोज के बंद होने के चांसेज कम थे और हो सकता ता कि शोज़ के मेकर्स किसी और चैनल पर इन शोज़ को लेकर आए। वेल क्या आप भी एमटीवी और इन शोज़ के फैंस है… और आपका कौन सा शो फेवरेट है.






























