Trending

Virat Kohli ODI Retirement: विराट और रोहित की वनडे से विदाई की आहट? बीसीसीआई ने तोड़ी चुप्पी, फैंस की धड़कनें तेज

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 11 Aug 2025, 12:00 AM | Updated: 11 Aug 2025, 12:00 AM

Virat Kohli ODI Retirement: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खत्म हुए अभी दस दिन भी नहीं बीते और देश के दो सबसे चहेते क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर चर्चाएं एक बार फिर तेज हो गई हैं। इस बार मुद्दा गंभीर है: क्या दोनों दिग्गज अब वनडे क्रिकेट से भी रिटायर होने वाले हैं? दरअसल, अक्टूबर में होने वाली भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि यह सीरीज शायद विराट और रोहित के वनडे करियर की आखिरी सीरीज हो सकती है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, अगर ये दोनों खिलाड़ी 2027 वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं, तो उन्हें अब घरेलू क्रिकेट खासतौर पर विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेना अनिवार्य हो सकता है।

और पढ़ें: Indian Cricketers T20 Retirement: टी20 की दुनिया में नई पीढ़ी का राज, क्या राहुल-शमी-भुवी को लेना होगा संन्यास?

घरेलू क्रिकेट की शर्त भारी पड़ेगी? (Virat Kohli ODI Retirement)

बीसीसीआई अब चयन के लिए खिलाड़ियों की निरंतर फॉर्म और फिटनेस को देखते हुए घरेलू क्रिकेट को भी एक ज़रूरी कसौटी मान रहा है। जैसे इंग्लैंड टूर से पहले रणजी ट्रॉफी खेलना अनिवार्य किया गया था, वैसे ही वनडे चयन के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना जरूरी किया जा सकता है।

यह शर्त विराट और रोहित जैसे सीनियर खिलाड़ियों पर भारी पड़ सकती है। इस उम्र में जब वे अपने करियर के अंतिम मोड़ पर हैं, घरेलू टूर्नामेंट खेलना उनके लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। यही कारण है कि क्रिकेट गलियारों में ये अटकलें तेज़ हो गई हैं कि दोनों स्टार्स जल्द ही वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं।

टीम में बदलाव की बयार

वहीं, गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया का फोकस युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा है। टी20 टीम पहले ही युवाओं के भरोसे चल रही है और हाल ही में इंग्लैंड में शुभमन गिल की अगुवाई में टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कर भारत ने मजबूत संकेत दिए हैं कि अब वक्त बदलाव का है। अब यही फोकस वनडे टीम पर भी दिख रहा है।

बीसीसीआई ने तोड़ी चुप्पी

इन तमाम अटकलों के बीच बीसीसीआई ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी है। बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने PTI को बताया कि अभी विराट या रोहित के संन्यास को लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने साफ कहा, “ऐसे संवेदनशील मामलों में बोर्ड कभी जल्दबाजी नहीं करता। विराट और रोहित जैसे खिलाड़ियों की भावनाओं और उनके फैसलों का सम्मान किया जाएगा।”

उन्होंने ये भी बताया कि फिलहाल फोकस सितंबर में होने वाले एशिया कप और अगले साल के टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों पर है। बोर्ड ने ये भी स्पष्ट किया कि न तो किसी खिलाड़ी पर ‘फेयरवेल मैच’ का दबाव है, न ही कोई औपचारिक चर्चा हुई है।

क्या खुद लेंगे फैसला?

सूत्रों के मुताबिक, विराट और रोहित पहले ही टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं और फिलहाल केवल वनडे खेल रहे हैं। अगर वो अब संन्यास का मन बनाते हैं तो इसकी जानकारी खुद बोर्ड को देंगे, जैसा कि उन्होंने इंग्लैंड दौरे से पहले किया था।

फैंस के लिए भावनात्मक पल

विराट कोहली और रोहित शर्मा ना सिर्फ भारतीय क्रिकेट के स्तंभ रहे हैं, बल्कि करोड़ों फैंस की भावनाओं का हिस्सा भी हैं। ऐसे में अगर ये दोनों खिलाड़ी वाकई वनडे से भी रुख मोड़ते हैं, तो यह भारतीय क्रिकेट के एक युग के अंत जैसा होगा।

अब निगाहें अक्टूबर में होने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर हैं। क्या ये दो दिग्गज आखिरी बार नीली जर्सी में नजर आएंगे? या एक आखिरी रन, एक आखिरी छक्का अभी बाकी है?

और पढ़ें: Haider Ali Rape Case: हीरो से विलेन बना हैदर अली! इंग्लैंड में रेप केस में फंसा पाक बल्लेबाज़, करियर खतरे में, PCB ने किया सस्पेंड

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds