Trending

TVK Vijay Rally Stampede: विजय की रैली बनी मौत का मेला! 39 की दर्दनाक मौत, स्टालिन तक कांप उठे

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 28 Sep 2025, 12:00 AM | Updated: 28 Sep 2025, 12:00 AM

TVK Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु के करूर जिले में रविवार को एक भयानक हादसे ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया। अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी तमिलनाडु वेत्री कझगम (TVK) की एक रैली के दौरान मची भगदड़ में बच्चों समेत 36 लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है। कई राजनीतिक हस्तियों और नेताओं ने इस घटना पर अपनी गहरी संवेदनाएं जाहिर की हैं।

और पढ़ें: Who is Petal Gahlot: गिटार बजाने वाली ये शांत लड़की जब UN में बोली, तो पाकिस्तान की बोलती हुई बंद, जानिए कौन हैं पेटल गहलोत? 

विजय ने कहा- “मेरा दिल टूट गया है”

इस हादसे की खबर सामने आते ही TVK प्रमुख थलापति विजय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा,

“मेरा दिल टूट गया है। मैं असहनीय, अवर्णनीय पीड़ा और दुख से कराह रहा हूं जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मैं करूर में अपनी जान गंवाने वाले भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही अस्पताल में भर्ती घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुखTVK Vijay Rally Stampede

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस भीषण हादसे पर शोक जताया और लिखा:

“तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

सीएम स्टालिन ने लिया मामले का संज्ञान

मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने तुरंत हादसे की जानकारी ली और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि करूर की खबर बहुत चिंताजनक है और उन्होंने तत्काल:

  • पूर्व मंत्री वी. सेंथिलबालाजी,
  • स्वास्थ्य मंत्री मा. सुब्रमण्यम,
  • और जिला कलेक्टर को आदेश दिया कि सभी पीड़ितों को प्राथमिकता के आधार पर इलाज मुहैया कराया जाए।

सीएम स्टालिन ने आसपास के जिलों से अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ और एंबुलेंस भेजने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने त्रिची जिले के मंत्री अंबिल महेश को युद्धस्तर पर राहत पहुंचाने का आदेश दिया और ADGP से भी तुरंत हालात पर नियंत्रण पाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री आज (रविवार) सुबह खुद करूर पहुंच रहे हैं ताकि स्थिति का जायजा लिया जा सके।

राष्ट्रपति और राज्यपाल ने भी व्यक्त किया शोक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घटना को “दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक” बताया। उन्होंने X पर लिखा:

“करूर में भगदड़ जैसी घटना में लोगों की मौत की खबर से बेहद दुखी हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करती हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।”

तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने भी हादसे को “अत्यंत दुखद” बताया और लिखा:

“बच्चों सहित निर्दोष लोगों की जान जाना बेहद पीड़ादायक है। पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दें।”

अमित शाह और राहुल गांधी की प्रतिक्रिया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि इस त्रासदी में जान गंवाने वालों के परिवारों को भगवान शक्ति दे और घायल जल्दी ठीक हों।

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करें और राहत कार्यों में प्रशासन का सहयोग करें।

D.M.K. ने विजय पर लगाए गंभीर आरोप

हादसे के बाद यह मामला राजनीतिक रंग भी लेने लगा है। DMK के प्रवक्ता सरवनन अन्नादुरई ने रैली के आयोजकों पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा:

“ये घटना एक सोची-समझी रणनीति का परिणाम है। भीषण गर्मी में लोगों को घंटों इंतजार कराया गया। आयोजकों ने भीड़ नियंत्रित करने की कोई उचित व्यवस्था नहीं की थी। इसकी वजह से यह त्रासदी घटी।”

उन्होंने विजय और उनकी पार्टी को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया।

क्या था हादसे का कारण?

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, रैली स्थल पर भीषण गर्मी के बावजूद हजारों लोग जमा हो गए थे। भीड़ नियंत्रण के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। जैसे ही विजय मंच पर पहुंचे, लोग उन्हें देखने के लिए एक साथ आगे बढ़ने लगे। इसी दौरान भगदड़ मच गई। कुछ लोग पिस गए, कई बेहोश हो गए और अस्पताल में भर्ती कराए गए।

प्रशासन और जनता से अपील

अधिकारियों ने आम लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, राहत कार्यों में पुलिस और मेडिकल टीमों का सहयोग करें। अस्पतालों में घायलों के इलाज के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।

और पढ़ें: Fighter Jet MiG-21: फाइटर जेट मिग-21 की रिटायरमेंट के बाद क्या होता है? क्या आप इसे खरीद सकते हैं?

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds