ऐसा कहा जाता है कि ‘गाने’ अक्सर सामाजिक सौहार्द बनाए रखते हैं. लेकिन इन गानों से समाज में गलत असर भी पड़ता है ये बात भी आपको पता ही है. हम अगर 80 के दशक के मेलोडीज कि बात करें तो गानों में मिठास होती थी, सुनने में भी अच्छे लगते थे और समझ में भी आते थे जिनमे से कुछ ऐसे भी गाने अभी हैं जो सदाबहार की तरह 90S के बाद भी बजते आ रहे हैं. लेकिन जब से ये 20वीं शताब्दी लगी है पता नहीं फिल्मों और गानों को क्या हो गया है. न समाज में देखने लायक और न सुनने लायक. ये ऐसे गाने हैं जिन्हें आप अगर पसंद भी करते हैं तो एअरफोन लगाकर ही सुन सकते हैं. स्पीकर पर तो बिलकुल भी नहीं. खैर बॉलीवुड और विदेशी गाने तो फिर भी ठीक हैं लेकिन बिहार के कुछ गिने चुने भोजपुरी सिंगर्स और उनके गाने पूरी तरह से समाज में अश्लीलता फैलाने का कम कर रहे हैं. ऐसा लगता है इन्होने फॉर ग्रांटेड ले रखा है कि कुछ भी लायेंगे और उसे सेक्सुँलायिज़ कर देंगे. मतलब इतने भद्दे होते हैं की आप उसे सुनना भी पसंद नहीं करेंगे. आज हम इस लेख में उन्ही कुछ चुनिन्दा महान भोजपुरी सिंगर्स के बारे में बताएँगे जो ऐसे अश्लील गाने गाकर समाज में अश्लीलता और गंदगी फ़ैलाने का काम कर रहे हैं.
इस लिस्ट में पहला नाम आता है…
1. गुड्डू रंगीला
भोजपुरी गायक-गीतकार गुड्डू रंगीला के प्रशंसकों का कहना है कि अगर आप उनका कोई नया गाना सुनें तो समझ लें कि होली आ गई है. तो गुड्डू रंगीला से नवीनतम क्या है? गाने जो कोरोनावायरस और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर, या एनआरसी से संकेत लेते हैं. लेकिन नहीं, ये भोजपुरी सिंगर जरूरी मुद्दों पर जागरुकता नहीं फैला रही हैं. वह उनका यौन शोषण कर रहा है. ‘ हमरा लहंगा में कोरोना वायरस घुसल बा ‘; ‘ अपना लहंगा में एनआरसी लागु होखे न दे ‘. आपके लिए यही भोजपुरी संगीत की दुनिया है.
यहां तक कि एक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल भी दर्शकों को गुदगुदाने का एक बहाना है. अपने एक नए गाने में, वह अपनी भाभी के साथ यौन संबंध बनाने की बात करता है जो तीन महीने की गर्भवती है. गुड्डू रंगीला की अंधेरी दुनिया में आप जितना गहराई में जाते हैं, उतना ही वह बलात्कार से ग्रस्त मानसिकता को प्रकट करता है. जनवरी 2013 में, दिल्ली बस सामूहिक बलात्कार और हत्या के लगभग एक महीने बाद, गुड्डू रंगीला ‘बलात्कार होता है राजौ’ नामक एक गीत के साथ आया था जिसका अर्थ है किसी का बलात्कार हो रहा है. गाने की शुरुआत में, वह बलात्कारियों के लिए मौत की सजा की मांग करता है और फिर एक भाभी के बलात्कार का रोमांटिसीकरण करता है क्योंकि उसका देवर दिल्ली सामूहिक बलात्कार की खबर से उत्तेजित हो गया था.
ALSO READ: धीरेंद्र शास्त्री की वजह से बदल गई सुहानी शाह की जिंदगी , जानिए कैसे.
2. पवन सिंह
भोजपुरी इंडस्ट्री के सलमान खान कहे जाने वाले अभिनेता और गायक पवन सिंह का आता है. भोजपुरी फिल्मों में दमदार अदाकारी के साथ साथ पवन सिंह ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए हैं. पवन सिंह के गानों पर ताबड़तोड़ व्यूज मिलते हैं. उनका गाना आते ही इंटरनेट पर वायरल हो जाता है, लेकिन कई बार वह अपने गाने को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो चुके हैं. पवन सिंह अपने गाने ‘राते दिया बुता के पिया क्या क्या किया’ के लिए यूजर्स के निशाने पर आ चुके हैं. यूजर्स का कहना था कि पवन ने अश्लील गाना गाया है, इससे समाज पर गलत असर पड़ता है.
ALSO READ: ‘गेहूं चोर पाकिस्तान’: रूस से पाकिस्तान आया 40 हजार टन गेहूं चोरी…
3. खेसारी लाल यादव
इस लिस्ट में अगला नाम भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का आता है. खेसारी एक्टिंग के अलावा गायकी में भी अपना परचम लहरा चुके हैं. अपने गानों को लेकर खेसारी न केवल ट्रोल हुए, बल्कि उन पर केस तक दर्ज हो चुका है. कई गानों को लेकर खेसारी ट्रोल हुए हैं.
सनातन सेवा फाउंडेशन के प्रमुख सुजीत सिंह ने मुंबई में खेसारी लाल के खिलाफ एक केस दर्ज कराया था. खेसारी पर आरोप था कि वह पैसे कमाने के लिए अपने गानों में अश्लीलता परोसते हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में खेसारी लाल यादव के गाने ‘चाची के बाची सपनवां में आती है’ का उदाहरण दिया था. सुजीत सिंह ने खेसारी लाल यादव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी.
ALSO READ: Who is Vinod Adani: गौतम अडानी के बड़े भाई का कितना बड़ा है बिजनेस एम्पायर…
4. राकेश मिश्रा
राकेश मिश्रा भी इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गाने दे चुके हैं. राकेश मिश्रा द्वारा गाए हुए कुछ गाने ऐसे हैं, जिन्हें परिवार के साथ बैठकर सुना नहीं जा सकता. अश्लील गाना गाने को लेकर उन्हें यूजर्स ने ट्रोल भी किया है. उनका एक सुपरहिट गाना ‘राजा तनी जाई न बहरिया’ दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय हुआ था. वहीं, एक समुदाय द्वारा उन्हें ट्रोल भी किया गया था. कहा गया था कि इस गाने के बोल अश्लील हैं.
5. चंदन चंचल
चंदन चंचल के भोजपुरी गाने ‘देवरा ढोढ़ी चटना बा’ का लोगों ने खूब विरोध किया था. इसको लेकर गायक बुरी तरह ट्रोल हुए थे. इसके विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए थे और भोजपुरी से अश्लीलता को खत्म करने के लिए आंदोलन करने तक की धमकी देने लगे थे. लोगों ने कहा था कि ऐसे गाने गा कर गायक भोजपुरी को बदनाम कर रहे हैं. लोग इस कदर आक्रोशित हो गए थे कि चंदन के घर जाकर उनके पिता से पूछा गया कि आपके बेटे ने जो गाना गया है वो ठीक है? कोई देवर अपनी भाभी का ढोढ़ी चाटता है क्या? इसके जवाब ने उनके पिता ने भी इस गाने को अश्लील बताया था. इसके अलावा गायक की भाभी से भी यही सवाल किया गया था. उन्होंने भी इसे अश्लील बताया था.
6. प्रियंका अंतरा सिंह
भोजपुरी की बेहतरीन गायिकाओं में से एक प्रियंका अंतरा का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. उन्होंने कई ऐसे गाने गाए हैं, जिस पर लोगों को आपत्ति हुई है. भोजपुरी इंडस्ट्री में अश्लील गाना गाने वाले लोगों में प्रियंका की भी गिनती होती है. कई बार वह अपने गाने और उनके गाने में बोल को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं.
7. प्रमोद प्रेमी
प्रमोद प्रेमी अपने गानों में डबल मीनिंग शब्दों के साथ न केवल बड़े-बड़े नेता, बल्कि देश के प्रधानमंत्री का भी जिक्र कर चुके हैं. उन्होंने अपने गानों के जरिए पीएम मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, लालू यादव, चिराग पासवान, मायावती समेत कई लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. जिसके बाद बिहार सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए. यदि किसी गाने में अशलील शब्द या किसी नेता का जिक्र किया जाएगा, तो एक्शन लिया जा सकता है.
ALSO READ: बृजेश मिश्रा: 700 भारतीयों को फर्जी तरीके से कनाडा भेजने वाले ‘ठग’ की कहानी…
8. अरविन्द अकेला ‘कल्लू’
‘यादव जी की बेटी…’ बोल वाला गाना गाने के बाद यह गायक लगातार ही विवादों के सिलसिले में फंसा रहा. इस गाने की चौतरफा आलोचना हो रही थी. इस गाने के विरोध में सीआरपीएफ के जवान लक्ष्मण योद्धा ने भी एक गाना गाया था. लक्ष्मण भी भोजपुरी लोकगीतों गाने की वजह से प्रसिद्ध हैं, हालांकि उनके गाने काफी साफ-सुथरे होते हैं.
उन्होंने भोजपुरी गायक अरविंद अकेला उर्फ कल्लू पर समाज में जहर फैलाने का आरोप लगाया था. आपको बता दें कि इस मामले में आरोपित गायक कल्लू पहले ही इंटरनेट पर लाइव वीडियो जारी कर माफी मांग चुके हैं. उन्होंने कहा था कि वे विवादों से दूर रहते हैं और एक मंच पर भावावेश में आकर उनके मुंह से कुछ शब्द निकल गए थे. इस गाने के लिए भोजपुरी के सुपर स्टार गायक खेसारी लाल यादव ने भी आलोचना की थी. हालांकि ये पहला गाना नहीं इसके पहले भी कल्लू महिलाओं पर उलटे सीधे गाने गाते आ रहे हैं.