धीरेंद्र शास्त्री की वजह से बदल गई सुहानी शाह की जिंदगी , जानिए कैसे

By Pradeep Bandooni | Posted on 18th Mar 2023 | देश
suhani shah

सुहानी शाह (Suhani Shah) जिन्हें आम भाषा में जादूगर का टाइटल मिला लेकिन इस समय ये नाम चर्चा में बना हुआ है. 5 साल की उम्र में मैजिशियन बनने की इच्छा रखना और 7 साल की उम्र में पहला शो करने वाली सुहानी शाह को दुनिया और भारत की पहली मैजिशियन के नाम से जानती है लेकिन बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री (Maharaj Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham) की वजह से सुहानी शाह की ज़िन्दगी अब नए मुकाम पर पहुंच गयी है. 

Also Read- बागेश्वर धाम महाराज को 7 साल की सजा! ... इसलिए दावा सच करने से चूके धीरेंद्र शास्त्री?

इस तरह बदली सुहानी शाह की ज़िन्दगी


दरअसल, बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने महाराष्ट्र की अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति ने महाराष्ट्र में लागू The drugs and Magic Remedies कानून के तहत अंधविश्वास फैलाने पर FIR दर्ज कराने की धमकी दी थी और इस वजह से बागेश्‍वर धाम प्रमुख आचार्य धीरेंद्र शास्‍त्री लगातार सुर्खियों में रहे और इस मामले पर खूब बहस हुई और इसी बीच एक नाम और चर्चा में आया वो था सुहानी शाह का. क्योंकि,  सुहानी शाह  दिमाग की बातें पढ़ लेती हैं और उसने भी इस मामले पर राय ली गयी. इस दौरान अपने इस जादू की कला को न्यूज़ चैनल पर बताने और दिखने के बाद सुहानी शाह की ज़िन्दगी बदल गयी.  


धीरेंद्र शास्त्री की वजह से चर्चा में आई सुहानी शाह 

जहाँ सुहानी शाह को इस मामले पर चर्चा के लिए बुलाया गया तो वहीं कई मीडिया चैनल ने उनका इंटरव्यू लिया. इसी दौरान वो हाल ही में इंडिया टुडे कॉन्‍क्‍लेव में पहुंची थीं. जहाँ पर उन्होने ये मैजिक दिखाया और इस दौरान उन्होंने बताया कि धीरेंद्र शास्‍त्री प्रकरण के बाद उनकी जिंदगी ही बदल गई। लोगों के द‍िमाग पढ़ लेने की कल की वजह से उन्हें बुलाया गया और चैनलों पर उन्‍होंने माइंडरीड‍िंग की कला को द‍िखाया। पहली बार उन्‍हें लगा कि उनकी डिमांड बहुत ज्‍यादा बढ़ गई है। हर कोई उनकी राय जानना चाहता था। इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि सोशल मीडिया पर भी उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ। लोग हल्के-फुल्‍के सवालों से लेकर गंभीर सवाल तक उनसे पूछने लगे और आज के समय में सुहानी शाह को हर कोई जानने और पहचानने लगा है. 

Also Read- पढाई-लिखाई छोड़कर ऐसे भारत की पहली महिला मैजिशियन बनी सुहानी शाह.

Pradeep Bandooni
Pradeep Bandooni
प्रदीप एक समर्पित लेखक हैं, जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करते हैं। प्रदीप पॉलिटिक्स, हेल्थ, एंटरटेनमेंट, विदेश, राज्य की खबरों, पर एक समान पकड़ रखते हैं। यह नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करते हैं।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.