भारत की पहली महिला मैजिशियन सुहानी, जो लोगों को तनाव से करती है दूर
रुमाल से कबूतर उड़ना और छोटे से कपड़े को चादर बना देना, ऐसे जादू के खेल को देखकर बच्चों के साथ-साध बड़े लोगों को भी हैरानी होती है कि कोई आम शख्स ऐसा कैसे कर सकता है. कई शख्स इस जादू दिखाने की कला को अपना पेशा बना लेते हैं और इस कला को दिखाने पर उन्हें पैसा भी मिलता है पर कभी कोई लड़की या महिला इस पेशे नहीं जुडती है. ज़्यादातर व्यक्ति ही हैं जो जादू का खेल करते हुए नजर आते हैं. लेकिन इस किरदार से जुडी एक लड़की है सुहानी शाह जिसने इस जादू की कला को अपना पेशा बनाया और आज देश-विदेशों में उनके नाम की चर्चा है .
जानिए कौन है भारत की पहली महिला मैजिशियन सुहानी शाह
सुहानी शाह ये वो नाम है जिसे लोग दुनिया और भारत की पहली मैजिशियन के नाम से जानती है. सुहानी शाह का जन्म 29 जनवरी 1990 को राजस्थान के उदयपुर में हुआ था लेकिन अब उनका पूरा परिवार को अमदाबाद में रहता है. उनके पिता एक एक फिटनेस कंसंट्रेटर और पर्सनल ट्रेनर है और माता एक ग्रहणी है। वहीं उन्होंने अपनी पढाई की शुरुआत गुजरात में की लेकिन इस जादू कला सीखने के कारण वो सर्फ कक्षा-1 तक ही पढ़ी है.
5 साल की उम्र में पैदा हुई जादूगर बनने की इच्छा
सुहानी शाह ने 5 साल की उम्र में मैजिशियन बनने का सोचा. वो जब 5 साल की थी तब एक जादू शो देखने गयी और इस जादू के शो को देखने के बाद उन्होने मैजिशियन बनने की इच्छा जाहिर करी और जादू कला सीखने के लिए अपनी पढ़ाई तक छोड़ दी थी. वहीं महज 2 साल के बाद यानि की 7 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला शो किया.
मुख्यमंत्री के समाने किया अपना पहला शो
6 महीने लगातार अभ्यास के बाद 22 अक्टूबर 1997 को 7 साल की उम्र में सुहानी ने अपना पहला मैजिक शो अहमदाबाद में किया और उस शो के चीफ गेस्ट गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री शंकर सिंह बाघेला थे और इसी शो ने उनकी ज़िन्दगी बदल दी और पढ़ाई छोड़ने का उनका फैसला उन्हें एक नए मुकाम पर ले गया. वो भारत की पहली मैजिशियन बन गयी और अभी तक वो देश-विदेश में कई शो कर चुकी है.
22 साल के अपने कैरियर में सुहानी लगभग 5 हजार से ज्यादा शो कर चुकी है। वहीं स्कूलिंग नहीं होने की वजह से पहले, सुहानी को अंग्रेजी भाषा पढने और लिखने में दिक्कत होती थी लेकिन बाद उन्होंने इस पर भी काम किया और अंग्रेजी भाषा पढना और लिखना भी सीखा. वहीं मैजिशियन के साथ सुहानी एक पेशेवर सम्मोहन चिकित्सक और लेखक भी है सम्मोहन के जरिये वो लोगों के तनाव को दूर कर देती हैं और लेखक के रूप में वो अभी 5 किताब भी लिख चुकी है.
यूट्यूब के जरिये मिली अलग पहचान
सुहानी शाह जब देश-विदेश में शो करने लगी तो सोशल मीडिया पार भी उनकी चर्चा होने लगी और उन्होने सोशल मीडिया से जुड़ने का फैसला किया जिसके बाद 2007 में अपना यूट्यूब चैनल बनाया लेकिन अपना पहला वीडियो 2 साल के बाद यानि 2009 में अपलोड किया था। 2021 में उनके यूट्यूब चैनल के साथ लगभग एक मिलियन से ज्यादा लोग जुड़ चुके है। वहीं उनके इंस्टाग्राम पर भी उनके कई लाख फॉलोअर्स हैं.
सुहानी शाह की कमाई
सुहानी शाह देश-विदेश में मैजिक शो करके पैसा कमाती है. इसी एक साथ वो सोशल मीडिया यानि की यूट्यूब के चैनल से अच्छा पैसा कमाती है साथ ही गोवा में बने सम्मोहन सेंटर से भी उन्हें अच्छी आमदनी होती है . रिपोर्ट एक अनुसार, वो लगभग 6-7 लाख रुपए महीना कमा लेती हैं और उनकी कुल सम्पति 50-60 लाख रुपए है।