Trending

Top 5 property website : इन वेबसाइट से सर्च करें सपनों का घर

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 31 Oct 2023, 12:00 AM | Updated: 31 Oct 2023, 12:00 AM

कहते है एक बुद्धिमान व्यक्ति की पहचान उसके निवेश के तरीके से होती है… और निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका जमीन या कोई प्रॉपर्टी खरीदना होता है. लेकिन वह जमीन या प्रॉपर्टी भी ऐसी ही नहीं खरीदनी चाहिए, उसकी भी पूरी जाँच पड़ताल करनी चाहिए… कहीं बाद में हमे पता चले कि यह तो निवेश की जगह नुकसान हो गया… इसीलिए जब भी कोई प्रॉपर्टी खरीदे तो किसी भरोसेमंद से खरीदे… इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी साईट लेकर आए है जो आपको आपकी बेस्ट प्रॉपर्टी दिलाने में मदद कर सकती है… अगर आप भी खरीदना चाहते है कोई प्रॉपर्टी तो पढ़िए इन प्रॉपर्टी साइट्स के बारे में और खरीदिए अपनी बेस्ट प्रॉपर्टी…

और पढ़ें : Top Best IT company : ये हैं भारत की 50 बेस्ट आईटी कंपनियां

भारत में टॉप 5 प्रॉपर्टी वेबसाइटें

99Acres.com – यह एक भारतीय प्रॉपर्टी वेबसाइट है जो 2005 में संजीव भिकचंदानी द्वारा स्थापित की गयी थी. इसके मुख्यालय नॉएडा, मुंबई , चन्नई और बंगलुरु जैसे बड़े शहरो में स्थापित है. यह वेबसाइट भारत के लगभग सभी शहरो में हर बिल्डरों, व्यापारियों और संपत्ति मालिकों को संपत्ति लिस्टिंग प्रोवाइड करती है. पिछले कुछ सालों में इन्होने मोबाइल के जरिये भी अपनी जमीन खोजने की सुविधा का आरम्भ किया है. अब जरूरतमंद अपने मोबाइल से अपने लिए जमीन खोज सकते है, और जमीन खरीदने की सारी कार्यवाही भी मोबाइल से कर सकते है.

99Acres.com
Source – Google

Commonfloor.com – यह एक ऑनलाइन प्रॉपर्टी वेबसाइट है जिसकी स्थापना 2007 में IIT रूडकी और JSSATE के तीन कंप्यूटर साइंस के विद्याथियों ने की थी. इस साइट को 2015 में गूगल कैपिटल से फंडिंग प्राप्त हुई थी. 2016 में इस साईट ने स्टार्टअप रैंकिंग ने नौवां स्थान प्राप्त किया था. और साथ ही बाकफ़ी नाम की ऐप में भी हिस्सा कर लिया था. इससे पहले इस साईट में ऐसी ऐप के साथ अधिग्रहण किया था, जो कुवारें लोगों को घर खोजने में मदद करता था.

Commonfloor.com
Source – google

MagicBricks – मैजिकब्रिक्स एक ऐसी साईट है जहाँ जमीन खरीदी व बेचीं जाती है. इस वेबसाइट से लोगो को अपना घर खोजने व बेचने में मदद मिलती है मैजिकब्रिक्स का स्वामी टाइम्स ग्रुप है, जिसकी स्थापना 2006 में हुई थी. इसका मुख्यालय नॉएडा में स्थिति है. मैजिकब्रिक्स उपयोगकर्ताओं के लिए सम्पति को पोस्ट करने, संपति की वीडियो, फोटो अपलोड करने की सुविधा भी प्रदान करता है.

MagicBricks
Source – google

HomeBazaar.com – यह एक ऐसी वेबसाईट है जहाँ जमींद को ऑनलाइन बेचा व खरीदा जाता है. इस न्यूज़ पोर्टल से संपत्ति खरीदने, बेचने और किराए पर लेने को आसान बनाने के लिए आधुनिक उपकरण और सुविधाएँ प्रदान करता है. और उपयोगकर्ता को स्मार्ट और प्रभावी निर्णय लेने में मदद करता है. यह प्रोपर्टी वेब साईट इंडिया में काफी बड़ी फॉर्म है. इस वेबसाइट को अग्रणी संपत्ति सलाहकार का पुरस्कार मिला था, क्यों कि इस वेबसाइट को संपत्ति  खोजने में नया मोड़ दिया था.

HomeBazaar.com
Source – Google

NoBroker.in – यह एक ऐसी वेबसाईट है जहाँ जमींद को ऑनलाइन बेचा व खरीदा जाता है. इस न्यूज़ पोर्टल से संपत्ति खरीदने, बेचने और किराए पर लेने को आसान बनाने के लिए आधुनिक उपकरण और सुविधाएँ प्रदान करता है. यह वेब पोर्टल बिना ब्रोकर जमीन खरीदने व बेचने में मदद करता है. इस वेब पोर्टल को उपयोग करने वाले 30 लाख से भी अधिक लोग है.

NoBroker.in
Source – google

 

और पढ़ें : Top 5 Economies: पूरी दुनिया को अपने हिसाब से चलाते हैं ये टॉप अर्थव्यवस्था वाले देश

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds