Trending

ये हैं भारत के Top 10 यूट्यूबर, जो अपने चैनल के जरिए करते हैं करोड़ों की कमाई

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 16 Nov 2023, 12:00 AM | Updated: 16 Nov 2023, 12:00 AM

YouTube एक ऐसा प्लेटफार्म जहाँ पर आप फ्री विडियो देख सकते हैं और इसके लिए यूट्यूब पैसा भी नहीं लेता है लेकिन जो लोग विडियो बनाते हैं और  यूट्यूब पर अपलोड करते हैं उन्हें YouTube पैसा देता है, यूट्यूब पर आपको हर तरह का कंटेंट मिल जायेगा. जहाँ देश-विदेश में कई लोग हैं यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर पैसा कमाते हैं तो वहीँ भारत में कई लोग है जो विडियो बनाकर यूट्यूब से जरिए करोड़ो की कमाई करते हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको भारत के 10 यूट्यूबर के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका विडियो कोनेत्न्त लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है और ये लोग यूट्यूब के जरिएय करोड़ो रूपये कमाते हैं साथ ही इनकी पहचान किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है.

Also Read- ये हैं भारत के टॉप 10 न्यूज़ चैनल. 

अजय नागर (कैरीमिनाटी)

CarryMinati
Source-Google

भारत के 15 यूट्यूबर की लिस्ट में सबसे पहला नाम YouTuber अजय नागर का है. इनके यूट्यूब चैनल का नाम कैरीमिनाटी है और उनके इस चैनल पर 39.8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. इसी के साथ उनका दूसरा चैनल CarryisLive और  तीसरा यूट्यूब चैनल: कैरीमिनाटी प्रोडक्शंस ऑफिसियल है. YouTuber अजय नागर अपने YouTube चैनल “कैरी मिनाती” के लिए लोकप्रिय हैं, औ वो फ़रीदाबाद, हरियाणा के रहने वाले हैं.

पहले YouTuber अजय नागर यूट्यूब चैनल “STeaLThFeArzZ” था, जो दिसंबर 2010 में बनाया गया था. उस चैनल में गेमप्ले वीडियो, फुटबॉल ट्रिक्स, टेक ट्यूटोरियल आदि से संबंधित वीडियो शामिल थे. लेकिन बाद में ये उनका ये चैनल बंद हो गया. फिर उन्होंने एक और चैनल शुरू किया जिसे शुरुआत में उन्होंने “कैरीडिओल” नाम दिया लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर “कैरीमिनाटी” कर दिया गया और आज के अजय नागर भारत में टॉप YouTuber में से एक हैं. वहीँ अपने चैनल के जरिए कैरीमिनाटी हर महीने करीब 25 से 30 लाख रुपये आसानी से कमा लेते हैं.

अजय (टोटल गेमिंग लाइव)

इस लिस्ट में अगला नाम यूट्यूब चैनल टोटल गेमिंग का है जिसे नाम बदल के टोटल गेमिंग लाइव कर दिया था इस चैनल को YouTuber अजय चलते हैं और इस चैनल को उन्होंने अक्टूबर 2018 में शुरू किया गया था, जहाँ वो इस चैनल में pubg से जुडी जानकारी बताते थे तो वहीं अब वो फ्री फायर के अलावा अन्य गेम भी स्ट्रीम करते हैं. इस चैनल पर 35.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. इसी के साथ उनका दूसरा चैनल अजय श्लोक है जिसपर 6.6 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. वहीं उनकी कमाई बात करे तो वो अपन इस यूट्यूब चैनल जरिए 25 से 28 लाख रुपये कमाते हैं.

आशीष चंचलानी (आशीष चंचलानी वाइंस)

Ashish Chanchlani
Source-Google

तीसरा YouTuber का नाम आशीष चंचलानी है जो आशीष चंचलानी वाइंस के नाम से चैनल चलाते हैं और उनके 29.8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. वहीं उनके चैनल पर सबसे ज्यादा देखें जाने वाले विडियो परीक्षा का मौसम, ट्यूशन, क्लासेस और बच्चे”, पब जी एक गेम कथा है आशीष चंचलानी का जन्म 7 नवंबर 1993 को उल्हासनगर, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था. आशीष ने अपना यूट्यूब चैनल साल 2009 में शुरू किया था, जहां लोगों उन्हें ढेर सारा प्यार दिया. और इस पयर से वो भारत के सबसे लोकप्रिय YouTubers में से एक बन गये. वहीं आशीष चंचलानी अपनी चैनल से 20 से 25 लाख महीना कमा लेते हैं.

उज्जवल चौरसिया (टेक्नो गेमर्ज़)

ये हैं भारत के Top 10 यूट्यूबर, जो अपने चैनल के जरिए करते हैं करोड़ों की कमाई — Nedrick News

अगला नाम उज्जवल चौरसिया का है जो टेक्नो गेमर्ज़ नाम का चैनल चलते है और उनके इस चैनल पर 34.7 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. इसी के साथ उनका दूसरा यूट्यूब चैनल का नाम उज्जवल हैं जिसके 9.61 मिलियन सब्सक्राइबर हैं

उज्जवल चौरसिया को गेमिंग की दुनिया का भगवान कहा जाता आहें और गेमिंग को लेकर विडियो बनाते हैं. वहीं उन्होंने GTA गेमप्ले वेब सीरीज़ के लिए जबरदस्त फॉलोअर्स हासिल किए हैं. इसी के साथ माइनक्राफ्ट, हिटमैन 2, और रेजिडेंट ईविल 3, गेम से जुडी विडियो भी बनाते हैं. इसी के साथ उन्होंने यूट्यूब चैनल के माध्यम से मोबाइल गेमिंग को लेकर कई सारी विडियो बनाई है जो गेम खेलने वाले दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जाती है और इन विडियो के जरिए वो 20 लाख तक कमा लेते हैं.

वसीम अहमद, नाज़िम अहमद और ज़ैन सैफी (राउंड2हेल)

Wasim Ahmed, Nazim Ahmed and Zain Saifi (Round2Hell)
Source-Google

अगला यूट्यूबर का नाम 1 नहीं 3 हैं  वसीम अहमद, नाज़िम अहमद और ज़ैन सैफी जो राउंड2हेल नाम का चैनल चलते हैं और इस चैनल के 30.8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. वसीम अहमद, नाज़िम अहमद और ज़ैन सैफी ने इस चैनल को 2015 में शुरू किया था. ये 3 दोस्त, ज़ैन, ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से कॉलेज ड्रॉप-आउट थे, जबकि वसीम और नाज़िम क्रमशः आलम कॉलेज और मॉडर्न पब्लिक स्कूल से 12 वीं कक्षा के पासआउट थे.

इस यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी वीडियो बनायो और लोगों को ये विडियो खूब पसंद आई और आज के समय में वो इस यूट्यूब चैनल के चैनल के जरिए 20 लाख तक की कमाई कर लेते हैं.

दिलराज सिंह रावत (मिस्टर इंडियन हैकर)

Dilraj Singh Rawat (Mr. Indian Hacker) 1
Source-Google

अगले यूट्यूबर का नाम दिलराज सिंह रावत जो मिस्टर इंडियन हैकर नाम का चैनल चलाते हैं. वहीं इस चैनल के 32 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. वहीं दिलराज सिंह रावत का दूसरा यूट्यूब चैनल दिलराज सिंह है जिसके 2.8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. दिलराज सिंह रावत ने अपना ये चैनल 2012 में शुरू किया था और  इस चैनल पर उन्होंने 600+ से अधिक वीडियो अपलोड किए हैं. वहीं अपन इस चैनल के जरिए दिलराज सिंह रावत 15 लाख तक महीना कमा लेते हैं

भुवन बम (बीबी की वाइन्स)

Bhuvan Bam
Source-Google

अगला भारतीय यूट्यूबर का नाम भुवन बम हैं जो बीबी की वाइन्स के नाम से चैनल चलाते हैं और उनेक इस चैनल पर 26.3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. भुवन बम अपने इस बीबी की वाइन्स चैनल पर कॉमेडी विडियो बनाते हैं जो लोगों द्वार खूब पसंद की जाती है. इसी के साथ भुवन बमसंगीतकार, गायक और गीतकार भी है और फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी उनके बड़े पैमाने पर फॉलोअर्स हैं. वहीँ वेबटवेसिया अवार्ड्स 2016 में उनके इस यूट्यूब चैनल को सबसे लोकप्रिय चैनल का पुरस्कार जीता और फोर्ब्स इंडिया की 30 अंडर 30 सूची में शामिल किया गया. वहीँ भुवन बम अपनी विडियो के जरिए 95 लाख रुपये तक कमाते हैं.

अमित भड़ाना

ये हैं भारत के Top 10 यूट्यूबर, जो अपने चैनल के जरिए करते हैं करोड़ों की कमाई — Nedrick News

अगला भारतीय यूट्यूबर अमित भड़ाना है जिनका यूट्यूब चैनल का नाम अमित भड़ाना ही है. वहीं इस चैनल 24.3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. यूट्यूब स्टार अमित भारत के फ़रीदाबाद के मूल निवासी हैं. अमित रिश्तों, दिन-प्रतिदिन के जीवन से जुड़े और अपने दोस्तों और परिवार के साथ कॉमेडी विडियो बनाते हैं और इन विडियो से मौजूदा समय में वह हर महीने 1.5-2 करोड़ रुपये तक कमाते हैं

संदीप माहेश्वरी

ये हैं भारत के Top 10 यूट्यूबर, जो अपने चैनल के जरिए करते हैं करोड़ों की कमाई — Nedrick News

अगला नाम, संदीप माहेश्वरी का नाम जिनका मुख्य यूट्यूब चैनल का नाम संदीप माहेश्वरी है और उनके इस चैनल पर 27.9 मिलियन सब्सक्राइबर हैं  वहीं उनका दूसरा यूट्यूब चैनल का नाम संदीप माहेश्वरी अध्यात्म है जिसके 1.62 मिलियन सब्सक्राइबर है. संदीप माहेश्वरी मोटिवेट विडियो बनाते हैं और उन्हें सुनना और देखन लोगों को खूब पसंद आता है और अपनी विडियो से संदीप माहेश्वरी यूट्यूब ऐड  ₹1.5 करोड़ कमाते हैं.

गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरूजी)

ये हैं भारत के Top 10 यूट्यूबर, जो अपने चैनल के जरिए करते हैं करोड़ों की कमाई — Nedrick News

 

अगला चैनल का नाम टेक्निकल गुरूजी है जो गौरव चौधरी चलाते हैं. वहीं इस  चैनल पर 23 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. इसी के साथ दूसरे यूट्यूब चैनल का नाम गौरव चौधरी है जिसके 5.11 मिलियन सब्सक्राइबर है. टेक्निकल गुरुजी उर्फ गौरव चौधरी हिंदी भाषा में, स्मार्टफोन, गैजेट्स के अनबॉक्सिंग आदि के बारे में वीडियो अपलोड करते हैं. हाल ही में मार्च 2021 में, उन्होंने अपना तीसरा चैनल ‘टीजी शॉर्ट्स’ शुरू किया, जिसके 600k+ सब्सक्राइबर हैं. और वो 1 करोड़ से ज्यादा तक की कमाई कर लेते हैं.

Also Read- अन्य दिल्ली की वो बस्ती जिसने दिए 10 नेशनल अवार्डी.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds