आपकी बालकनी की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे ये 10 पौधे

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 21 Jun 2023, 12:00 AM | Updated: 21 Jun 2023, 12:00 AM

बालकनी के लिए प्लांट्स – फूल सभी लोगों को पसंद आते हैं क्योंकि फूलों को देखकर एक खुशनुमा एहसास होता है और इस वजह से कई लोग हैं जो फूलों के पौधे लगाना बहुत पसंद हैं. कई लोग हैं को घरों की बालकनी में फूलों के पौधे लगाते हैं. बालकनी में फूलों के पौधे लगाने से घर के बाहर का लुक काफी सुन्दर दिखाई देता है साथ ही सुबह और शाम के समय जब अपनी बालकनी में आते हैं तो एक खुशनुमा एहसास होता है. वहीँ इस पोस्ट के जरिए हम आपको उन 20 फूलों के पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप बालकनी में लगा सकते हैं.

Also Read-बेडरूम में लगाएं ये Indoor Plants, जो आपके कमरे में डाल देंगे जान. 

बोगेनविलिया – Best Plants for Balcony in Hindi

Bougainvillea, बालकनी के लिए प्लांट्स
source- Google

बालकनी में लगाये जाने वाले फूलों की लिस्ट में पहला फूल का नाम बोगेनविलिया है. बोगेनविलिया फूल गुलाबी रंग होता हैं और एक जाल की तरह बालकनी में फैलता जाता है और बाहर की तरफ से देखने में ये फूल बहुत ही खूबसुरत लगता है.

गुलाब

rose
Source- Google

वहीं इस लिस्ट में गुलाब के फूल भी शामिल हैं. गुलाब सभी लोगों के पसंदीदा फूल है और इस वजह से मार्किट में इन फूलों की खूब डिमांड भी है. वहीं इन फूल को लोग बालकनी में भी लगाते हैं और ये फूल बालकनी को अलग ही लुक देते हैं.

गेंदा – बालकनी के लिए प्लांट्स

genda flower , बालकनी के लिए प्लांट्स
Source- Google

गेंदा के फूल भी लोग बालकनी में लगाना पसंद करते हैं. ये फूल दिखने में काफी सुन्दर होते हैं और इस वजह से इन्हें बालकनी में लगाना खूब पसंद किया जाता है.

पेरिविंकल

Periwinkle
Source- Google

पेरिविंकल भी बालकनी में लगाये जा सकते हैं इन फूलों में पाँच रंगीन पंखुड़ियाँ में आते हैं जो इन खुबसूरत बनाते हैं. वहीं इन फूलों को हैंगिंग बास्केट वाले गमले या छोटे गमलों में लगा सकते हैं.

मॉर्निंग ग्लोरी

morning glory, बालकनी के लिए प्लांट्स
Source- Google

जिस तरह का नाम इस फूल है वैसे ही ये फूल है. नाम के अनुसार, ये फूल  नीले, सफेद और बैंगनी जैसे शानदार रंगों में आते हैं बालकनी को अलग ही रिप देते हैं

हिबिस्कस

Hibiscus
Source- google

हिबिस्कस भी बालकनी में लगने वाले बेहतरीन फूल के पौधे में से एक है. वे तुरही के आकार के फूल होते हैं और इन फूल के पंखुड़ियों के अंदर से एक कली निलती है जो इस फूल को आकर्षित बनती है.

लैवेंडर – Best Plants for Balcony

आपकी बालकनी की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे ये 10 पौधे — Nedrick News

लैवेंडर के पौधें भी बालकनियों में बहुत अच्छे लगते है. ये फूल और ज्यादा सुन्दर तब लगते हैं जब आप इन्हें छोटे गमलों में उगाते हैं. ये फूल इन बारहमासी फूल हैं औटी ओं फूलों की खुशबु काफी तेजी होती है.

पैंसी

Pansy
Source- Google

पैंज़ी फूल भी बालकनियों एम् लगाये जाने वाले फूलों में से एक है. ये फूल गहरे बैंगनी से पीले और नारंगी रंगों में चमकीले खिलते हुए हंसमुख जैसे नजर आते हैं जिसकी वजह से लोग इन्हें अपनी बालकनियों में लगाना खूब पसंद करते हैं.

अरबी चमेली – बालकनी के लिए प्लांट्स

jasmine plant, बालकनी के लिए प्लांट्स
Source- Google

अरबी चमेली के फूल भी बेहद ही खूबसूरत हैं और इन फूलों को बालकनी में लगाने पर एक मीठी खुशबु आती है.

आइवी जेरेनियम

Ivy Geranium, बालकनी के लिए प्लांट्स
Source- Google

आइवी जेरेनियम बालकनी के लिए सबसे अच्छे फूलों के पौधों में से एक हैं, आइवी जेरेनियम के पौधों में सुंदर डबल पंखुड़ी वाले फूल आते हैं जो दिखने में काफी आकर्षित होते हैं.

मिलियन बेल्स – Best Plants for Balcony

बालकनी के लिए प्लांट्स
Source- Google

‘मिलियन बेल्स’ फूल के पौधें भी काफी और ये खूबसूरत फूल सभी गर्मियों में सर्दियों तक खिलते हैं। आप उन्हें अपनी बालकनी पर आकर्षक रंगों के लिए हैंगिंग बास्केट में लगा सकते हैं.

ऑनलाइन प्लांट्स कैसे खरीदें?

Also Read- सजावटी पौधों के हैं शौक़ीन, तो ऑनलाइन बुक करे अपने मनपसन्द पौधे.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds