Trending

Surya-Rahu Yuti 2026 Rashifal: ये 3 राशियां रहें सावधान, ग्रहण योग ला सकता है परेशानी और खर्चों का झटका!

Nandani | Nedrick News

Published: 29 Jan 2026, 04:46 PM | Updated: 29 Jan 2026, 04:46 PM

Surya-Rahu Yuti 2026 Rashifal: फरवरी 2026 का महीना ज्योतिषीय नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है। वजह है ग्रहों के राजा सूर्य और छाया ग्रह राहु का एक ही राशि में मिलना। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, सूर्य जब कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, तब वहां राहु पहले से मौजूद होंगे। ऐसे में सूर्य-राहु की युति बनेगी, जिसे ज्योतिष में ग्रहण योग कहा जाता है। खास बात यह है कि कुंभ राशि में यह संयोग पूरे 18 साल बाद बन रहा है, इसलिए इसका असर भी गहरा और व्यापक माना जा रहा है।

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, सूर्य-राहु की युति कई बार मानसिक तनाव, सेहत से जुड़ी परेशानियां, आर्थिक नुकसान और रिश्तों में खटास की वजह बन सकती है। इस दौरान कुछ राशियों को सामान्य से ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। खासकर स्वास्थ्य, पैसा और निजी रिश्तों से जुड़े फैसलों में जल्दबाजी से बचना जरूरी होगा। आइए जानते हैं वे 3 राशियां, जिनके लिए यह समय थोड़ा चुनौती भरा रह सकता है।

और पढ़ें: Vrindavan Seven Thakur Ji: वृंदावन की यात्रा क्यों होती है अधूरी इन सात ठाकुर जी के दर्शन बिना? जानिए इस दिव्य परंपरा का पूरा महत्व

कर्क राशि (Cancer)

कर्क राशि वालों के लिए सूर्य-राहु की यह युति चिंता बढ़ा सकती है। यह संयोग आपकी कुंडली के अष्टम भाव में बन रहा है, जिसे अचानक होने वाली घटनाओं, स्वास्थ्य और मानसिक दबाव से जोड़ा जाता है। इस दौरान मन में बेचैनी रह सकती है और छोटी-छोटी बातों पर तनाव महसूस हो सकता है। सेहत को लेकर लापरवाही नुकसानदायक हो सकती है, इसलिए नियमित हेल्थ चेकअप कराते रहना बेहतर रहेगा। कुछ लोगों को पुराने रोग दोबारा परेशान कर सकते हैं। पैसों के मामले में भी उतार-चढ़ाव संभव है, इसलिए जोखिम भरे निवेश से दूरी बनाए रखें।

कन्या राशि (Virgo)

कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय अलर्ट रहने का है। सूर्य और राहु का मिलन आपकी राशि से छठे भाव में होगा, जो शत्रु, विवाद और कानूनी मामलों से जुड़ा माना जाता है। इस दौरान विरोधी सक्रिय हो सकते हैं और ऑफिस या बिजनेस में राजनीति का सामना करना पड़ सकता है। कोर्ट-कचहरी या किसी पुराने विवाद में फंसने की आशंका भी बन रही है। निवेश या बड़े आर्थिक फैसले सोच-समझकर लें, क्योंकि जल्दबाजी में किया गया फैसला नुकसान दिला सकता है। काम के दबाव के कारण थकान और नींद की कमी भी महसूस हो सकती है।

मीन राशि (Pisces)

मीन राशि वालों के लिए सूर्य-राहु की युति खर्चों में बढ़ोतरी का संकेत दे रही है। यह योग आपकी कुंडली के बारहवें भाव में बन रहा है, जो नुकसान, खर्च और विदेश से जुड़े मामलों का कारक माना जाता है। इस दौरान फिजूलखर्च बढ़ सकता है और सेविंग्स पर असर पड़ सकता है। बेवजह के आरोप या गलतफहमियां आपकी इमेज को नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए बोलचाल और व्यवहार में संयम जरूरी होगा। प्रेम संबंधों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। साथ ही, मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती भी चल रही है, इसलिए सेहत को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही न करें।

क्या करें, क्या न करें | Surya-Rahu Yuti 2026 Rashifal

इस ग्रहण योग के दौरान सभी राशियों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें, बड़े फैसलों को टालें और अपनी दिनचर्या में अनुशासन बनाए रखें। ध्यान, योग और सकारात्मक सोच इस समय काफी मददगार साबित हो सकती है। सही सावधानी और समझदारी से इस चुनौतीपूर्ण दौर को आसानी से संभाला जा सकता है।

और पढ़ें: Best House Buying Muhurat 2026: नए साल में घर खरीदना है? राशि अनुसार जानें सबसे शुभ समय और तारीखें

Nandani

nandani@nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds