कछुआ चाचा, काला नाग से लेकर बैरागी बाबा तक, ऐसे छोटे से बड़े परदे के स्टार बने विनीत कुमार

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 24 Jul 2023, 12:00 AM | Updated: 28 Dec 2025, 04:02 AM

Actor Vineet Kumar Career Details in Hindi – एक एक्टर पानी की तरह होता है जो किसी भी किरदार में ढाल जाए और इस मिशाल को सही तरीके से पेश करने का काम एक्टर विनीत कुमार ने किया है. जहाँ एक एक्टर का काम होता है कि जो भी किरदार उसे मिला हो उसे वो इस तरह निभाए कि उसकी चर्चा हर दम हो ऐसे ही कई किरदार निभाने वाले हैं एक्टर विनीत कुमार  जिन्होंने छोटे परदे के एक शो में कछुआ चाचा से बड़े परदे के काला नाग, बैरागी बाबा का सफर तय किया. वहीं आज इस पोस्ट के जरिए हम आपको एक्टर विनीत कुमार के बारे में बारे में बताने जा रहे हैं.

Also Read- डायरेक्टर्स के प्यार में तबाह हो चुकी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस. 

कछुआ चाचा के किरदार से मिली पॉपुलैरिटी

साउथ समेत कई फिल्मों और टीवी शो में काम चुके एक्टर विनीत कुमार (Actor Vineet Kumar) ‘लापतागंज’ एक कॉमेडी शो के जरिए चर्चा में आए थे और इसी शो में उन्हें ‘कछुआ चाचा’ के किरदार से पॉपुलैरिटी मिली और उनके करियर ने नई उड़ान भारी लेकिन सबसे पहले  विनीत कुमार ने तेलुगु इंडस्ट्री में काम किया. यहाँ पर उन्होंने फिल्म ‘विक्रमार्कुडु’ से डेब्यू किया जिसमें वो मुख्य विलेन के रूप में नजर आए. ये फिल्म हिट हुई और इस फिल्म की वजह से उनका खूब नाम हुआ जिसके बाद उन्होने साल 1994 में फिल्म ‘द्रोहकाल’ से बॉलीवुड का सफर शुरू किया लेकिन बॉलीवुड में उन्हें पहचान नहीं मिल पाई.

vinet kumar
Source- Nedrick News

इस वेब सीरीज में किया काला नाग का रोल – Actor Vineet Kumar Career

बॉलीवुड में सफल नहीं होने के बाद उन्होंने ‘दाउद’, ‘कच्चे धागे’, ‘शूल’, ‘मकड़ी’, ‘मसान’, जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए लेकिन असली लोकप्रियता उन्हें टीवी शो ‘लापतागंज’ से मिली इस शो में उन्होंने कछुआ चाचा का किरदार निभाया और इसी शो ने उनकी ज़िन्दगी बदल दी और पॉपुलर हो गए. ‘लापतागंज’ के बाद उन्होंने वेब सीरीज ‘महारानी’ में काम किया.

जहाँ ये वेब सीरीज हिट साबित हुई तो वहीं इस वेब सेरीज (Vineet Kumar Web Series) के जरिए उन्हें काला नाग के किरदार से पहचाना गया. वहीं विनीत कुमार ने क्रिटिकली एक्लेम्ड सीरीज ‘महारानी’ के दोनों सीजन में काम किया है. इस वेब सीरीज में वो गौरी शंकर पांडे उर्फ ‘काला नाग’ का किरदार में नजर आए. तो वहीं महारानी’ वेब सीरीज में बेहतरीन काम करने के बाद विनीत कुमार ने बेब सीरीज ‘गरमी’ में किया है और वेब सीरीज में भी वो हिट हो गए.

कछुआ चाचा, काला नाग से लेकर बैरागी बाबा तक, ऐसे छोटे से बड़े परदे के स्टार बने विनीत कुमार — Nedrick News

आपको बता दें, इसके पहले अजय देवगन और तब्बू स्टारर ‘भोला’ में भी नजर आ चुके हैं. विनीत कुमार हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, नागपुरी, उड़िया फिल्मों के अलावा इंग्लिश फिल्मों में भी कर चुके हैं.

Also Read- इस मशहूर अभिनेत्री को भीड़ ने इस कदर पीटा कि उनका ब्रेनहेमरेज हो गया?. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds