Roopa Ganguly Controversies in Hindi – कहते हैं ज़िन्दगी एक मौका सभी को देती है लेकिन ये उस शख्स पर निर्भर करता है कि वो इस मौके का कैसे सही इस्तेमाल करता है. ऐसा ही मौका एक्ट्रेस रूपा गांगुली को भी मिला था और वो मौका था महाभारत’ (Mahabharat) में ‘द्रौपदी’ (Draupadi) का किरदार करने का. जिसे निभा कर रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) घर-घर में फेमस हुईं और द्रौपदी’ के इस किरदार की वजह से वो शोहरत के शिखर पर पहुंच गयी लेकिन रूपा गांगुली का शोहरत कुछ दिनों तक ही रही और एक ऐसा वक़्त भी आया जब उनकी निजी जिंदगी में उथल-पुथल मच गयी.
नाम, पैसा और शोहरत कमाने के बावजूद रूपा गांगुली एक-एक पैसों के लिए तरस गयी साथ ही उन्होंने तीन बार आत्महत्या की कोशिश भी तो वहीं अभिनेत्री के साथ एक बार ऐसा हादसा भी हुआ. जिसके कारण उनका ब्रेनहेमरेज हो गया. वहीं आज इस पोस्ट के जरिए हम आपको रूपा गांगुली से जुड़े इन सभी किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Also Read- TV actress Education: काफी पढ़ी-लिखी हैं छोटे परदे की ये एक्ट्रेस.
पर्सनल लाइफ नहीं रही ठीक
25 नवम्बर 1966 को जन्मी रूपा गांगुली (Roopa Ganguly Date of Birth) ने जहाँ महाभारत’में ‘द्रौपदी’ का किरदार निभा कर दर्शकों के बीच एक खास पहचान बनाई तो वहीं रूपा गांगुली ने अपने करियर में प्यार के देवता, बहार आने तक, निश्चय, सौगंध, एक दिन अचानक, साहेब और बर्फी जैसी कई फिल्मों में काम किया और अपने किरदार की वजह से शोहरत भी हासिल की. वहीं जब वो शोहरत के शिखर पर थी और उनकी प्रोफेशनल अच्छी चल रही थी लेकिन पर्सनल लाइफ कुछ अच्छी नहीं थी. इस वजह से उन्हें पैसो कि तंगी होने लगी साथ ही उन्होंने तीन बार आत्महत्या करने की कोशिश की.
पति की वजह से आ गयी आर्थिक तंगी
रूपा गांगुली ने 1992 में मैकेनिकल इंजीनियर ध्रुब मुखर्जी (Roopa Ganguly Husband Name) से शादी की थी और एक बेटे को जन्म दिया, लेकिन ध्रुव मुखर्जी को रूपा गांगुली को लेकर इन्सेक्योरिटी फील हुई क्योंकि रूपा गांगुली उस समय देश की जानी मानी एक्ट्रेस बन चुकी थी और उनके इस हाई स्टैण्डर्ड और स्टेटस की वजह से उनके पति और उनकी खूब लड़ाई होती और इसके बाद इन दोनों के बीच दूरियां आ गयी. वहीं इस दौरान रूपा ने अपनी लड़ाई कम हो जाए और उनकी शादीशुदा ज़िन्दगी पर कोई आंच न आए इसके लिए काम छोड़ दिया और इस वजह से उनकी ज़िन्दगी में वो समय आया जब आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा.
तीन बार की आत्महत्या की कोशिश – Roopa Ganguly Controversies
रूपा ने जब काम छोड़ा तब उसके बाद उन्हें पति की तरह से खास सपोर्ट नहीं मिला और इस वजह से वो आर्थिक तंगी का शिकार हो गयी और इस दौरान लड़ाई-झगडे बढ़ते गए. वो इतना परेशान हो गयी कि उन्होंने तीन बार आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाई. रूपा ने पहली बार आत्महत्या की कोशिश तब की जब उनके बेटे आकाश (Roopa Ganguly Son Name) का जन्म हुआ और इसके बाद उन्होंने 2 और बार आत्महत्या की कोशिश आखिर रोज़-रोज़ की लड़ाइयों से तंग आकर रूपा ने साल 2006 में अपने पति को तलाक दे दिया.
रिपोर्ट के अनुसार, रूपा गांगुली ने तीन बार आत्महत्या की कोशिश का खुलासा एक टीवी प्रोग्राम ‘सच का सामना’ में की. रूपा ने बताया था कि जब वह ‘महाभारत’ कर रही थीं, तब उनके विवाहेतर संबंध बने. इसके साथ ही रूपा ने यह भी बताया कि वे तीन बार आत्महत्या की कोशिश कर चुकी हैं.
13 साल छोटे सिंगर को किया डेट
वहीं पति से अलग होने के बाद एक्ट्रेस को प्यार की जरूरत पड़ी और वो अपने से 13 साल छोटे सिंगर दिव्येंदु (Roopa Ganguly and Dibyendu) के साथ रिलेशनशिप में आ गयी लेकिन पैसो की कमी ने उन्हें फिर इंडस्ट्री में आने पर मजबूर कर दिया और वो रिलेशनशिप को खत्म (Roopa Ganguly Controversies) करके इंडस्ट्री में आ गयी. लेकिन इस बीच उनके साथ एक हादसा भी हुआ जिसके कारण उनका ब्रेन हेमरेज भी हो गया.
इस हादसे के कारण दो बार हुआ हादसा ब्रेन हेमरेज
मुझे कुछ दीनो से याद आरहा है, 22मई 2016 diamond harbour का घटना 17/18 लोग, पुलिस को साथ लेकर, मुझे गाड़ी से उतारकर रास्ते पे पटक पटक कर मारे थे, गाड़ी तोर फ़ोर किये, दो Brain Haemorrhage झेलने पड़े। बस,मै मर नही गयी, rally driver हू, निकल कर आगयी
Feeling sad abt #WB & #Palghar— Roopa Ganguly (@RoopaSpeaks) April 20, 2020
ये घटना 22 मई 2016 की है जब पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में उनके साथ एक घटना हुई. इसका जिक्र खुद रूपा (Roopa Ganguly Brain Hemorrhage) ने किया और रूपा ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि कुछ हमलावरों की भीड़ ने उन्हें कार से बार खींच लिया जिसमें पुलिसवाले भी शामिल थे. इसके बाद बेरहमी से पीटा गया. इस मारपीट में उन्हें दो ब्रेन हेमरेज हो गए थे. वो किसी तरह अपनी जिंदगी बचाने के लिए भागीं और बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था. वहीं इस समय रूपा गांगुली बीजेपी की नेता है और एक समय पर राज्यसभा सांसद भी रह चुकी है और का बार कई सारे मुद्दों पर अपनी राय भी देती हैं.
Also Read- Deepika Chikalia: रामानंद सागर की रामायण में सीता बनी दीपिका ने रामायण के बाद क्या किया?.