Deepika Chikalia: रामानंद सागर की रामायण में सीता बनी दीपिका ने रामायण के बाद क्या किया?

Deepika Chikhalia, दीपिका चिखलिया करियर
Source- Google

दीपिका चिखलिया करियर – रामानंद सागर द्वारा बनायीं गयी रामायण’ जिसमें राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोव राम के नाम से ही जाने जाते हैं तो वहीं इस सीरियल में सीता बनी दीपिका चिखलिया को उन्हें सीता के नाम से जानते हैं क्योंकि सीता का किरदार रामायण’ बेहद ही अहम कड़ी है और इस वजह से सीता बनी दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) का किरदार खूब चर्चा में रहा लेकिन दीपिका चिखलिया, रामायण में ‘सीता’ ही नहीं, बल्कि कई फिल्मों और सीरियल का हिस्सा रह चुकी हैं.

Also Read- पर्दे पर भगवान राम की भूमिका निभा चुके हैं ये 7 एक्टर. 

1983 में दीपिका चिखलिया ने रखा था इंडस्ट्री में कदम 

deepika chikhalia
Source- Google

दूरदर्शन के सबसे लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘रामायण’ (Ramayan) में सीता  बनी दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) का जन्म 29 अप्रैल 1965 को मुंबई में हुआ और 1983 में दीपिका चिखलिया ने फ़िल्मी इंडस्ट्री में एंट्री करी  और ‘सुन मेरी लैला’ में काम किया. इसी के साथ दीपिका ने ‘भगवान दादा’, ‘चीख’, ‘खुदाई’, ‘रात के अंधेरे में’ जैसी फिल्मों में काम किया. यही नहीं दीपिका ने बंगाली फिल्म ‘आशा ओ भालोबाशा’ में भी काम किया और तमिल फिल्म ‘नांगल (1992)’ के जरिए में भी काम किया इसके बाद उन्होंने दूरदर्शन के सबसे लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘रामायण’ (Ramayan) में सीता माता के रोल के लिए ऑडिशन दिया.

Deepika chikhalia, दीपिका चिखलिया करियर
Source- Google

रामानंद सागर की रामायण में मिला सीता का रोल 

दीपिका चिखलिया करियर – सीता के रोल के लिए डिमांड ऐसी थी कि सीता को लोग देखते ही पहचान लें उन्हें इंट्रोडूयस करने की जरूरत न पड़े और फिर दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia career) सीता के रोल के लिए दिए गए ऑडिशन में पास हुई और उन्हें माता सीता का रोल मिल गया और छोटे परदे पर उन्होंने कई सालों तक चलने वाली रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभाया जहाँ से उन्हें लोकप्रियता हासिल हुई और उसके बाद वो सीता के नाम से ही जानी जाने लगी. इस सीरियल के खत्म होने के कई सालों के बाद भी लोग उन्हें सीता माता ही मानते थे और उनकी पूजा भी करते थे.

ramayan sita
Source- Google
सीता बनने के बाद दीपिका ने इन सीरियल में किया काम 

वहीं, सीता बनने के बाद दीपिका चिखलिया ने रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के सीरियल ‘विक्रम और बेताल’ में भी अभिनय किया और साथ हीलव-कुश, दादा-दादी की कहानी, द स्वोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान जैसे सीरियल में भी नजर आई. हाल ही में दीपिका चिखलिया को आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर स्टारर ‘बाला’ में देखा गया था. इस मूवी में उन्होंने यामी गौतम की मां कि किरदार निभाया था. वहीं, अब आने वाले समय में दीपिका को सरोजनी नायडू की बायोपिक में नजर आयेंगी.

राजनीति में भी हुई दीपिका की एंट्री 
Deepika chikhalia MP, दीपिका चिखलिया करियर
Source- Google

फिल्मों और सीरियल्स काम करने के अलावा दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia career) राजनीति में भी एंट्री की और बीजेपी में शामिल हुई और 1991 में बीजेपी की टिकट से वड़ोदरा से सांसद का चुनाव लड़ा और जीत हासिल कर सांसद बनी. वहीं 1991 ही वो साल है जब दीपिका ने हेमंत टोपीवाला के साथ शादी कर ली और अब इन दोनों की दो बेटियों है लेकिन लोग अभी भी उन्हें लव कुश की माँ सीता ही मानते हैं अभी भी वो कही जाती हैं तो लोग उन्हें माँ सीता कहकार ही बुलाते हैं और साथ ही सीता समझ कर उनकी पूजा भी करते हैं.

Also Read- 32 साल के बाद आज ऐसे नजर आते है रामायण के लवकुश ! जानिए अब क्या करते हैं काम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here