Trending

Shefali Jariwala Death: बच्चा गोद लेने की तैयारी में थीं शेफ़ाली जरीवाला, फिर अचानक हुई मौत

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 28 Jun 2025, 12:00 AM | Updated: 28 Jun 2025, 12:00 AM

Shefali Jariwala Death: हाल ही में बॉलीवुड (Bollywood) जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां बीती रात बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood actress) और मॉडल शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) , जो अपने “कांटा लगा” संगीत वीडियो और “बिग बॉस 13” (Bigg boss 13) में उनकी भागीदारी के लिए जानी जाती हैं, का कल रात यानी शुक्रवार 27 जून 2025 को 42 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके अचानक निधन की खबर ने उनके प्रशंसकों और मनोरंजन उद्योग को झकझोर कर रख दिया है। तो चलिए आपको इस लेख में आपको शेफाली जरीवाला से जुड़ी हर एक अपडेट के बारे में बताते है।

पुलिस और फोरेंसिक जांच

शुरुआती रिपोर्ट में कार्डियक अरेस्ट (Cardiac arrest) की बात कही गई थी, लेकिन मुंबई पुलिस ने कहा है कि मौत का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post-mortem report) के बाद इसकी पुष्टि की जाएगी। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की एक टीम और एक फोरेंसिक टीम (Forensic Team) शनिवार, 28 जून 2025 की सुबह जांच के लिए अंधेरी, मुंबई में उनके आवास पर पहुंची। जहाँ शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के पति, अभिनेता पराग त्यागी (Actor Parag Tyagi) का बयान पुलिस ने दर्ज किए हैं। दूसरी और पुलिस ने कहा है कि उन्हें “इस स्तर पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है” लेकिन जांच जारी है। वही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस अब तक 4 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।

अस्पताल में भर्ती और पोस्टमॉर्टम

बताया जा रहा है कि पराग त्यागी (Parag Tyagi) शेफाली को बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल (Bellevue Multispeciality Hospital) ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसके बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल ले जाया गया। उनकी मौत के कारण या परिस्थितियों के बारे में अभी तक उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस के अलवा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रात आठ बजे के बाद पोस्टमार्टम शुरू होगा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी का रिश्ता

शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी का रिश्ता काफी मजबूत और प्यार भरा था। 27 जून 2025 को शेफाली का निधन हो गया था, जिसके बाद पराग सदमे में देखे गए थे। शेफाली जरीवाला की यह दूसरी शादी थी। उनकी पहली शादी म्यूजिक डायरेक्टर हरमीत सिंह (मीत ब्रदर्स) से हुई थी, जो 2009 में खत्म हो गई थी। शेफाली ने अपनी पहली शादी को ‘टॉर्चर’ बताया था।

लेकिन जब शेफाली और पराग एक कॉमन फ्रेंड की डिनर पार्टी में मिले तभी पराग को पहली नजर में ही शेफाली से प्यार हो गया था, लेकिन शेफाली अपनी पहली शादी के अनुभव के कारण शुरू में झिझक रही थीं। हालांकि, पराग का केयरिंग नेचर और उनका सपोर्ट शेफाली का दिल जीतने में कामयाब रहा। दोनों ने करीब चार साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर अगस्त 2014 में शादी कर ली। शेफाली और पराग ने डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए सीजन 5’ और ‘नच बलिए सीजन 7’ में भी साथ में हिस्सा लिया था पराग ने शेफाली को मिर्गी और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से उबरने में भी मदद की।

बच्चा गोद लेने की थी योजना

आपको बता दें, शेफाली मां बनना चाहती थीं और उन्होंने बच्चा गोद लेने की इच्छा भी जताई थी, क्योंकि उन्हें लगता था कि दुनिया में कई बच्चों को घर और प्यार की जरूरत होती है। पराग त्यागी ने एक बार कहा था कि शेफाली ऐसी महिला हैं, जिसे कोई भी पुरुष अपनी पत्नी के रूप में चाहेगा, जो उनके रिश्ते की गहराई को दर्शाता है।

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds